Movie prime

पाम हुआ 4250 के पार | अखिर कब रुकेगी सरसों में गिरावट | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

mustard report

किसान साथियो विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में तेजी बनी हुई है । कई दिनों बाद मलेशिया में पाम तेल के रेट ने 4200 रिंगिट प्रति टन का स्तर पार किया है। लेकिन इस तेजी का भारतीय बाजारों पर कोई फर्क़ नहीं पड़ा। चालू हफ्ते में सरसों के भाव 200 रुपये तक गिर चुके हैं। सरसों के भाव में कल गुरुवार को भी 50-60 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोरी आ गई। साथियो हम बहुत दिनों से यह कह रहे हैं कि किसी भी फ़सल में तेजी या मंदी लंबे समय तक नहीं चलती। लेकिन सरसों के भाव पिछले कई महीने से लगातार नीचे जा रहे हैं। विदेशी बाजारों में तेजी अगर बनी रहती है तो क्या आगे चलकर सरसों के भाव सुधर सकते हैं आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे।  WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

सुबह तेजी शाम को मन्दी
गुरुवार के बाजार की बात करें तो सुबह के सत्र में जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर दाम 5,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे लेकिन शाम होते होते भाव गिरकर 5800 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। भरतपुर में भी सरसों में गिरावट देखने को मिली और भाव 5531 के स्तर से गिरकर 5490 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। साथियो अब सरसों के भाव बिल्कुल MSP पर आकर खड़े हो गए हैं। अन्य मुख्य मंडियों में दिल्ली में कंडीशन सरसों का रेट 5700, कर्णपुर में नयी सरसों 5107, गोलूवाला नयी सरसों 5100 और कैथल मंडी में पुरानी सरसों के भाव 5500 के रहे हैं। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 23 February 2023

प्लांटों के भाव की बात करें तो सुबह हल्के सुधार के बाद शाम को सरसों के भाव में मामूली कमजोरी देखने को मिली। सलोनी प्लांट पर पुरानी सरसों का रेट 6325 जबकि नई सरसों का रेट 6225 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा और इसमें ₹25 की कमजोरी दर्ज हुई आगरा बीपी प्लांट पर पुरानी सरसों का भाव 6150 नई सरसों का भाव 6050 का रहा जबकि शारदा प्लांट पर सरसों 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5300 खाजूवाला मंडी में सरसों का भाव 5200 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5280 संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5175, जैतसर मंडी में नयी सरसों का रेट 4930, पीलीबंगा मंडी में नयी सरसों का प्राइस 4911, रायसिंहनगर अनाज मंडी में सरसों का भाव 5200 और अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5250 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5300, आदमपुर मंडी में 39.50 लैब सरसों का भाव 5294 टॉप भाव 5386, सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5650, और नॉन कंडीशन का रेट 5100, बरवाला मंडी में सरसों का टॉप भाव 5531 और भट्टू मंडी में सरसों का टॉप रेट ₹5426 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 23 Feb 2023

सरसों की आवक और बढ़ी
गुरुवार को  सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 9.05 लाख बोरियों की हुई । बुधवार को सरसों की आवक 8 लाख 5 हज़ार बोरी के आसपास हुई थी। सरसों की बढ़ती आवक का असर सरसों के भाव पर साफ़ दिख रहा है। नीचे दाम पर मांग निकलने से सरसों के भाव थोड़ा सा सुधरते हैं लेकिन दिन में बढ़ती आवक भाव को फिर से दबा देती है। सरसों उत्पादक राज्यों में मौसम साफ है इसलिए आगामी दिनों में सरसों की दैनिक आवक और भी बढ़ेगी। वैसे भी चालू रबी में सरसों के उत्पादन अनुमान में तो बढ़ोतरी की उम्मीद है ही, साथ ही बकाया स्टॉक भी ज्यादा बचा हुआ है। इसलिए बाजारों के दबे रहने की आशंका है। बढ़ती आवक का सरसों के रेट पर बन रहा दबाव | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

विदेशी बाजारों में तेजी
व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में खाद्य तेलों  में कुल मिलाकर तेजी का ही रुख देखने को मिला । बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर मई डिलीवरी के पाम ऑयल वायदा अनुबंध में 89 रिगिंट यानी की 2.15 फीसदी की तेजी आकर भाव 4,235 रिंगिट प्रति टन हो गए । शिकागो में सोया तेल के साथ ही कच्चे तेल की कीमतें मजबूत होने से पाम तेल की कीमतों को समर्थन मिला। सबसे बड़े उत्पादक देश इंडोनेशिया से आपूर्ति कम होने के साथ ही मलेशियाई में उत्पादन घटने की आशंकाओं की चिंता ने पिछले दो हफ्तों में बाजार को समर्थन दिया है। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोया तेल की कीमतों में 0.63 फीसदी की तेजी आई। हालांकि डालियान के सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध में 0.64 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुआ, जबकि इसके पाम तेल वायदा अनुबंध में 0.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।  हरियाणा में दिख रहे गर्मी के तेवर

तेल और खल का रेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरुवार को क्रमशः 1161 रुपये और 1151 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर बनी रही। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 25 रुपये घटकर 2400 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई।

कब सुधरेंगे सरसों के भाव
किसान साथियों जिस तरह से सरसों की आवक बढ़ रही है ऐसा नहीं लगता कि हफ्ते 10 दिन में सरसों के भाव सुधरने वाले हैं। जैसे जैसे सरसों की आवक बढ़ेगी वैसे-वैसे सरसों के रेट पर और दबाव आएगा। चूंकि सरसों के गिरते भाव को देखकर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है इसलिए भाव MSP के नीचे रहेंगे। सरकार ने अभी तक सरसों के किसान के हित में कोई भी फैसला नहीं लिया है। ना ही आयात शुल्क बढ़ाया है ना ही MSP पर सरसों खरीदने का कुछ ऐलान किया है। इसलिए कहीं से भी सहारा ना मिलने के कारण सरसों में इतनी गिरावट हुई है। मंडी भाव टुडे का सरकार से निवेदन है कि वह सरसों के किसान साथियो को बचाने के लिए तुरंत कुछ कदम उठाए।