Movie prime

7 दिन में 1200 रुपये उछला ग्वार का रेट, ग्वार में और कितनी तेजी , देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

gwar report
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

7 दिन में 1200 रुपये उछला ग्वार का रेट, ग्वार में और कितनी तेजी , देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो ग्वार का भाव भी शेयर बाजार से कम नहीं है आये दिन इसमें कुछ न कुछ होता रहता है. आपको याद ही होगा कि एक समय ऐसा भी आया था जब ग्वार के भाव 30 हजार के लेवल को पार कर गए थे. उसके बाद से ही व्यपारियो की नजर इस पर बनी हुई है. चूँकि इन दिनों फिर से ग्वार के भाव में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है इसलिए हम आपके लिए ये रिपोर्ट लेकर आये हैं ताकि आपको मार्केट में चल रही खबरों का सही सही अंदाजा हो जाये  WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो पिछले कुछ दिनों से NCDEX पर और हाजिर मंडियों में ग्वार की कीमतों में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। उत्पादन कम होने की संभावना के चलते बाजार तेज हो रहा है। पिछले चार दिन से ग्वार सीड और गम के हाजिर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है। वायदा बाजार में भी अपर सर्कट लग चुका है। गुरुवार को ग्वार गम का दिसंबर वायदा 12000 के पार कर गया जबकि ग्वार सीड दिसंबर वायदा 5800 के लेवल को पार हो चुका है । पिछले चार दिन में ही ग्वार और गम की कीमतों में लगभग 25 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्वार की कम आवक के चलते बाजार मे यह तेजी बनी है। यह भी पढ़ें : सरसो के लाइव रेट

उत्पादन को लेकर असमंजस
किसान साथियो चालू सीज़न में ग्वार के उत्पादन को लेकर तरह तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है। साथियो हमने अपनी कल की रिपोर्ट में भी बतया था कि जैसलमेर से ग्वार विशेषज्ञ श्री कन्हैया लाल चांडक के अनुसार इस बार ग्वार का उत्पादन जहां 80 से 90 लाख बोरी के आसपास आंका जा रहा है तो वहीं कुछ अन्य जानकारों के मुताबिक़ इस बार ग्वार का उत्पादन 1 करोड़ बोरी के स्तर को पार कर सकता है।

विदेशों में बढ़ रही मांग
तेजी का दूसरा बड़ा कारण ग्वार की निर्यात मांग में लगातार तेजी का बनना भी है। ग्वार में तेजी के चलते ग्वार पैक की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरब, यूरोप में ग्वार पैक की मांग लगातार बढ़ रही है। जबकि पाकिस्तान, सुडान से एक्सपोर्ट में कमजोरी देखने को मिल रही है। मांग में तेजी और सप्लाई में कमी के कारण भी ग्वार सीड और ग्वार गम की कीमतों को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। । देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat/kanak/gehu Live Rate Today 16 Novenber 22
वायदा बाजार अपडेट
हालांकि आज शाम के सत्र में ग्वार NCDEX वायदा पर ग्वार गम में मुनाफा वसूली के कारण दिसंबर वायदा 12065 का उच्च स्तर छूने के बाद -0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11762 पर बंद हुआ जबकि ग्वार सीड दिसंबर वायदा -1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 5705 पर बंद हुआ।

हाजिर मंडियों के रेट
गुरुवार को हाजिर मंडियों में भी ग्वार में तेजी बनी रही। राजस्थान की मंडी में ग्वार का भाव इस प्रकार से रहा :- नोहर मंडी में आज ग्वार का भाव लगभग 250 रुपये तेज होकर 5602 रुपये प्रति क्विंटल श्री गंगानगर मंडी में ग्वार 5560, संगरिया मंडी में ग्वार 5535 रुपए, रावतसर मंडी में ग्वार 5589 रुपए, गोलूवाला मंडी में ग्वार 5681, रायसिंहनगर मंडी में ग्वार 5675, खाजूवाला मंडी में ग्वार 5400, सादुलपुर मंडी में ग्वार 5565 रुपए, बीकानेर मंडी में ग्वार 5650 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे । हरियाणा की मंडी में ग्वार के भाव की बात करें तो सिवानी मंडी में ग्वार 5570 रुपये प्रति क्विंटल, ऐलनाबाद मंडी में ग्वार 5300 और आदमपुर मंडी में ग्वार का रेट 5510 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा । यह भी पढ़ें : धान के लाइव रेट

तेजी की उम्मीद में किसानों ने रोका ग्वार
किसान साथियो फसलों का बाजार भाव डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है।  दैनिक आवकें 50 हजार बोरी प्रतिदिन के दायरे से बाहर नहीं आ रही है और जबसे तेजी चली है, तब से आवक और कमजोर हुई है। ग्वार के गढ़ कहे जाने वाले मेड़ता नागौर में भी आवकें सिमट गई है। गोलुवाला से कृषि विशेषज्ञ सुशील शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार अब तक लगभग 17 लाख बोरी ग्वार की कुल आवक हो चुकी है। बुधवार को आवकें 48400 बोरी की रही थी । जबकि गुरुवार को श्री कन्हैया लाल चांडक के अनुसार आवकों का अनुमान 45 हजार बोरी के आसपास है। बड़ी बात यह है कि तेजी की उम्मीद में आवकें और ज्यादा टूट रही है। किसानों और व्यापारियों को ग्वार बाजार में अच्छी तेजी की उम्मीद है। इसलिए उन्होंने अपना माल रोक लिया है। सरसों को लेकर अच्छी और बुरी खबर, ऐसे में क्या बढ़ेंगे भाव? देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

रोके या बेचे
किसान साथियो अभी भी कुछ ग्वार के जानकार ग्वार की कुल उत्पादन को पिछले साल की तुलना में 2 से ढाई गुणा ज्यादा मानते हैं, लेकिन हाजिर मंडियों का रूझान ये संकेत दे रहा है कि आवकें पिछले साल से काफी कम दिखाई दे रही है। इतने तेज बाजार में भी अगर ग्वार बाहर नहीं आ रहा है तो इसका मतलब है कि ग्वार इस बार नए भाव बना सकता है। नेटवर्क 18 के जानकारों का मानना है कि जल्दी ही ग्वार में 6200 के लेवल दिख सकते हैं। इन भावों में यदि बिकवाली बढ़ती है तो हल्की फुल्की गिरावट आ सकती है, हालांकि अधिक मंदे की संभावना कम है।