सरसों में जल्दी ही रुकेगी गिरावट | जानिए क्या है इसकी वज़ह
सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट: किसान साथियो होली के बाद से ही सरसों के भाव में लगातार कमजोरी बनी हुई है। होली के बाद से ही सरसों के भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से बाजार में यह खबर चल रही थी कि सरकार खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ा सकती है लेकिन अब खबर आ रही है कि सरकार ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है। इस खबर का अच्छा खासा असर बाजार पर देखने को मिला और सोमवार को बाजार खुलते ही बाजार में गिरावट शुरू हो गई। और शाम होते होते बाजार 100 रुपये तक गिर चुके थे। हालांकि बाजार बंद होने से पहले थोड़ा सा 20-25 रुपये का सुधार जरूर दिखा। हरियाणा सरकार द्वारा 15 मार्च से MSP पर सरसों की खरीद करने की घोषणा जरूर की है लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की हर ख़बर का विस्तार से विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्किट अपडेट
किसान साथियो बाजार में बन रहे नेगेटिव सेंटीमेंट और आयातित खाद्य तेलों के सस्ते भाव के कारण घरेलू बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे दिन में सरसों के भाव में में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन 42% की सरसों के भाव 50 रुपये कमजोर होकर भाव 5,525 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। पिछले कई दिनों से बंद चल रहीं भरतपुर मंडी जब खुली तो भाव गिरकर सीधा 5077 पर आ गए थे। हालांकि शाम को इसमे थोड़ी रिकवरी हुई और अंतिम भाव 5100 के रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव 50 रुपये टूटकर 5400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। गिरावट का बड़ा कारण आवक का बढ़ना ही था सोमवार को सरसों की आवक सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13 लाख बोरी पर पहुंच गई। इतनी आवक का प्रेशर भाव पर दिखना ही था लेकिन गनीमत यह रही कि सरसों में कोई बहुत बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 13 March 2023
प्लांटों पर क्या रहे भाव
ब्रांडेड मिलो ने भी सरसों के भाव में अच्छी खासी कटौती की । सलोनी प्लांट में सरसों के भाव ₹100 तक गिरा दिए और अंतिम भाव ₹5900 प्रति क्विंटल तक दर्ज हुए । जबकि शारदा प्लांट पर सरसों के भाव ₹100 गिरकर 5650 पर आ गए आगरा बी पी प्लांट ने भी सरसों के भाव में ₹100 तक की कटौती की और सरसों का खरीद भाव ₹5650 प्रति क्विंटल तक रहा।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5255, देवली मंडी में सरसों का टॉप भाव 5350, मेड़ता मंडी में सरसों का भाव 5200, सूरतगढ़ मंडी में नई सरसों का रेट 4880, संगरिया मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 5211, नागौर मंडी में सरसों का भाव 5000, सुमेरपुर मंडी में सरसों का रेट 5290, अलवर मंडी में सरसों का भाव 5150, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5125, मालपुरा मंडी में सरसों का भाव 5050, देई बूंदी में 42 कंडीशन सरसों का रेट 5350, बरवाला मंडी में सरसों का भाव 5300, हिसार मंडी में सरसों का भाव 5300, अशोकनगर मंडी में नई सरसों का रेट 4900, इटारसी मंडी में सरसों का भाव 4800, विदिशा मंडी में सरसों का भाव 5000, सिवानी मंडी में सरसों का रेट 4850 और कंडीशन सरसों का रेट 5400, भूना मंडी में सरसों का टॉप भाव 5166, जींद मंडी में सरसों का भाव 5300, जुलाना मंडी में सरसों का भाव 5162, सोनीपत मंडी में सरसों का भाव 5275, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5280, भट्टू मंडी में सरसों का भाव 5050 और सिरसा मंडी में सरसों का रेट ₹5200 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया सरसों उत्पादन का नया अनुमान जारी | जानिए कितना होगा सरसों उत्पादन
विदेशी बाजारों में गिरावट
विदेशी बाजार में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आई है। मलेशियाई पाम तेल के दाम घटकर एक महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। इसके दाम घटकर 15 फरवरी के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गए। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर मई डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 56 रिंगिट यानी 1.2 प्रतिशत की गिरावट आकर भाव 4,037 रिंगिट प्रति टन रह गया। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 1.3 प्रतिशत गिर गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1.5 प्रतिशत टूट गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में भी सोया तेल की कीमतें 0.4 प्रतिशत नीचे रही।
सरसों तेल और खल अपडेट
किसान साथियो हमने अपनी कल की रिपोर्ट में ही बता दिया था कि सरसों के तेल मे गिरावट आ सकती है और बाजार में यही देखने को मिला है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 13-13 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1079 रुपये और 1069 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2400 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही, लेकिन इन भाव में ग्राहकी कमजोर देखी गई। सरसों किसानों के लिए खुशखबरी | सरकार 15 मार्च से MSP पर शुरू करेगी खरीद
सरसों में आगे क्या
किसान साथियों सरसों की आवक बढ़ते बढ़ते अब 1300000 बोरी के स्तर पर पहुंच चुकी है। सरसों की आवक का पीक अब आ चुका है। हालांकि आवक थोड़ी सी और भी बढ़ सकती है। ऐसा लगता है कि अब सरसों के भाव निचला स्तर आ चुका है और सरसों यहां से और नीचे नहीं जाएगी। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि 13 लाख की बड़ी आवक के बावजूद बाजार में शाम को थोड़ा सा सुधार दिखा है। बाजार आवक के प्रेशर को हजम करता हुआ दिख रहा है। हालांकि विदेशी बाजारों की कमजोरी बाजार को थोड़ा सा नीचे और खींच सकती है लेकिन यहां से आगे सरसों में बड़ी गिरावट की उम्मीद कम है। अगर सरसों की आवक 15 लाख बोरी के पार जाती है तो बाजार 100-50 रुपये और टूट सकता है इसके आगे और गिरने की संभावना नहीं है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।