Movie prime

MSP के उपर बिकेगा नया गेहूँ? रिपोर्ट

gehu teji mandi report


किसान साथियो नए गेहूं का सीजन अब बिल्कुल करीब आ चुका है। 2023-24 के लिए नई गेहूं की फसल मध्य प्रदेश और गुजरात की कुछ मंडियों में आनी चालू भी हो गई है। हाल फिलहाल के गेहूं के अच्छे भावों को देखते हुए किसानों के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या गेहूं के भाव इसी स्तर पर बने रह सकते हैं या फिर ये फिर से MSP के पास चले जाएंगे। इस रिपोर्ट में हम गेहूं के भाव को लेकर बन रही सभी संभावनाओं को बारीकी से समझेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

कैसी लगी है फ़सल
शुरुआती जानकारी और रुझान को देखें तो अभी तक गेहूं की फसल ठीक ठाक स्थिति में दिख रही है। देश में इस बार रिकॉर्ड क्षेत्र में गेहूं की बुवाई हुई है तो वहीं गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन की संभावना भी विशेषज्ञों ने जताई है। इस साल 11.20 करोड़ टन से अधिक गेहूं का उत्पादन हो सकता है। इस सीज़न की सबसे अच्छी बात यह है कि लेकिन नए गेहूं के भाव 2,500-3,000 के बीच चल रहे हैं। फरवरी के महीने में ऐसे भाव पिछले कई सीज़न से नहीं देखे गए हैं। गेहूं के भाव आने वाले फसल सीज़न 2023-24  के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,125 से काफी उपर चल रहे हैं अखिर कब बनेगी ग्वार में तेजी | देखें ग्वार की सबसे सटीक रिपोर्ट

पुराना स्टॉक उपलब्ध नहीं
जैसा कि आप सबको पता है कि एक से डेढ़ महीने बाद मंडियों में गेहूं की आवक पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। हालांकि आवक का दबाव बढ़ने से भाव में गिरावट जरूर आएगी, लेकिन गेहूं के बाजार के जानकारों और व्यापरियों का कहना है कि इस बार यह गिरावट सीमित हो सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि आटा मिलों और अन्य स्टॉकिस्टों के पास इस बार पुराना स्टॉक नहीं बचा है। सुबह को मन्दी शाम को तेज | सरसों के भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट

बोनस मिलने की संभावना
जहां तक MSP पर सरकारी खरीद की बात है आपने देख ही लिया है कि पिछले साल सरकार को अपने लक्ष्य का आधा गेहूं भी नहीं मिल पाया था।  व्यापारियों का कहना है कि इस सीजन में भी सरकार को अपने गेहूं के स्टॉक को फिर से भरने के लिए काफी गेहूं खरीदना है। यदि सरकार ने गेहूं का भाव MSP से उपर नहीं दिया या फिर बोनस की व्यवस्था नहीं की तो सरकार को किसानों से गेहूं खरीदने का लक्ष्य पूरा होने में काफी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में संभावना है कि गेहूं की खरीद पर किसानों को बोनस भी मिल जाए।

क्या मिल रहे हैं नए गेहूं के रेट
व्यापारियों के अनुसार गत सोमवार को मध्य प्रदेश की देवास मंडी में लगभग 500 बोरी नए गेहूं की आवक हुई और भाव 2,950 से 3,100 के बीच बोले गए। जबकि महाराष्ट्र की जालना मंडी में लगभग 100 बोरी नए गेहूं की आवक हुई और बिक्री मूल्य 2,800 से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसी तरह, राजकोट मंडी में सोमवार को लगभग 1,000 बोरी गेहूं की आवक हुई और 2,800 से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल भाव पर बिक्री हुई। विदेशी बाजारों का क्या मिल रहे संकेत | क्या रुकेगी सरसों में गिरावट | सरसों की सबसे सटीक रिपोर्ट

जल्द बढ़ेगी आवक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात और मध्य प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां गेहूं की नई फसल की सबसे पहले आवक होती है। इसके बाद पंजाब और हरियाणा में आती है और अंत में उत्तर प्रदेश की बारी आती है, जहां गन्ने की फसल की कटाई के बाद बुवाई की जाती है। किसान साथियो मध्य प्रदेश और गुजरात की मंडियों में अगले 15-20 दिनों में आवक बढ़ेगी। इसके बाद ही गेहूं के भाव की दिशा दशा का सही सही पता चल पाएगा । बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 11 February 2023

मौसम का अहम रोल
किसान साथियो आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, इस पर एक सवालिया निशान बना हुआ है। पिछले एक हफ्ते से अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। सर्दियों के जाने पर तापमान में किसी भी तरह की असामान्य वृद्धि से गेहूं सिकुड़ सकता है। और उत्पादन घट सकता है। पिछले सीज़न 2022-23 में ठीक ऐसा ही हुआ था, जब अत्यधिक गर्मी के कारण पौधों की वृद्धि के अंतिम चरणों में गेहूं का दाना समय से पहले पक गया था। गेहूं का दाना पिचकने के कारण उत्पादन में काफी कमी हो गई थी। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूत मांग के साथ-साथ उत्पादन में गिरावट और बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण स्थिति ऐसी हो गई थी कि सरकार को गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना पड़ा था। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 11 February 2023

गेहूं के भाव में 100-200 की गिरावट
गेहूं की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बिक्री योजना शुरू कर दी है। योजना शुरू होने के बाद से घरेलू बाजारों में गेहूं की कीमतों में 100-200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। इसके जरिए इसकी बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से करीब 30 लाख टन बेचने की योजना है। एमटी की बिक्री सीधे ई-नीलामी के माध्यम से आटा मिल संचालकों और अन्य के लिए की जाएगी, जबकि बाकी को नामित एजेंसियों के माध्यम से इसे उपभोक्ताओं के लिए आटा में परिवर्तित करने के लिए बेचा जाएगा। अभी तक दो ई-नीलामी हो चुकी हैं और उनमें करीब 9,20,000 टन गेहूं की बिक्री हो चुकी है।

गेहूं में गिरावट जारी | देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 11 Feb 2023

मुख्य मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार से रहे :-
सिरसा मंडी गेहूँ भाव ₹ 2450 (-100)
आवक 500 क्विंटल
होडल मंडी गेहूँ भाव ₹ 2620
आवक 50 क्विंटल
भिवानी मंडी गेहूँ भाव ₹ 2650
राजकोट मंडी गेहूँ भाव ₹ 2610/2965
आवक 67.5 टन
नरेला मंडी गेहूँ भाव ₹ 2750
आवक 350 कट्टे
बहराइच मंडी गेहूँ भाव ₹ 2450 मंदी ₹ 50
आवक 150 कट्टे
हरदोई मंडी गेहूँ भाव ₹ 2450 मंदी ₹ 30
आवक 2500 कट्टे
शाहजहांपुर मंडी गेहूँ भाव ₹ 2450 मंदी ₹ 220
आवक 150 कट्टे
गुना मंडी गेहूँ भाव ₹ 2350/2425 मंदी ₹ 75
आवक 2000 कट्टे
डबरा मंडी गेहूँ भाव ₹ 2500 मंदी ₹ 75
आवक 200  कट्टे
एटा मंडी गेहूँ भाव ₹ 2550
आवक 200 कट्टे
बूंदी मंडी गेहूँ भाव ₹ 2400/2550
आवक 400 कट्टे
बुलंदशहर मंडी गेहूँ भाव ₹ 2600 मंदी ₹ 50
आवक  250 बैग
गंगानगर मंडी गेहूँ भाव ₹ 2450 मंदी ₹ 50
आवक 200 कट्टे
बारां मंडी
आवक 1300 कट्टे
गेहूँ मिल क्वालिटी भाव ₹ 2400 मंदी ₹ 50
गेहूँ औसत टुकड़ी भाव ₹ 2500/2600 मंदी ₹ 80
इंदौर गेहूं क्वालिटी वाइज
लोकवन भाव ₹ 2900
इंदौर 1544 भाव ₹ 2800
मिल क्वालिटी भाव ₹ 2450/2525 तेजी ₹ 25
मालवराज भाव ₹ 2375/2470 तेजी ₹ 20
आवक  400 बोरी
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव ₹  2400
गेहूं बाजार भाव ₹ 2425

नोट :- व्यापार अपने विवेक से करें।