Movie prime

विदेशों में मंदी के बावजूद सरसों तेज |आज कैसा रहेगा सरसों का बाजार | तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso ka bhav today

किसान साथियो सरसों के भाव को लेकर इन दिनों काफी हो हल्ला चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सबको पता है कि इस साल अच्छे भाव ना मिलने के कारण किसानों ने काफी मात्रा में सरसों को होल्ड कर रखा है। और किसान यह जानना चाहते हैं कि वो समय कब आएगा जब उनको अच्छे भाव मिलेंगे और किसान अपनी सरसों को बेच पाएंगे। ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं जिनको सरसों के बाजार की चाल को लेकर जरा सी भी जानकारी नहीं है लेकिन ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक और प्राइवेट वेबसाइट पर सरसों के भाव को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। मंदी आने पर भी तूफानी तेजी बताते हैं ताकि उन्हें व्यूज मिल सकें। इन लोगों को जरा सा भी फर्क़ नहीं पड़ता है कि उनके थोड़े से व्यूज पाने के चक्कर में किसानों को इससे कितना नुकसान हो रहा है। इन लोगों को बस अपनी 500-1000 रुपये की कमाई की चिंता है। हमारा निवेदन है कि इस तरह की जानकारी से आप गुमराह ना हो और जानकारी को पुख्ता करने के लिए कम से कम 2 या 3 स्रोतों से जानकारी को कन्फर्म कर लें। मंडी भाव टुडे पर पर हम सालों से किसानों को मंडी भाव की जानकारी के साथ साथ बाजार का सटीक विश्लेषण करके आपके लिए रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। हमने देश विदेश में बाजार की खबरों का अध्ययन करके केवल ट्रेंड की जानकारी देने की कोशिश की है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो रही होगी। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार का विश्लेषण करेंगे WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
बिगड़े अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चल रही अनिश्चतता को देखते हुए घरेलू बाजार में तेल मिलों की मांग सीमित चल रही है जिसके कारण चालू हफ्ते में सरसों के भाव में कोई बड़ा सुधार नहीं बन पाया है। पिछले दो दिनों से जयपुर में सरसों का भाव भले ही स्थिर चल रहा है लेकिन भरतपुर और दिल्ली के बाजार सुधर रहे हैं । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5,225 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर बने हुए हैं जबकि भरतपुर में सरसों के भाव में 45-50 रुपये का ठीक ठाक सुधार देखने को मिला है । दिल्ली में लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव में 50 रुपये का सुधार हुआ और भाव 5100 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। इसके अलावा अलीगढ़, चरखी दादरी और सुमेरपुर मंडी में भी 40-50 रुपये तक भाव सुधरे हैं। सरसों में बड़ा सुधार ना होने का कारण आवक का साढ़े 9 लाख बोरी पर बना रहना माना जा सकता है।

प्लांटों पर क्या रहे भाव
ब्रांडेड तेल मिलों की बात करें तो सलोनी प्लांट ने सरसों के खरीद को स्थिर रखा और अंतिम भाव 5675 रुपये प्रति क्विंटल के रहे ।  गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों का रेट 5050, अडानी अलवर और बूंदी प्लान्ट पर सरसों का रेट 5175 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 62 रुपये तेज होकर 4736 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 4800, श्री माधोपुर मंडी में सरसों का भाव 4800 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 31 रुपये की तेजी के बाद 4698 संगरिया मंडी में सरसों का भाव 39 रुपये तेज होकर 4740 रावला मंडी में सरसों का रेट 4635 तेजी 50, नोहर मंडी में सरसों का भाव 4725 तेजी 25, सिरसा मंडी में सरसों का रेट 4780 तेजी 80, आदमपुर मंडी में  सरसों का भाव 4797 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 4835 तेजी 24, बरवाला मंडी में सरसों का रेट 4870  हिंडौन मंडी में सरसों का भाव 4956 अशोकनगर मंडी में सरसों का रेट 4675 तेजी 125, मेड़ता मंडी में सरसों का भाव 4700, नजफगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5000 श्योपुर मंडी में सरसों का रेट 4700 और सुमेरपुर मंडी में सरसों का प्राइस 4920 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

विदेशी बाजारों की अपडेट
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर अगस्त डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 54 रिंगिट यानी 1.54 % की गिरावट आकर भाव 3,458 रिंगिट प्रति टन रह गए। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड CBOT में सोया तेल की कीमतें 1% नीचे रहीं , जो USDA की रिपोर्ट के चलते लगातार सातवें सत्र में कमजोर हुई हैं। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.8 % कमजोर हो गया, जबकि इसका पॉम तेल वायदा अनुबंध भी 0.8 % टूट गया । सबसे बड़े पाम तेल उत्पादक इंडोनेशिया ने 16-31 मई की अवधि के लिए क्रूड पाम तेल के संदर्भ मूल्य को पिछले महीने की तुलना में घटकर 893.23 डॉलर प्रति टन कर दिया है। usda की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में सोयाबीन के रिकार्ड उत्पादन का अनुमान है। इसलिए विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में गिरावट को बल मिल रहा है ।

घरेलू बाजार में तेल में सुधार
घरेलू बाजार में तेल तिलहन के भाव पहले ही अपने निम्नतम स्तरों के आसपास चल रहे हैं I इसलिए निचले भाव पर खरीद लौटने से जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को 3-3 रुपये तेज होकर भाव क्रमश - 981 रुपये और 971 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 5 रुपये तेज होकर भाव 2505 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो किसान साथियों पिछले कुछ  दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी चल रही है । लेकिन देखने वाली बात यह है कि विदेशी बाजारों में लगातार चल रही कमजोरी के बावजूद भी पिछले दो दिनों में सरसों के भाव में गिरावट देखने को नहीं मिली है । सरसों के भाव का स्थिर रहना एक अच्छा संकेत है लेकिन देखने वाली बात यह है कि क्या यह मजबूती बनी रह पाएगी। अगर अंतर्राष्ट्रीय बजार में खाद्य तेलों में गिरावट नहीं रुकती है तो घरेलू बाजार में और मंदी भी आ सकती है। इसके विपरीत यदि अगले एक-दो दिन में अंतर्राष्ट्रीय बाजार सुधारते हैं तो जयपुर में 5450 के भाव जल्द ही दिख जाएंगे। व्यापार अपने विवेक से ही करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।