Movie prime

ऊपरी स्तरों से क्यूं लुढ़क रहे हैं सरसों के रेट - देखें रिपोर्ट

मंडी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सरसों के बाजार में पिछले हफ्ते आई सरपट तेजी के बाद इस हफ्ते ठहराव देखने को मिला। मंडी मार्केट मीडिया ने इस ठहराव के बारे में आपको पहले ही बता दिया था। हमने जिक्र किया था कि सरसों की बाजार में तेजी तो आएगी लेकिन तेरे की गति धीमी रहेगी और ऊंचे छात्रों पर मुनाफा वसूली देखने को मिलेगी ऐसा ही दिखा सोमवार को सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव 8150 पर खुले थे जो हफ्ते के दौरान बढ़कर 8200 तक तो गए थे लेकिन शनिवार को कारण 8050 पर ही बंद हुए। बड़े बाजारों में ठहराव देखने को मिला।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

जयपुर में सरसों के भाव सोमवार को 7600 के स्तर पर खुलकर शनिवार को इसी स्तर पर बंद हुए। बात भरतपुर की करें यहां पर सरसों में गिरावट हुई और सरसों के भाव 7100 से कमजोर होकर 7025 पर बंद हुए। हफ्ते के भरतपुर में सरसों तेल कच्ची घानी के रेट 1685 से गिरकर 1640 रुपये प्रति 10 किलो के रह गए और जयपुर में भी लगभग 30 रुपए की गिरावट देखने को मिली। हालांकि सरसों खल के भाव में कोई बड़ी गिरावट नहीं हुई और भाव ₹10-20 रुपये की तेजी मंदी में रहे। हाजिर मंडियों में भी सरसों के भाव लगभग 100 रुपए तक लुढ़के हैं। पूरे हफ्ते (21-26 जुलाई) के दौरान सरसों की औसत आवक 3.5 लाख बोरी की रही है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आवक पिछले साल की समान अवधि में 3.15 लाख बोरी थी। जब कि भाव पिछले साल के मुकाबले लगभग ₹1500 तेज चल रहे हैं। अब इतने ऊंचे भावों पर लेवाल और बिकवाल दोनों ही सतर्क हो गए हैं। क्योंकि सरसों तेल की खपत का सीजन सामने है और नयी सरसों कहीं से आने वाली नहीं है, इसलिए बिकवाल अपने माल को बेचना नहीं चाहते और खरीददार सतर्क है क्योंकि बाजार अपने उच्चतम स्तरों पर चल रहा है और नाफेड लगातार सरसों बेच रही है जहां पर भाव 6453 से कम नहीं है क्वालिटी को देखते हुए इसे सस्ता नहीं कहा जा सकता।।


सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

ओवरऑल बाजार का रुझान यह है कि क्वालिटी सरसों की उपलब्धता कम है इसलिए बाजार में बड़ी गिरावट के आशंका नहीं है लेकिन तेजी भी रुक रुक कर ही आएगी क्योंकि भाव काफी ऊंचे हैं और उपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आ रही है। इन स्तरों पर बाजार को रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपके पास स्टॉक पड़ा हुआ है तो आप यहां पर कुछ माल हलका करके चले और कुछ माल को दिवाली से पहले बेचने की रणनीति अपना सकते हैं। इन स्तरों पर स्टॉक के लिए खऱीद की सलाह नहीं दी जा सकती। व्यापार अपने विवेक से करें। सरसों की डेली रिपोर्ट मात्र ₹600 में 6 महीने तक व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

 
News Hub