क्या जीरा की कीमत में आएगा उछाल या रहेगी कीमते डाउन देखे इस रिपोर्ट में
जीरे का उत्पादन कम होने से सटोरियों द्वारा भारी मात्रा में जुलाई तक खरीद किया तथा आगे का डिब्बे में नवंबर तक बेचते चले गए हैं, जिससे पिछले 3 महीने पहले तक भाव बढ़ते- बढ़ते तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ते चले गए। उसके बाद वायदा बाजार में भाव घटा घटाकर बेचते गए, जिससे वर्तमान भाव में ऊपर के भाव से 90/100 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है तथा अब तेजी दिसंबर के उत्तरार्ध से ही आएगी, जब सटोरियों की WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
डिलीवरी पूरी हो जाएगी। आप सुधी पाठकों को समय- समय पर जीरे की तेजी-मंदी के विषय में खबरें पढ़ने को दी जाती रही हैं, उसी के तारतम्य में ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक हम मानते हैं कि जीरे का उत्पादन इस बार कम हुआ था तथा पुराना स्टॉक भी अनुकूल नहीं था, लेकिन बहुत कम समय में सट्टेबाजी के चलते 250/260 रुपए प्रति किलो का जीरा ऊपर में 660/670 रुपए देख आया है। बढ़िया माल 750/760 रुपए भी बिक गए हैं। अब लगातार बड़े सटोरियों की मिली भगत के चलते नवंबर तक माल बेच गए हैं, जिसकी कटिंग 20 नवंबर को होगी, उससे पहले अभी डिलीवरी देने के लिए लगातार बाजार को तोड़ते जा सकते हैं।
जुलाई से नवंबर तक का जीरा बड़े सटोरियों के ग्रुप द्वारा भारी मात्रा में बेचा गया है, इसलिए उनको तोड़ने भारी मुनाफा मिलेगा, इसलिए सीजन ऑफ होने पर लगातार भाव टूटे जा रहे हैं, जबकि जीरे की फसल आने में अभी 4 महीने से अधिक का समय बाकी है। जो जीरा जुलाई से पहले ऊपर में 660/670 रुपए प्रति किलो बिक गया था, उसके भाव 560/570 रुपए रह गए हैं। बढ़िया मालों में भी इसी अनुपात में गिरावट आई है तथा बाजार अभी बीच-बीच में थोड़ा सुधार के बाद और मंदे की संभावना बन गई है। व्यापार अपने विवेक से करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।