Movie prime

अच्छी-बुरी खबरों के बीच सरसों हुई तेज | नयी सरसों का आगाज | जाने रेट

sarso live rate
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो पिछले एक दो दिन से नयी सरसों की बम्पर आवक होने और भाव के कमजोर रहने का हा-हुल्ला कम हो गया है। अब मीडिया में सरसों की नयी फ़सल के आने में देरी होने की बातें चलने लगी हैं। खराब मौसम को नयी सरसों में देरी होने की वज़ह बताया जा रहा है। अभी तक केवल इक्का-दुक्का मंडियों से ही नयी सरसों की आवक की खबरें आ रही हैं। अब जब नयी सरसों लेट आएगी तो जाहिर सी बात है कि तब तक पुरानी सरसों से ही काम चलाना पड़ेगा। यही वज़ह है कि पिछले दो दिन से सरसों में गिरावट रुकी है और थोड़ा बहुत सुधार भी देखने को मिला है। इस रिपोर्ट में हम सरसों की तेजी मंदी को लेकर चर्चा करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

सरसों में सुधार
सरसों में थोड़ा बहुत सुधार तो हुआ है लेकिन तेल मिलों की सीमित मांग अभी भी बनी हुई है कोई भी स्टॉक के लिए सरसों नहीं ले रहा है। इसलिए सीमित मांग के चलते ही जयपुर में शुक्रवार को सरसों के भाव में स्थिरता से लेकर हल्की मजबूती बनी रही। गनीमत यह है कि पिछले कुछ दिनों में आयी तेज गिरावट पर ब्रेक सा लगा है। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 6,425 रुपये प्रति क्विटल बोले गए हैं। आदमपुर मंडी में नयी सरसों बिकने की खबरे आ रही है। 34 लैब की यह सरसों 5190 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी है । दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव 6300 रुपये तक रहे जबकि भरतपुर मंडी में सरसों 50-60 रुपये तक तेज हुई। भरतपुर के अंतिम भाव 6125 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किए गए हैं। अन्य मुख्य मंडियों की बात करें तो रेवाड़ी मंडी में 42 लैब सरसों के भाव 6321, च दादरी में 40 लैब की सरसों 6200 और भिवानी में 40 लैब की सरसों के भाव 6125 तक रहे। ब्रांडेड तेल मिलों ने भी खरीद कीमतें 50 से 75 रुपये तेज की। सलोनी प्लान्ट ने सरसों के भाव बढ़ाकर 7000 तक पहुंचा दिए। BP प्लान्ट और शारदा प्लान्ट पर भाव 6850 के रहे जबकि गोयल कोटा पर सरसों का रेट 6350 तक रहा। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 13 Jan 2023

किसान साथियो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चालू रबी में सरसों की बुआई बढ़कर 96.85 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 89.78 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। सरसों के मुख्य उत्पादक राज्यों में पिछले एक दो दिन से मौसम खराब है, तथा कुछ जगह हल्की बारिश हुई है जिससे सरसों की नई फसल की आवक में देरी होने की उम्मीद है। ये भी पढे :- धीरे धीरे ग्वार बढ़ रहा है 6500 की ओर | निर्यात के आंकड़ों का क्या है इशारा | ग्वार की सबसे सटीक रिपोर्ट

पाम तेल में गिरावट
जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था कि इंडोनेशिया और मलेशिया अब सयुंक्त रूप से पाम के व्यापार को लेकर रणनीतिक फैसले लेंगे। इसलिए वहां की सरकार द्वारा यूरोपीय संघ को पाम के निर्यात पर प्रतिबंध के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। शुक्रवार को इसी वज़ह से मलेशियाई पाम तेल की कीमतों में गिरावट आई है। मलेशिया ने गुरुवार को कहा कि वह उत्पाद की बिक्री को सख्त करने के साथ ही वनों की रक्षा करने के उद्देश्य से एक नए कानून के तहत यूरोपीय संघ को पाम तेल का निर्यात बंद कर सकता है।

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर पाम का मार्च अनुबंध 76 रिंगिट यानी 1.76 प्रतिशत कमजोर होकर 3,842 रिंगिट प्रति टन रह गया । हालांकि डालियान के सक्रिय सोया तेल अनुबंध में तेजी दर्ज की गई, जबकि इसका इसका पॉम तेल अनुबंध कमजोर हो गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड(CBOT) में सोया तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। सरसों हुई स्थिर| देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 13 Jan 2023

सरसों तेल में तेजी
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को 10-10 रुपये तेज होकर क्रमशः 1315 रुपये और 1305 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। जबकि निवाई में भी सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें क्रमशः 15 रुपये और 10 रुपये तक तेज हुई। इस दौरान सरसों खल की कीमत 35 रुपये तेज होकर 2540 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 13 January 2023

सरसों की आवक हुई कमजोर
नीचे के दामों पर बिकवाली ना आने से देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शुक्रवार को घटकर 1.60 लाख बोरियों की हुई, जबकि गुरुवार को इसकी आवक 1.75 लाख बोरियों की हुई थी। राज्यवार सरसों इंडिया कुल आवक इस प्रकार से रही :-
राजस्थान आवक  60,000 बोरी
मध्य प्रदेश आवक  25,000 बोरी
उत्तर प्रदेश आवक  10,000 बोरी
हरियाणा+पंजाब आवक  30,000 बोरी
गुजरात आवक  05,000 बोरी
अन्य आवक  30,000 बोरी
कुल आवक 1,60,000 बोरी

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)
हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है।

आलू प्याज और लहसुन के ताजा भाव के लिए यहाँ क्लिक करें