Movie prime

नरमा भविष्य रिपोर्ट | नरमा में तेजी की संभावना प्रबल | चीन बांग्लादेश से बढ़ रही मांग

नरमा भविष्य रिपोर्ट में जाने आगे की स्थिति नरमा तेजी मंदी रिपोर्ट व नरमा भविष्य रिपोर्ट : दोस्तों, मंडियों में नरमा कपास का पिछले दिनों का हाल तो आपसे छिपा नहीं होगा। लगातार पिछले कई दिनों से बाजार उछाल की तरफ बढ़ा और अब लगभग स्थिर बना हुआ है। लेकिन आप में से कई भाईयों
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
नरमा भविष्य रिपोर्ट | नरमा में तेजी की संभावना प्रबल | चीन बांग्लादेश से बढ़ रही मांग

नरमा भविष्य रिपोर्ट में जाने आगे की स्थिति

नरमा तेजी मंदी रिपोर्ट व नरमा भविष्य रिपोर्ट : दोस्तों, मंडियों में नरमा कपास का पिछले दिनों का हाल तो आपसे छिपा नहीं होगा। लगातार पिछले कई दिनों से बाजार उछाल की तरफ बढ़ा और अब लगभग स्थिर बना हुआ है। लेकिन आप में से कई भाईयों को यह जानने में काफी उत्सुकता है की आगे नरमा – कपास में क्या रहेगा। तो दोस्तों, आपको इस पोस्ट में हम बतायंगे जानकारों व विशेषज्ञों की क्या राय है नरमा कपास के भविष्य को लेकर।

कितनी नरमा कपास बाजार में आ चुकी

इस बात की चर्चा करने से पहले हम ये जान लेते हैं की अभी किसानों के पास कितनी कपास बची है। तो सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट सामने आई है की इस सीजन की करीब 80 % के आस पास नरमा – कपास बाजार में आ चुकी है। लेकिन रही बात अब बचे हुए लगभग 20 % माल की तो उसको किसानो के घर से निकलवाने और मार्केट में लाने के लिए व्यापारियों, निर्यातकों द्वारा काफी जतन किये जा रहे हैं।

क्यों हो रहा भाव में इतना उछाल

नरमा-कपास में बीते दिनों लगातार उछाल देखने को मिला। जानकारों के मुताबिक आगे और भी तेजी बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं। नरमा कपास के भाव में उछाल का एक कारण किसानो की बची हुई फसल को निकलवाने के लिए बनाई गई है। लेकिन आपको हम 3 कारण बताएँगे, जिनसे आप जान पाएंगे की नरमा कपास में और तेजी किसलिए बन सकती है।

नरमा-कपास में तेजी के 3 कारण

  1. कम उत्पादन – इस साल नरमा/कपास का उत्पादन कम है। कृषि विभाग के आंकड़ाें के अनुसार इस बार 145861 हैक्टेयर में नरमा/कपास बाेया गया था। इसमें से 350066 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है। पिछले साल 250000 हैक्टेयर में बाेया गया था नरमा/कपास जोकि लगभग पिछली साल से 305 कम है
  2. मांग ज्यादा – वैश्विक स्तर पर काेटन का मार्केट अच्छा है। भारत से चीन और बांग्लादेश कपास का आयात करने वाले बड़े आयातक देश हैं। भारत में 370 से 390 लाख मीट्रिक टन गांठ कपास का उत्पादन हाेता है। इस बार 290 से 300 लाख मीट्रिक टन गांठ का ही उत्पादन हुआ है। इस हिसाब से मांग की आपूर्ति करना भी मुश्किल लग रहा है, जो इशारा करते हैं की आगे अच्छी तेजी बनने की पूरी गुंजाईश है।
  3. स्टॉक खत्म – भारत में पुराना स्टाॅक खत्म हाे चुका है। डिमांड ज्यादा है जबकि उत्पादन प्राकृतिक रूप से कम हुआ है। इस कारण एक तरफ काॅटन फैक्ट्रियां स्टाॅक बना रही हैं। अंतरराष्ट्रीय मांग काे भी पूरा करने का दबाव झेल रही हैं जोकि बांग्लादेश और चीन से बड़े स्तर पर देखने को मिल रही है। लिहाजा रेट तेज हाे रहे हैं और आगे भी ऐसे ही बढ़ने की उम्मीद जानकारों द्वारा जताई जा रही है।

आगे क्या उम्मीद है | नरमा भविष्य रिपोर्ट

काॅटन काराेबार जगत के व्यापारियाें का मानना है कि नरमा-कपास के भाव कुछ ही दिनाें में 10 हजारी हाे सकते हैं। इतिहास में पहली बार नरमा/कपास के भाव 10 हजार के नजदीक पहुंच गए हैं। हाल फिलहाल भाव में क स्थिरता बनी हुई है लेकिन ऊपर के बिंदुओं को मद्देनज़र रखें तो नरमा भविष्य रिपोर्ट एक उछाल के तौर पर नज़र आती है।

नरमा न्यूनतम समर्थन मूल्य | कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य

दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस सीजन सरकार की ओर से नरमा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5925 रुपए और कपास का 6025 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।

यह भी पढ़ें – अगले 15 दिन सरसों के लिए घातक | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 

यह भी पढ़ें – बासमती पर छाया संकट, भाव जा सकते हैं डाउन

यह भी पढ़ें – क्या ग्वार दोबारा से जाएगा 14000 | ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट 

 

अपील

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव का पता कर ले और हमारी वेबसाइट से भी अपडेट लेते रहे। वायदा कारोबार को भी लगातार मॉनिटर करते रहें । और अगर आप विडो के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यूट्यूब चैनल “ मंदी भाव टुडे ” को जरूर सब्सक्राइब करें।

मंडियों के आज के भाव | नरमा भाव

सिरसा मंडी – नरमा भाव ₹9550

कलायत मंडी – नरमा भाव ₹9650

भूना मंडी – नरमा भाव ₹8900

ऐलनाबाद मंडी – नरमा भाव ₹9200 से 9495

बरवाला मंडी – नरमा भाव ₹8331

आदमपुर मंडी – नरमा भाव ₹9345

नरमा भविष्य रिपोर्ट क्या रहेगी ?

नरमा की भविष्य रिपोर्ट का विश्लेषण ।