Movie prime

विदेशी बाजारों में कमजोरी के बावजूद सरसों तेज ? क्या है इशारा देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso live rate

विदेशी बाजारों में कमजोरी के बावजूद सरसों तेज ? क्या है इशारा देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियों सोमवार को जब बाजार खुले तो सरसों में ठीक-ठाक तेजी का माहौल बना हुआ था लेकिन दिन ढलते ढलते विदेशी बाजारों की मंदी फिर से बाजार को नीचे की तरफ खींचने लगी हालांकि बाजार बंद होने तक सरसों में  तेजी ही रही लेकिन जितनी तेजी की उम्मीद थी वह नहीं बन पाई। इस रिपोर्ट में हम सोमवार को तेल तिलहन में कोई सभी हलचलों का विश्लेषण करेंगे और बाजार में चल रही खबरों पर फोकस करेंगे

WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट 
त्योहारी सीजन नजदीक आ चुका है नवरात्र शुरू होने वाले हैं यही वजह है कि तेल मिलों की मांग अब धीरे धीरे सुधरने लगी है तेल मिलों की मांग बनी रहने से सोमवार को लगातार दूसरे दिन सरसों के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली। जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव ₹ 25 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज होकर 6475 पर पहुँच गए। ब्रांडेड कंपनियों ने भी सरसों के भाव में 50 से लेकर 100 रुपये प्रति क्विंटल तक कि बढ़ोतरी की।

हालांकि शाम होते होते सरसों के भाव में कमजोरी कमजोरी बनने लगी और भरतपुर में कमीशन सरसों के भाव ₹100 कमजोर होकर 6200 से टूट कर ₹6100 प्रति क्विंटल पर आ गए। बाजार की अच्छी बात यह रही कि सलोनी प्लांट पर खरीद भाव 7000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर फिर से पहुंच गया। हरियाणा में हड़ताल होने के कारण ज्यादातर हाजिर मंडियों में कारोबार नहीं हुआ जबकि राजस्थान और सीमावर्ती राज्यों में सरसों के व्यापार हुए हैं। हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की संगरिया मंडी में 42 लैब कंडीशन सरसों का भाव 6181, हनुमानगढ़ में सरसों का भाव 5950, रावला मंडी में सरसों का रेट 6105, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5985, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6061, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5890, मेड़ता मंडी में सरसों का रेट 6113, सिवानी मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 6200, भवानी मंडी सरसों का भाव 5700, बीकानेर मंडी में सरसों का भाव 5700, और नोखा मंडी में सरसों नान का टॉप भाव ₹5400 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है

सरसों मे लौटी तेजी,सलोनी हुई 7000 पार देखे सरसों के ताजा भाव,Sarso live Rate today 19 Sep 22

विदेशी बाजारों की अपडेट 
विदेशी बाजारों की बात करो तो सोमवार के दिन खाद्य तेलों में कमजोरी बनी रही। दुनिया भर में आर्थिक मंदी के चिंताओं के चलते अमेरिकी सोया तेल में गिरावट देखने को मिली जिसके बाद मलेशिया में भी पाम तेल जो कि सुबह बढ़त के साथ खुला था शाम होते होते अपने ऊपरी स्तर से 2 फ़ीसदी तक कमजोर हो गया मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में दिसंबर महीने का पाम तेल वायदा 82 रिंगिट कमजोर होकर 3701 के स्तर पर आ गया। CBOT में सोया तेल 1.27 प्रतिशत तक कमजोर हुआ। जैसा कि हम अपनी हर रिपोर्ट में बता रहे हैं कि पाम तेल के उत्पादन का टॉप सीजन होने के कारण इंडोनेशिया और मलेशिया में पाम तेल की  इन्वेंटरी लगातार बढ़ रही है जिसके कारण पाम के भाव पर लगातार दबाव बना हुआ है। इसके अलावा भारत में सोयाबीन की अच्छी फ़सल के आंकड़े भी भाव को दबा रहे हैं। महाराष्ट्र में सोया प्लांटों ने भाव में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल तक कि कटौती की है। जानकारों का मानना है कि बाजार अब काफी दब चुके हैं और यहां से आगे बड़ी गिरावट की उम्मीद कम है। विदेशी बाजारों में बड़ी कमजोरी के बावजूद भारतीय बाजारों में सरसों का मजबूत रहना एक अच्छा संकेत माना जा सकता है। 

बासमती धान के ताजा भाव । Basmati Paddy Rate Today 19 Sep 22

सरसों की आवक
सोमवार होने के कारण सरसों की आवक में बढ़ोतरी देखने को मिली है शनिवार के मुकाबले आवक में 35000 बोरी का उछाल देखने को मिला है। सोमवार को सरसों की आवक बढ़कर 2 लाख 15 हजार बोरी की रही। राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रही:- 

राज्यवार कुल आवक

मध्य प्रदेश आवक 20,000 बोरी
उत्तर प्रदेश आवक 35,000 बोरी
हरियाणा+पंजाब आवक 15,000 बोरी
गुजरात आवक 10,000 बोरी
अन्य आवक 40,000 बोरी
कुल आवक 2,15,000 बोरी

सरसों में आगे क्या
किसान साथियों बाजार की चाल देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सरसों अपने निम्नतम भाव के आसपास चल रही है। निम्नतम भाव पर माल का बेचना कोई समझदारी की बात नहीं मानी जा सकती। ऐसे में मंडी भाव टुडे का मानना है कि विदेशी बाजारों की तेजी मंदी पर पैनी नजर बनाए रखकर अक्टूबर तक सरसों में इंतजार किया जा सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि सोमवार के बाजार को देखें तो विदेशी बाजारों में अच्छी खासी गिरावट के बावजूद भी भारतीय बाजार मजबूत बने रहे यह एक ट्रेंड रिवर्सल का इशारा हो सकता है । साथियों सरसों में यहां से आगे सुधार की गुंजाइश है लेकिन बहुत बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें