ग्वार गम में गिरावट की और गुंजाइस नहीं | देखे पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
किसान साथियो औद्योगिक मांग निकलने से हाल ही में ग्वार गम के भाव जोधपुर मंडी में 600 रुपए प्रति क्विटल बढ़ गए है। आने वाले समय में भी इसमें गिरावट की संभावना नहीं है । आप सभी पाठकों को समय-समय पर ग्वार गम की तेजी मंदी के बारे में खबरें पढ़ने को मिलती रहती है। औद्योगिक मांग निकलने के कारण अक्टूबर महीने के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव निचले स्तर से 600 रुपए बढ़कर 12000/12100 रुपए प्रति क्विटल हो गए। उक्त अवधि के दौरान ग्वार के 200 रुपए बढ़कर 5850/5900 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
अंतरराष्ट्रीय बाजारो में क्या चल रहा है
उक्त अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीमित बिकवाली से कच्चे तेल की कीमतें 4 से 5 डालर बढ़कर 90 डालर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर पहुंच गई। सटोरियों की लिवाली बढ़ने से NCDEX ग्वार गम अक्टूबर डिलीवरी में तेजी का रुख रहा । ग्वार का उत्पादन मुख्यतः राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पंजाब में होता है। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी उत्पादन होता है। कुल उत्पादन का 70% से अधिक राजस्थान में होता है। चालू सीजन के दौरान राजस्थान में ग्वार की बिजाई का रकबा घटने की खबर आई है। बिजाई का रकबा घटने एवं वर्षा की कमी के कारण ग्वार का उत्पादन चालू सीजन के दौरान 50 से 55 लाख बोरी के लगभग होने की उम्मीद है जबकि गत वर्ष इसका उत्पादन 80 से 85 लाख बोरी के लगभग हुआ था।
मंडियों में क्या चल रहा है
साथियो हनुमानगढ़, गंगानगर, मेड़ता सिटी तथा हरियाणा के मंडियों में ग्वार की आवक 55 से 60 हजार बोरी के लगभग दैनिक होने लगी है। मंडियों में इसके भाव 5100/5200 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। ग्वार की क्वालिटी हल्की आ रही है। एपीडा के अनुसार अप्रैल से जूलाई 2023-24 के दौरान ग्वार गम का निर्यात 138000 टन के लगभग हुआ जबकि गत वर्ष समान अवधि 2022-23 के दौरान इसका निर्यात 156000 टन हुआ था। उत्पादन कमजोर होने की आशंका के चलते पूरे साल कच्चे माल की कीमतों में मजबूती बनी रहने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त घरेलू मांग के साथ-साथ निर्यात मांग बढ़ने की संभावना है। वर्तमान परिद्रश्य को देखते हुए आने वाले समय में ग्वार गम की कीमतों में गिरावट की संभावना नहीं है बाजार ठहरकर पुनः और बढ़ सकता है। बाकि व्यापार अपने विवेक से करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।