Movie prime

सोयाबीन के भाव मे और गिरावट की गुंजाइस नहीं दिख रही | देखे सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट

सोयाबीन के भाव मे और गिरावट की गुंजाइस नहीं दिख रही | देखे सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सोयाबीन के उत्पादन में पोल आने एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भारतीय सोया डीओसी के आयात पड़ते लगने से वर्तमान भाव के कच्चे मालों में अब घटने की गुंजाइश नहीं है तथा वर्तमान भाव पर व्यापार आगे चलकर लाभदायक रहेगा। आप सुधी पाठकों को समय-समय पर सोयाबीन की तेजी-मंदी के विषय में ख़बरें पढ़ने को दी जाती रही हैं, उसी के तारतम्य में ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक सोयाबीन में अब ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। इसकी नई फसल पिछले 20-22 दिनों से आ रही है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

मध्य प्रदेश के दतिया, शिवपुरी, सुजालपुर, नीमच, रतलाम, दाहोद के अलावा राजस्थान के कोटा एवं आसपास के क्षेत्रों में फसल का दबाव गत वर्ष की अपेक्षा कम देखने को मिल रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र के अकोला, जलगांव, परभणी, औरंगाबाद लाइन में भी इस बार सोयाबीन की फसल बहुत ज्यादा नहीं बता रहे हैं। हालांकि जो फसल बोई गई है, उसकी क्वालिटी इस बार बढ़िया आई है। तेल की प्रतिशतता भी अधिक आ रही है, क्योंकि फसल पकने के टाइम में इस बार लगातार बरसात नहीं होने से फसल दागी नहीं हुई है।

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव 3800/ 4100 रुपए प्रति क्विंटल क्वालिटी के अनुसार बिकने के बाद 150/200 रुपए मंडियां लूज में बढ़ गई है। अब प्लांट पहुंच में 4400/4600 रुपए प्रति कुंतल के भाव हो गए हैं। इधर महाराष्ट्र के अकोला, जलगांव, औरंगाबाद लाइन में भी प्लांट पहुंच में सोयाबीन 4525/4725 रुपए प्रति क्विंटल के बीच कलर व तेल की प्रतिशतता के हिसाब से व्यापार हो रहा है। गत वर्ष प्लांट पहुंच में इन दोनों 6700/6775 रुपए तक बढ़िया सोयाबीन बिकी थी, जो इस बार विदेशी खाद्य तेलों की भरमार होने से तिलहनों की पिराई कम हो पाई है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पिछली फसल अधिक होने से हमारा निर्यात काफी कम रहा है, इन्हीं कारणों से बाजार काफी नीचे आ चुके हैं तथा सीजन का मंदा हमेशा लाभदायक होता है।

आगे चलकर सोयाबीन की फसल में कारोबारियों को भरपूर लाभ मिलने वाला है। गत वर्ष सोयाबीन का उत्पादन 126 लाख मीट्रिक टन हुआ था, जबकि इस बार फसल को देखते हुए प्रत्यक्षदर्शी 120-121 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान लगा रहे हैं। सोया डीओसी के भाव 40500/41000 रुपए प्रति टन के बीच 45 प्रतिशत प्रोटीन वाले माल के चल रहे हैं, जो गत वर्ष इन दोनों 64500/66000 रुपए प्रति टन चल रहे थे। इधर नीमच मंदसौर दतिया लाइन में सोया डीओसी के भाव 39500/40000 रुपए प्रति टन के बीच रह गए हैं तथा वर्तमान भाव के डीओसी में अब ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है तथा सोयाबीन व डीओसी के साथ-साथ इसके तेल में खुलकर व्यापार करना चाहिए। बाकी व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।