राजस्थान में 3 दिन कड़ाके की ठंड, माइनस में पहुँचा तापमान - मौसम विभाग का अलर्ट
राजस्थान में छाया घना कोहरा; तीन शहरों में पारा माइनस में, चूरू- माउंट आबू में जमी बर्फ
साथियो ठंड का मौसम चरम पर है। जयपुर समेत पूरा उत्तरी-पूर्वी राजस्थान आज घने कोहरे की चपेट में है। जयपुर में कोहरे के कारण दृश्यता (visibility) 50 मीटर से भी कम रही। ठण्डी हवाओं के कारण फतेहपुर, माउंट आबू, चूरू के मैदानी इलाकों में बर्फ सी जम गई। चूरू जिले में भी 2 जनवरी को सीजन की सबसे सर्द रात रही, जहां पहली बार पारा माइनस में चला गया। कोहरे का सबसे ज्यादा असर जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर के अलावा गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं एरिया में दिखाई दिया। एक ही साथ तीन शहरों चूरू, फतेहपुर और माउंट आबू में पारा माइनस में पहुंचा। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
मौसम विभाग के जयपुर के केन्द्र ने आगामी 3 दिन के लिए तेज कड़ाके की सर्दी की चेतावनी जारी की है। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर एरिया के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 4 जनवरी तक घना कोहरा पड़ने, जबकि 6 जनवरी तक तेज कोल्ड-वेव (शीत लहर) चलने और फसलों में पाला पड़ने की आशंका जताई है। मौसम की स्थिति देखें तो जयपुर, अलवर के ग्रामीण इलाकों में तो कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर तक ही रही यानी इससे ज्यादा दूरी पर खड़ा व्यक्ति या रखी कोई वस्तु दिखाई तक नहीं दे रही थी। कोहरे के कारण जयपुर से दिल्ली, सीकर, टोंक, आगरा और अजमेर बाइपास पर गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित रही और धीमी गति से गाड़ियां चली। जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर ही रही, जिसके कारण फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई। चावल के भाव का क्या है इशारा, नए साल में कितने और बढ़ेंगे धान के भाव? बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट
चूरू में सीजन का पहली बार पारा माइनस में
चूरू में इस सीजन में पहली बार पारा माइनस में गया है। आज यहां न्यूनतम तापमान -0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे एक दिन पहले चूरू में तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस था। सीकर के फतेहपुर में आज पारा माइनस दर्ज हुआ, जिसके चलते यहां खेतों में बर्फ जम गई। कार, गाड़ियों की सीटों पर ओंस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई। यही स्थिति हिल स्टेशन माउंट आबू में रही। यहां भी आज दूसरे दिन पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज हुआ। इस कारण यहां आज भी सुबह से मैदानों में बर्फ जमी हुई है। आज से 1 लाख तक बढ़ जाएंगे ट्रैक्टर के दाम, जानिए क्या है वज़ह
4 फ्लाइट्स नहीं भर पाई उड़ान
कोहरे का असर आज जयपुर एयरपोर्ट पर देखने को मिला। यहां से सुबह मुंबई, दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली 4 फ्लाइट्स काे कम विजिबिलिटी के कारण रोका गया है। इसके अलावा 2 इंटरनेशनल फ्लाइट भी एप्रिन पर खड़ी हैं, जो उड़ान भरने के इंतजार में है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इन सभी फ्लाइट्स को 11 बजे बाद कोहरा हल्का पड़ने पर भेजा जाएगा। वहीं, दिल्ली-मुंबई से सुबह आने वाली फ्लाइट्स भी आज समय पर नहीं पहुंची। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक कोहरे के कारण आज 8 से ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ है। ये भी पढे :-देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 03 Jan 2023
इन शहरों के लिए तेज सर्दी का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने 4 जनवरी तक राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है। इसके तहत हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर जिलों के लिए 5 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गंगानगर, बीकानेर, नागौर, जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और बूंदी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक शीत लहर चलने की चेतावनी जारी करते हुए इन एरिया में खड़ी रबी की फसलों में पाला पड़ने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए विशेषज्ञों ने किसानों को सुबह-शाम फसलों में सिंचाई की सलाह दी है, ताकि सरसों और गेहूं की फसलों को पाला पड़ने से बचाया जा सके। हिल स्टेशन माउंट आबू पर न्यूनतम तापमान सीधा-1.5 डिग्री पहुंच गया। यहां गुलाब के फूल पर बर्फ जम गई। मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से आज सुबह सैटेलाइट इमेज जारी की गई, जिसमें बताया कि कैसे उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में घना कोहरा छाया रहा।चूरू में सीजन का पहली बार पारा माइनस में
चूरू में इस सीजन में पहली बार पारा माइनस में गया है। आज यहां न्यूनतम तापमान -0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे एक दिन पहले चूरू में तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस था। सीकर के फतेहपुर में आज पारा माइनस दर्ज हुआ, जिसके चलते यहां खेतों में बर्फ जम गई। कार, गाड़ियों की सीटों पर ओंस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई। यही स्थिति हिल स्टेशन माउंट आबू में रही। यहां भी आज दूसरे दिन पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज हुआ। इस कारण यहां आज भी सुबह से मैदानों में बर्फ जमी हुई है। जयपुर के जोबनेर में सुबह कोहरे और सर्द हवाओं के कारण पारा 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो माउंट आबू, चूरू और फतेहपुर के बाद सबसे कम रहा। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 03 January 2023
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान (Degree Celcious)
चूरू -0.9, फतेहपुर -1 , माउंट आबू -1, जोबनेर (जयपुर) 1, बाड़मेर 10.5, जोधपुर 10.1, उदयपुर 7.2 , जैसलमेर 7.5, अजमेर 7.3 , गंगानगर 3.7 ; बीकानेर 6.9, कोटा 7.3, जयपुर 5.3, भीलवाड़ा 5.5, अलवर 7.5, पिलानी 2.6,, सीकर 3, बूंदी 6.6, चित्तौड़गढ़ 7.5, पाली 7.2, फलौदी 7.8, धौलपुर 7.3, नागौर 4.5, टोंक 8.9, बारां 6.4, डूंगरपुर 11, हनुमानगढ़ 2.4, जालौर 8.5, सिरोही 4.3,करौली 7.7
ये भी पढे :-देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 03 Jan 2023