सोयाबीन मे कब मिलेंगे 5000 के रेट
Jul 27, 2025, 16:23 IST
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
सोयाबीन में मजबूत हो रहे फंडामेंटल के पीछे मुख्य वजह सोयाबीन का बुवाई रकबा घटना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों का मजबूत होना माना जा सकता है। कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 21 जुलाई तक देश में लगभग 111.67 लाख हेक्टेयर में भाई पूरी हुई है जो कि पिछले साल 127.19 लाख हेक्टेयर से 6.13% कम है। ऊपर से बारिश की कमी और बीमारियों के चलते कई इलाकों में किसानों की फसल नष्ट होने की खबरें आ रही है। पूरे हफ्ते के दौरान कीर्ति प्लांट पर सोयाबीन का रेट बढकर 4750 प्रति क्विंटल हो गया।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
अगस्त डिलीवरी का रेट तो 4830 तक भी पहुंच रहा है। सोयाबीन के बाजार का ट्रेंड अगर देखे तो आमतौर पर नई फसल के आने से पहले बाजार अपना पीक रेट दिखता है। साल 2022 2023 और 2024 का ट्रेंड देखकर हम ऐसा कह सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ सोया तेल के बाजार में भी काफी हलचल देखने को मिली है। अमेरिका के शिकागो बाजार में पिछले हफ्ते सोया तेल का भाव लगभग 1.1% तक उछला है। मई महीने के मुकाबले जून महीने में सोया तेल का आयात लगभग 10% तक घटा है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
त्यौहारी सीजन की मांग को देखते हुए सोयाबीन में रुक रुक कर 200 रुपये की तेजी सम्भावित है बशर्ते कोई सरकारी हस्तक्षेप ना हो। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है की उतार चढाव के साथ दिवाली से पहले सोयाबीन के भाव 5000 का स्तर दिखा सकते हैं व्यापार अपने विवेक से करें। केवल 600 रुपये में 6 महीने तक मोबाइल पर भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
Thu,4 Dec 2025
सरसों के बाजार में आज तेजी रही या मंदी | इस रिपोर्ट में जाने
Fri,3 Oct 2025
धान की सरकारी खऱीद को लेकर क्या है रूझान
Sat,6 Sep 2025
