Movie prime

विदेशी बाजारों में तूफानी तेजी के बाद सरसों तेज | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso live rate
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now


चीन से अच्छी खबर के बाद सरसों तेज, देखें आज की सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो पिछले कई दिनों से हम अपनी रिपोर्ट में बता रहे हैं कि सरसों का बाजार अब विदेशी बाजारों की तेजी मंदी के हिसाब से चलेगा। मंगलवार के बाजार में ठीक ऐसा ही रुख देखने को मिला। चीन से कोरोना को लेकर अच्छी खबर के बाद तेल कंपनियों की मांग सुधरने से घरेलु बाजार में मंगलवार को सरसों के भाव में अच्छा सुधार हुआ। इस रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की हर खबर का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए ग्रुप join करें

ताजा मार्केट अपडेट
मलेशिया में पाम तेल की बड़ी तेजी को देखने के बाद भारतीय सरसों भी बाजार सुधरते दिखाई दिए। जयपुर में 42 प्रतिशत सरसों का भाव 50 रुपए सुधरकर 6825 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुँच गए। भरतपुर में सरसों के रेट 40 रुपये तेज होकर 6445 पर पहुँचे। दिल्ली में सरसों रेट 6600 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। अन्य मुख्य मंडियों के भाव को देखें तो चरखी दादरी मंडी में (40 लैब) सरसों का रेट 6500, भिवानी में 6400 रेवाड़ी 6400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे।
 ब्रांडेड कंपनियों ने भी सरसों के खरीद भाव में अच्छी बढ़ोतरी की। सलोनी प्लान्ट पर सरसों 7400 तक बिकने के बाद शाम को 7350 पर बंद हुई। इसके अलावा गोयल कोटा सरसों रेट 6800, अडानी सरसों भाव 6800, BP प्लान्ट सरसों भाव 7225 और शारदा प्लान्ट पर सरसों का खरीद भाव 7200 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 27 Dec 2022

चीन से अच्छी खबर
जानकारों का मानना है कि चीन द्वारा कोरोना के नियमों में छूट देने की घोषणा से वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में उछाल आया है। इसी धारणा से घरेलु तेल कंपनियां या कारोबारी सरसों की खरीद बढ़ा रहे हैं, जिससे बाजार में तेजी दिखाई दी है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि चीन आने वाले यात्रियों को 8 जनवरी से क्वारंटीन में जाने की आवश्यकता बंद कर देगा।

विदेशी बाजारों में तूफानी तेजी
चीन से इस खबर के बाद दुनिया भर के तेल तिलहन कर बाजार तेज हो गए। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड(CBOT) में  बाजार तेजी कर तरफ रहा। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 4.4 प्रतिशत बढ़ा, जबकि इसका पाम तेल अनुबंध 5.1 प्रतिशत बढ़ा । बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर मार्च डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम ऑयल कॉन्ट्रैक्ट दोपहर के ब्रेक तक 236 रिंगिट या 6.16 प्रतिशत उछलकर 4066 रिंगिट (920.33 ) प्रति टन हो गया, जो तीन महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी छलांग है।   यह भी पढ़ें :-निर्यात प्रतिबंध के बावजूद गेहूं निर्यात का बनाया रिकार्ड | अब 2 रुपये किलो गेहूं बेचेगी सरकार

विदेशी बाजारों की खबरें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मलेशिया में अभी भी अत्यधिक बरसात के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और पाम तेल के उत्पादन में गिरावट की आशंका है। जो कि तेल तिलहन के लिए अच्छी खबर है। उधर दूसरी तरफ इंडोनेशिया ने आगामी 15 दिनों के लिए पाम तेल के निर्यात को बढ़ाने के लिए संदर्भ मूल्य में मामूली कमी की है। इंडोनेशिया ने मंगलवार को कहा कि 1 से 15 जनवरी के लिए 858.96 डॉलर प्रति टन संदर्भ मूल्य निर्धारित किया गया है, जोकि पिछले 871.99 डॉलर प्रति टन से कुछ कम है।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में 42 लैब सरसों का रेट 6580, रावतसर में 6100, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 6300, श्रीविजयनगर मंडी भाव 6101, गोलूवाला में सरसों का रेट 6410, गजसिंहपुर सरसों भाव 6351, श्री गंगानगर में सरसों का रेट 6207, अनूपगढ़ सरसों भाव 6201, रायसिंहनगर में सरसों का भाव 6330, जैतसर मंडी सरसों का रेट 5811 और देवली मंडी में सरसों का रेट 6530 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों 6226, आदमपुर में सरसों का रेट 6262, बरवाला मंडी में सरसों का रेट 6200, सिवानी मंडी में 6300 और रेवाड़ी में सरसों का रेट 6600 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। ये भी पढे :-ग्वार में बन रहे तेजी के आसार, देखें ग्वार की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों की दैनिक आवक घटी
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घटकर 2.50 लाख बोरियों पर पहुंच गई, इससे पहले कल मंगलवार को 2.90 लाख बोरियों की ही हुई थी । कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 85 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 30 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 65 हजार बोरियों की आवक हुई।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो बात ऐसी है कि चीन की खबर से ही मलेशिया का मार्केट इतना बढ़ा है। अभी तक ग्राउंड पर कोई खरीद नहीं हुई है। अगर भौतिक बाजार में खरीद नहीं लौटती है तो तेजी का बरकरार रहना मुशिकल है। हम अपनी रिपोर्ट में कई दिन से बता रहे हैं कि चालू रबी में सरसों की बुआई में बढ़ोतरी हुई है, साथ ही सरसों का पुराना स्टॉक भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा बचा हुआ है। कुछ दिनों में नई फसल की आवक शुरू हो जायेगी तथा फ़रवरी - मार्च में आवकों का दबाव भी बनेगा। इसलिए मंडी भाव टुडे का मानना है कि अच्छी खबरों के माहौल में अगर थोड़ी बहुत तेजी बनती है तो मौका देखकर माल निकाल देना चाहिए। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें। यह भी पढ़ें :-धान में और कितनी तेजी बाकी | देखें बासमती धान और चावल की तेजी मंदी रिपोर्ट