Movie prime

गेहूं की फसल को गर्मी से बचाना है तो अभी से करले ये जरूरी काम

गेहूं की फसल को गर्मी से बचाना है तो अभी से करले ये जरूरी काम
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो पिछले कुछ दिन से हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर चल रहा है। मौसम को देखते हुए जानकारों का कहना है की तेज गति से बढ़ते तापमान ने किसानो को चिंता में डाल दिया है। क्योंकि किसानो को लगता है कि पिछले साल की तरह बढ़ते तापमान के चलते इस साल भी उनकी गेहू की उपज कम होगी WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे 

IIWBR ( Indian Institute of Wheat and Barley Research ) ने अपनी गेहूं की फसल को लेकर एक सलाह दी है जिसमें उनका कहना है कि गेहूं की फसल में जरूरत अनुसार हल्की सिंचाई की जानी चाहिए। इस बात का ध्यान रखना है कि अगर तेज हवा चल रही है तो सिचाई नहीं करनी है। क्योंकि इससे गेहूं के पौधे गिर सकते हैं जिससे पैदावार में कम हो सकती है। किसान साथियो उन्होंने ये भी कहा है की अगर तापमान के बढ़ने की स्थिति में किसी किसानों के पास स्प्रिंकलर यानि के फवारे वाले पाइप है तो वे दोपहर के समय में आधा घंटा के लिए पानी दे सकते है। सरसों के भाव हुए धड़ाम | सरसों में और कितनी गिरावट बाकी | सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्

एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि जिस किसी किसानों के पास ड्रिप सिंचाई की सुविधा है, उन्हें फसल में उचित नमी सुनिश्चित करने की जरूरत है।

उपरोक्त उपायों के अलावा किसानों को आगे सलाह दी गई कि वे अपनी गेहूं की फसल में पीले रतुआ रोग के लिए भी नियमित निगरानी करें. पीला रतुआ रोग के लक्षण दिखते ही निकटतम कृषि विज्ञान केंद्र, अनुसंधान संस्थान या राज्य कृषि विभाग के कर्मचारियों के कृषि विशेषज्ञ से सलाह-मशविरा किया जाना चाहिए  पाम हुआ 4250 के पार | अखिर कब रुकेगी सरसों में गिरावट | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट