Movie prime

सोयाबीन के बाजार से क्या मिल रहे हैं रुझान - रिपोर्ट

soyabean images
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान और व्यापारी भाइयो पिछले 2 महीने से कीर्ति प्लांट पर सोयाबीन के भाव 4500 और 4600 के बीच में घूम रहे हैं । अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन की अतिरिक्त उपलब्धता भाव को ऊपर की तरफ नहीं जाने दे रही । घरेलू बाजार में सोयाबीन के भाव लगभग अपनी लागत के नजदीक आ गए हैं इसलिए यहां से आगे गिरावट की गुंजाइश भी नहीं लगती । तेजी इसलिए भी नहीं बन पा रही क्योंकि सोयाबीन की पेराई (क्रशिंग) की मांग कमजोर है और बाजार में इसकी पर्याप्त आपूर्ति बनी हुई है, जिससे कीमतों पर दबाव है। पिछले चार दिनों में कीर्ति प्लांट पर सोयाबीन के भाव में 40 रूपये तक की गिरावट देखने को मिली है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

राजस्थान की बाजारों में भाव 4300 से 4400,  मध्य प्रदेश में 4450 तक और महाराष्ट्र में 4575 तक की रेंज सोयाबीन में इस समय बनी हुई है। साथियों आप सब जानते हैं कि सोयाबीन का भाव सोया तेल से ज्यादा सोयाबीन की डिमांड से प्रभावित होता है। वर्तमान में वैश्विक बाजार में सोयामील की कीमतें गिरने से भी सोयाबीन के भाव पर दबाव पड़ रहा है। भारतीय सोयामील की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में अधिक हैं। शिकागो में CBOT पर सोया तेल के भाव पिछले 55 सेन्ट से गिरकर 52 की रेंज में आ गए हैं। इसलिए विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए हल्दिया पोर्ट पर सोया तेल के भाव 1160 रुपये प्रति 10 किलो रह गया ।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

नाफेड (NAFED) की लगातार बिकवाली बनी हुई है। इसलिए आपूर्ति की कोई कमी नहीं है। ब्राजील ने बायोडीजल में ब्लेंडिंग की सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है इससे थोड़े सुधार की संभावना है। महाराष्ट्र में पिछले साल की तुलना में इस बार सोयाबीन की बुवाई अधिक हुई है। व्यापारियों की सोयाबीन की बिजाई पर नजर बनी हुई है और तस्वीर साफ होने तक वे इंतजार करना चाहते हैं । कुछ और भी ऐसी घटक हैं जो बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। आने वाले समय में सोयाबीन का भाव किस तरफ जाएगा इसकी पूरी रिपोर्ट के लिए आप मात्र ₹600 में हमारी प्रीमियम सर्विस 6 महीने के लिए ले सकते हैं।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub