Movie prime

सरसों में तेजी की क्या है बड़ी वज़ह | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों रिपोर्ट

1. सरसों 100 रुपये तक तेज

2. प्लांटों पर 150 रुपये की तेजी

3. हाजिर मंडियों के ताजा भाव

4. रोके या बेचे

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो जैसा कि हम अपनी पिछली तीन चार रिपोर्टों से जिक्र कर रहे हैं कि सरसों के भाव अब विदेशी बाजारों की तेजी मंदी पर निर्भर कर रहे हैं। शुक्रवार के दिन विदेशी बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में खाद्य तेल में आयी इस तेजी के चलते सरसों के भाव में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला है आज की रिपोर्ट में हम सरसों में आई इस तेजी का विश्लेषण करके यह जानने की कोशिश करेंगे कि सरसों में आई यह तेजी सरसों के भाव को कहां तक लेकर जा सकती है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

सरसों 100 रुपये तक तेज
मलेशिया के बाजारों में पाम तेल के 5% तक उछलने के बाद घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों की कीमतों में मजबूती दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन 42% की सरसों के भाव 100 मजबूत होकर दाम 5,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। भरतपुर की मंडी में सरसों जोकि सुबह के सत्र में 5063 पर खुला था शाम को बढ़कर 5125 पर बंद हुआ। चरखी दादरी में सरसों के भाव में लगभग ₹100 का उछाल देखने को मिला । इसके अलावा दिल्ली लारेंस रोड पर भी सरसों के भाव ₹100 उछलकर ₹5200 प्रति क्विंटल हो गए । रेवाड़ी मंडी में भी सरसों के भाव में ₹100 की तेजी देखने को मिली और अंतिम भाव ₹5200 प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट के गए हैं । दौरान सरसों की दैनिक आवक 7.50 लाख बोरियों के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही। जयपुर और भरतपुर में आई तेजी | जाने क्या खुले हैं आज सरसों के रेट Sarso Live Rate Today 05 may 2023

प्लांटों पर 150 रुपये की तेजी
विदेशी बाजारों की रुझानों को देखते हुए ब्रांडेड तेल मिलाने सरसों के भाव में ₹150 तक की बढ़ोतरी कर दी सलोनी प्लांट में सरसों के भाव ₹150 बढ़ाकर 5950 के स्तर पर पहुंचा दिए । आगरा में बीपी प्लांट और शारदा प्लांट पर सरसों के भाव क्रमशः 5650 और 5600 रुपए प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा गोयल कोटा पर अंतिम भाव 5250 के रहे सरसों में तेजी का क्या बन रहा समीकरण | कैसी रहेगी सरसों की चाल

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5025 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 4701 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 4826 सिवानी मंडी में सरसों का भाव 5100 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 4788 संगरिया मंडी में सरसों का रेट 4895 सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 4749 अबोहर मंडी में सरसों का भाव 4645 पोरसा मंडी में सरसों का रेट 4775 हिंडौन मंडी में सरसों का भाव 5100 खैरथल मंडी में सरसों का भाव 5250 बारा मंडी में सरसों का भाव 5100 मुरैना मंडी में सरसों का भाव 5100 नदबई मंडी में सरसों का भाव 5125 निवाई मंडी में सरसों का भाव 5150 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। ग्वार और ग्वार गम  में आई तेजी  | देखें देश-विदेश की वायदा कारोबार की अपडेट 05 मई 2023 

 विदेशी बाजारों में 5% की तूफानी तेजी
बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर जुलाई डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 176 रिंगिट यानि 5.14 की तेजी आकर भाव 3,601 रिंगिट प्रति टन हो गए। इस दौरान शिकागो में जुलाई वायदा अनुबंध में सोया तेल के दाम 0.84 फीसदी तेज हुए।
 
मलेशिया में पाम तेल का स्टॉक घटने की रिपोर्ट से खाद्य तेलों में लगी आग
मलेशिया में एक सर्वे रिपोर्ट में अप्रैल महीने में पाम तेल स्टॉक 8-9% गिरने का अनुमान दिया है। वहीं उत्पादक देशो में मौसम बिगड़ने से पाम तेल उत्पादन पर असर पड़ेगा। इन्हीं सब खबरों के चलते शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड CBOT सोया तेल 27 अप्रैल को बनाये अपने न्यूनतम स्तर से से अब तक 7 रुपये/किलो से ज्यादा बढ़ गया है। कच्चे तेल और केएलसी में उछाल से आज सीबीओटी सोया तेल में जोरदार तेजी दिख रही है। केएलसी भी निचले स्तरों से 5 रुपये/किलो से बढ़ चुका है। हम मानते हैं कि फंडामेंटल का सपोर्ट नहीं है लेकिन टेक्निकल चार्ट पर सीबीओटी सोया तेल और केएलसी में सुधार दिख रहा है।  विदेशी बाज़ारों में तेजी देख घरेलू बाजार सोया, पाम सहित अन्य तेलों मे सुधार देखने को मिल रहा है। कांडला पाम में निचे से 3.5 रुपये/किलो की रिकवरी आयी है वहीं पाम में भी 3 रुपए/किलो की बढ़त आयी है।

रोके या बेचे
किसान साथियो मंडी भाव टुडे का मानना है कि शुक्रवार को आयी यह तेजी अगले कुछ दिनों तक रहेगी लेकिन फंडामेंटल सपोर्ट नहीं होने की वजह से आगे चलके अटक सकती है । सरसों में तेजी तो बनेगी लेकिन एकतरफा तेजी की गुंजाईश कम है।  ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि किसानों के पास अभी भी बड़ी मात्रा में सरसों का स्टॉक है।  बाजार में तेजी आने पर यह स्टॉक मार्किट में आएगा और भावों पर आवक का दबाव बनेगा। इसलिए तेजी में माल पकड़ने से अच्छा है कि हर उछाल पर माल निकालते रहें। खरीदारी करने का मौका आगे फिर मिलेगा।

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।