Movie prime

केंद्र सरकार का फरमान जारी | क्वालिटी खराब हुई तो गेहूं में लगेगी 32 रुपये प्रति क्विंटल तक की कटौती

wheat news

किसान साथियो बारिश और ओलावृष्टि का कहर किसानों झेलने के बाद अब किसानों पर सरकार के एक और फैसले का बोझ पड़ने वाला है। केंद्र सरकार ने गेहूं की फसल की खरीद में छूट के बाद लगाई गई नयी शर्त किसानों के लिए झटके से कम नहीं है। केंद्र सरकार ने शर्त लगायी है कि खराब क्वालिटी वाले गेहूं की खरीद के बाद भुगतान करते समय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2125 रुपए प्रति क्विंटल में अधिकतम 32 रुपए वैल्यू कट लगेगा। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

जैसा कि आप सबको पता है कि पंजाब और हरियाणा में सरकारी एजेंसियां ही ज्यादातर गेहूं खरीदती हैं। ऐसे में पंजाब और हरियाणा के किसानों को इससे काफी नुकसान हो सकता है। क्योंकि बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की क्वालिटी काफ़ी ख़राब हुई है जिसके चलते किसानों को इस कटौती का बोझ उठाना पड़ सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र के इस फैसले को लेकर चिट्‌ठी लिखकर राहत की मांग की है। साथ ही ऐलान भी किया है कि जब तक इस कटौती पर केंद्र कोई फैसला नहीं आता है तब तक राज्य सरकार किसानों को इसका कटौती का वहन करेगी।

किस हिसाब से होगी वैल्यू कट?
केंद्र सरकार की गेहूं खरीद में दी गई छूट के बाद इस शर्त के तहत पूर्ण साफ और सूखे गेहूं पर कोई कटौती को शून्य रखा जाएगा यानी कि इस पर कोई कटौती नहीं लगेगी। निर्धारित शर्तों के अनुसार साथ ही 12% तक कि छूट दी गई है और इसपर कोई कट नहीं लगेगा। इससे अधिक होने पर प्रति पॉइंट के हिसाब से कटौती की जाएगी। इसके साथ ही गेहूं की चमक (लस्टर लॉस) 10% कम रहने पर भी कोई कटौती नहीं होगी। चमक में 10-80 प्रतिशत तक कमी रहने पर 5.31 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कटौती की जाएगी। नरमा के भाव ने मारा यू टर्न | देखे आज के नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 11 April 2023

सूखे, टूटे दाने में 32 रुपए होगा वैल्यू कट होगा
केंद्र की वैल्यू कट के अन्य निर्देशों के अनुसार 16 से 80 प्रतिशत तक फसल के दाने सूखे या टूटे होंगे तो MSP में 31.87 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कटौती की जाएगी। इसके अलावा से 6 से 8 प्रतिशत में 5.31 रुपए, 8 से 10 प्रतिशत पर 10.62 प्रतिशत, 10 से 12 प्रतिशत 15.93 प्रतिशत, 12 से 14 प्रतिशत 21.25 रुपए और 14 से 16 प्रतिशत पर 26.56 प्रतिशत के हिसाब से वैल्यू कट की जाएगी।

विपक्ष ने किया विरोध
केंद्र की इस शर्त को लेकर हरियाणा सरकार के विपक्षी दल किसानों के समर्थन में उतर आए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसान बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के नुकसान से उभरे  भी नहीं हैं। इस संकट की घड़ी में किसानों से प्रति क्विंटल करीब 32 रुपए तक की कटौती नैतिकता से परे है। वहीं हरियाणा कांग्रेस ने भी इस फैसले को किसानों के हित में नहीं बताया है और तत्काल इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। सरसों बेचने से पहले ये रिपोर्ट एक बार जरूर देख लें | आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान यूनियन ने दी चेतावनी
सरकार द्वारा गेहूं की खरीद में वैल्यू कट को लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चेतावनी दी है कि सरकार अपने फैसले को 12 अप्रैल तक वापस ले अन्यथा 13 अप्रैल को हरियाणा व पंजाब में अनाज मंडियों के बाहर रोड जाम किए जाएंगे। उनका कहना है कि सरकार ने किसानों के खिलाफ यह तुगलकी फरमान जारी किया है। इसके अनुसार गेहूं की फसल में अगर थोड़ी भी क्वालिटी खराब हुई, जैसे दाना काला होना या छोटा होगा तो 2125 के न्यूनतम समर्थन मूल्य में से प्रति क्विंटल 37 रुपए किसान के काट लिए जाएंगे। गेहूं फिसला MSP के नीचे जाने क्या मिल रहे हैं टोप भाव wheat kanak gehu Live Rate Today 11 april 2023