Movie prime

सरसों में तेजी का क्या बन रहा समीकरण | कैसी रहेगी सरसों की चाल

sarso me teji kab aayegi

1. प्लांटों पर क्या रहे भाव
2. विदेशी बाजारों की अपडेट
3. रोके या बेचे
4. राज्यवार सरसों कुल आवक 

सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट:

किसान साथियो कल की रिपोर्ट में हमने बताया था कि था कि रूस और युक्रेन का मुद्दा अगर और उठता है तो इससे सरसों के भाव को मजबूती मिल सकती है। गुरुवार के बाजार में ठीक ऐसा ही देखने को मिला है। रूस ने आरोप लगाया है कि युक्रेन के द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल करके राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करने की कोशिश की गई है। ईन खबरों के चलते अंतर्राष्ट्रीय माहौल खराब हुआ है जिसके बाद काला सागर के समझौते के सफल होने की कम ही उम्मीद बची है। अगर कल सागर का समझौता है असफल रहता है तो ऐसी कंडीशन में वहां की बंदरगाहों पर खाद्य तेलों और अनाज की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। ऐसे में सरसों के भाव में मजबूती बनी रह सकती है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के भाव को लेकर चल रही सभी खबरों का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
गुरुवार को बढ़ी हुई कीमतों में तेल मिलों और व्यापरियों की खरीद का रूझान मिला जुला रहा। सुबह के मार्केट के मुकाबले शाम को सरसों के भाव में मामूली सुधार देखने को मिला है। जयपुर में 42% कंडीशन की सरसों के भाव 5,300 रुपये प्रति क्विटल पर स्थिर हो गए जबकि भरतपुर में शाम के बाजार में सुधार के बाद भाव 59 रुपये तक उछल गए। भरतपुर में अंतिम भाव 5050 रुपये प्रति क्विंटल के रिपोर्ट किए गए हैं।  दिल्ली लारेंस रोड पर भी सरसों के भाव ₹50 तक उछल गए अंतिम भाव ₹5100 प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किए गए हैं । रेवाड़ी में कंडीशन सरसों का रेट 5100 तक रहा। शाम के सत्र में ब्रांडेड तेल मिलों ने भी सरसों की खरीद कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की । इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घटकर 7.50 लाख बोरियों रह गई । लॉरेंस रोड मंडी गेहूं भाव 2285,नरेला मंडी गेहूं रेट 2170 । जाने बाकी मंडियों में क्या मिल रहे हैं गेहूं के रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 04 May 2023

ब्रांडेड कंपनियों ने बढ़ाए सरसों के भाव
ब्रांडेड तेल मिलों ने शाम के सत्र में सरसों के भाव में ₹50 तक की बढ़ोतरी की सलोनी प्लांट में सरसों के भाव ₹50 बढ़ाकर ₹5800 प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद की । गोयल कोटा प्लांट पर सरसों ₹50 तेज होकर 5200 के स्तर पर पहुंच गई । अदानी विल्मर बूंदी प्लांट पर सरसों के भाव में ₹25 की तेजी दर्ज हुई और भाव ₹5275 प्रति क्विंटल के हो गए । आगरा में शारदा और बीपी प्लांट पर सरसों के भाव क्रमश 5500 और 5450 प्रति क्विंटल के रहे।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव के ताजा भाव को देखें तो राजस्थान की नोहर मंडी में 4850, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 4570, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 4800, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 4710, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 4690, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 4760, जैतसर मंडी में सरसों का भाव 4596, रावला मंडी में सरसों का भाव 4715 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 4711 आदमपुर मंडी में 43 लैब सरसों का रेट 5000 बरवाला मंडी में सरसों का भाव 4840 और भट्टू मंडी में सरसों का रेट ₹4761 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है। सरकार का गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल | क्या गेहूं में बनेगी तेजी

विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजार में खाद्य तेलों मिलाजुला रुख रहा। शिकागो में मई वायदा अनुबंध में सोया तेल के दाम 0.01 फीसदी तेज हुए, लेकिन जुलाई और अगस्त महीने के वायदा अनुबंध में इसके दाम क्रमश 0.09 फीसदी और 0.22 फीसदी तक कमजोर हुए। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD में पाम तेल वायदा सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहा । रूस यूक्रेन में तनातनी का सरसों के भाव पर क्या होगा असर | आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों तेल और खल में मामूली तेजी
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 3-3 तेज कमजोर भाव क्रमश 1000 रुपये और 990 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल के दाम दस रुपये तेज होकर 2455 रुपये प्रति क्विटल हो गए।

राज्यवार सरसों इंडिया कुल आवक 
राजस्थान आवक  3,75,000
मध्य प्रदेश आवक  90,000
उत्तर प्रदेश आवक  70,000
हरियाणा+पंजाब आवक  80,000
गुजरात आवक  40,000
अन्य आवक  95,000
कुल आवक 7,50,000 बोरी

नीचे दाम पर किसान नहीं बेच रहे हैं सरसों
व्यापारियों के अनुसार सरसों में नीचे दाम पर किसानों और स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर है, लेकिन तेल मिलें भी जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही है। फंडामेंटल्स को देखें तो विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में अभी बड़ी तेजी आसार नहीं है। जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार में सरसों तेल में मांग सामान्य की तुलना में कमजोर है अत- जब तक सरसों तेल में मांग नहीं बढ़ेगी, सरसों की कीमतों में तेजी टिक नहीं पायेगी। विदेशी बाजारों की अस्थिरता, हाजिर मंडियों में कमजोर डिमांड को देखें तो यह कहा जा सकता है कि कोई भी तेजी अस्थाई रहेगी । व्यापारी अभी भी सरसों के भाव के बॉटम का इंतजार करते दिख रहे हैं।  ऐसे में हर छोटे-मोटे उछाल पर थोड़ा-थोड़ा माल निकालते रहें। सरसों में बड़ी तेजी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें। Basmati Rice rate today | Basmati Dhan rate | 04 May 2023 | आज का 1121,1718, 1509, Rh10, ताज, सुगंधा का ताजा भाव

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।