Movie prime

सरसों में तेजी, क्या सरसों जाएगी 7400 पार? आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

mustard rate today
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों में तेजी, क्या सरसों जाएगी 7400 पार? आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो पिछले 1 हफ्ते के सरसों के भाव की चाल को देखें तो 04 नवंबर को जयपुर में कंडीशन सरसों के रेट 7150 तक चले गए थे। फिर चीन में लॉक डाउन की खबरों और अमेरिका में सोयाबीन की अच्छी फ़सल की रिपोर्ट के बाद विदेशी बाजारों में कमजोरी का रुख बन गया। विदेशी बाजारों की कमजोरी और बढ़ती आवक के दबाव मे सरसों के भाव 7000 के नीचे आ गए थे। पूरे हफ्ते यही चलता रहा लेकिन शनिवार को फिर से तेजी की करवट ली। बाजार में ख़बर आयी कि चीन मे लॉक डाउन में ढील दे दी गई है और चीन ने इंडोनेशिया से पाम तेल खरीदने के कुछ बड़े सौदे किए हैं। ख़बर का बड़ा असर देखने को मिला और सरसों ने फिर से यू टर्न मारा और भाव में फिर से तेजी आ गई। किसान साथियो जैसा कि आपने देखा कि विदेशी बाजारों की खबरों का सरसों के भाव पर कितना बड़ा असर होता है। खाद्य तेल ज्यादतर आयात किए जाते हैं और इनका भाव विदेशी बाजारों की चाल पर निर्भर है। ऐसे में मंडी भाव टुडे की यही कोशिश रहती है कि सही समय पर आपको सही खबर उपलब्ध कराई जाए ताकि किसान भाइयों को उनकी फसल का सही सही भाव मिल सके। इस रिपोर्ट में हम विदेशी बाजार की खबरों के साथ साथ घरेलू बाजार की स्थिति पर चर्चा करेंगे।  WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
घटे हुए भाव पर बिकवाली कमजोर होने से शनिवार को बाजार में सरसों के भाव में तेजी देखने को मिली। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 125 रुपये तेज होकर भाव 7125 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। भरतपुर बाजार भी 108 रुपए तेज होकर 6763 पर खुला, लेकिन देर सांय को इसमें करीब 50 रुपए की गिरावट के बाद 6713 पर बंद हुए। दिल्ली लारेंस रोड पर सरसों के भाव 6800, और च दादरी 40% कंडीशन 6725, भिवानी 6740, अलवर 6770 और बहरोड मंडी में सरसों के भाव 6800 पर रहे।  ब्रांडेड कंपनियों के भाव की बात करें तो गोयल कोटा प्लांट पर सरसों के भाव 6800, BP और शारदा प्लान्ट पर 7400, और सलोनी प्लान्ट पर सरसों के अन्तिम भाव 7700 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। शनिवार होने के कारण सरसों की दैनिक आवक घटकर तीन लाख बोरियों की ही हुई।

हाजिर मंडी भाव अपडेट
हाजिर मंडियों की बात करें तो नोहर मंडी में 6850, श्री गंगानगर 6720, जैतसर 6250, गजसिंहपुर 6691, देवली 6675, ऐलनाबाद 6651, आदमपुर 6719, गोलूवाला 6600, खाजूवाला 6500, संगरिया 6700, रायसिंहनगर, 6625, अनूपगढ़ 6431, सादुलशहर 6450, केसरीसिंहपुर 6541,  भट्टू 6631 और अबोहर मंडी में सरसों के भाव 6310 रुपये प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किए गए हैं। ये भी पढे :- सभी मंडियों के भाव जानने के लिए यहां क्लिक करें

खाद्य तेलों की अपडेट
खाद्य तेलों की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर के भाव शनिवार को 15-15 रुपये तेज होकर क्रमशः 1469 रुपये और 1459 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 25 रुपये बढ़कर 2625 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शनिवार को घटकर तीन लाख बोरियों की ही हुई, जबकि शुक्रवार को इसकी आवक 3.55 लाख बोरियों की हुई थी।

विदेशी बाजारों की अपडेट
हाल ही में सख्ती के बावजूद चीन ने कोविड-19 के प्रतिबंधों के मामलों में छूट देनी शुरू कर दी है, ऐसे में बाज़ार के जानकारों का मानना है कि आगामी दिनों में खाद्य तेलों में चीन की आयात मांग बढ़ेगी। जिससे विश्व स्तर पर खाद्य तेलों के भाव तेज होने का अनुमान है। चीन ने कोरोना के मामलों में क्वारंटाइन की अवधि में दो दिनों की कमी की गई है। इसके अलावा यात्रा से संबंधित और भी कई मामलों में छूट दी गई है। इसके अलावा डॉलर में आई गिरावट से खाद्य तेलों की आयात मांग बढ़ने की उम्मीद है। ये भी पढे :- बासमती निकालने का सही समय आ गया है? तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों बुवाई की अपडेट
घरेलू बाजार की खबरों की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार चालू सीजन में सरसों की बुआई पिछले साल की तुलना में आगे चल रही है। सरसों की कुल बुवाई ज्यादा रहने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में राजस्थान में सरसों की बुआई बढ़कर 33.15 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। जोकि पिछले साल की समान अवधि के 27.45 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। मध्य प्रदेश में सरसों की बुआई पिछले साल 7.78 लाख हेक्टेयर से बढ़कर चालू रबी में 7.80 लाख हेक्टेयर में हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में भी इसकी बुआई पिछले साल की समान अवधि के 10.02 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 10.10 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।

रोके या बेचे
किसान साथियो मौजूदा माहौल को देखते हुए सरसों में लंबे समय तक होल्ड करने की राय नहीं दी जा सकती। बाजार चाइना और ब्राजील की खबर से बढ़ा है। हालांकि इस ख़बर से आगे चलकर किसी बहुत बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। विदेशी बाजारों की अनिश्चितता को देखते हुए समय-समय पर थोड़ा-थोड़ा माल निकालते रहना चाहिए। हालांकि सर्दी का सीजन होने के कारण सरसों तेल की मांग बनी रहने की संभावना है। जिसके कारण यह कहा जा सकता है कि सरसों में बड़ी कमजोरी की उम्मीद ना के बराबर है । जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि जिन किसान भाइयों को भरी रिस्क लेना है वह सरसों को होल्ड कर सकते हैं ऊपर में सरसों के भाव जयपुर में 7400 के लेवल भी दिखा सकते हैं। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें ।

नया दिन नया टोप बासमती में डेली बन रहे रिकार्ड देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट