Movie prime

बासमती चावल के निर्यात में बड़ा उछाल | जाने क्या है इसके मायने | बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट

basmati rice report

बासमती के निर्यात में बड़ा उछाल
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो चावल के ताजा निर्यात आंकड़ों के अनुसार साल 2022-23 के पहले 11 महीनों (अप्रैल से फरवरी) के दौरान चावल के निर्यात अच्छी ख़ासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बासमती चावल का निर्यात जहां 17.71 प्रतिशत तक बढ़ा है की वहीं गैर बासमती चावल का निर्यात 2.89 प्रतिशत बढ़ा है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

41 लाख टन से ज्यादा का बासमती हुआ निर्यात
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल 2022 से लेकर फ़रवरी 2023 तक 41 लाख टन बासमती चावल का निर्यात का हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 34.83 लाख टन का ही हुआ था।

गैर बासमती चावल का भी निर्यात बढ़ा
जहां तक गैर बासमती चावल के निर्यात का सवाल है इसमें भी बढ़ोतरी तो हुई है लेकिन बड़ा उछाल अभी तक देखने को नहीं मिला है। गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष 01 अप्रैल 2023 से फरवरी 2023 तक कि अवधि में 2.89 % बढ़कर 160.92 लाख टन का हो चुका है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 156.40 लाख टन का हुआ था। सरसों में गिरावट क्यों | अखिर कब बढ़ेंगे भाव

चावल के निर्यात में बड़ा उछाल
भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार मूल्य के हिसाब से बासमती चावल के निर्यात में 11500 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है। वित्तवर्ष 2022-2023 में बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 34,405 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 22,941 करोड़ रुपये का ही हुआ था। गैर बासमती चावल की बात करें तो निर्यात चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से फरवरी के दौरान मूल्य के हिसाब से बढ़कर 45, 931 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि पिछले वित् वर्ष की समान अवधि में इस निर्यात केवल 41,361 करोड़ रुपये का ही हुआ था। सरसों बेचने से पहले ये रिपोर्ट एक बार जरूर देख लें | आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

धान में क्या है बाजार रेट
निर्यात में हुई बढ़ोतरी के चलते ही घरेलू मंडियों में बासमती चावल की कीमतें तेज बनी हुई है। इन दिनों धान की आवक बिल्कुल समाप्त हो चुकी है। दो चार मंडियों में ही बासमती धान की आवक होने के समाचार हैं। दिल्ली की नरेला मंडी में 1121 धान के भाव 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं। जबकि सिरसा में 1401 धान का भाव ₹5000 प्रति क्विंटल के पार हो चुका है। अमृतसर मंडी में 1121 धान का भाव 4870 रुपये के आसपास चल रहा है जबकि 1718 धान का रेट भी 4670 के आसपास बना हुआ है। नरमा फिसला 8000 के नीचे | जाने क्या हैं ताजा भाव | देखे आज के नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 13 April 2023

चावल के क्या हैं भाव
चावल के भाव की बात करें तो दिल्ली के नया बाजार में गुरुवार को बासमती सेला चावल का भाव 8400 से 8500 रुपये और इसके स्टीम चावल का भाव 9500 से 9550 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इस दौरान पूसा 1,509 किस्म के सेला चावल का भाव 7900 से 8000 रुपय और इसके स्टीम चावल का दाम 9300 से 9400 रुपये प्रति क्विंटल है। केंद्र सरकार का फरमान जारी | क्वालिटी खराब हुई तो गेहूं में लगेगी 32 रुपये प्रति क्विंटल तक की कटौती

बासमती में आगे क्या
किसान साथियों मंडी भाव टुडे पर हम पिछले कई दिनों से लगातार बता रहे हैं कि धान के भाव में काफी तेजी आ चुकी है और अब ऊपर के भाव में लेवल पीछे हट रहे हैं। ईरान से मिलने वाला 100000 टन बासमती चावल का आर्डर फिलहाल होल्ड पर चल रहा है बाजार को उम्मीद है कि जल्दी ही इस पर कुछ अच्छा सुनने को मिलेगा। अगर यह आर्डर मिलता है तो बासमती में यहां से आगे 200 से ₹300 की तेजी आराम से देखने को मिल सकती है। इसके विपरीत परिस्थिति में भी बाजार में कोई बहुत बड़े मंदे के संकेत नहीं है। आमतौर पर बाजार के तेज ही बने रहने की उम्मीद है। व्यापार अपने विवेक से ही करें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।