प्याज मंडियों से आ गई है रिपोर्ट | जाने मुख्य मंडियों में आज क्या है रूझान
नमस्कार दोस्तों! सभी भाइयों को राम राम। आज 10 अक्टूबर 2024, दिन वीरवार है। आइए, जानते हैं आजादपुर मंडी में प्याज का क्या हाल है। मंडी में आज कितनी गाड़ियां आई हैं और प्याज के भाव क्या चल रहे हैं। आज हमारे पास गाड़ियों की रिपोर्ट है और बिक्री का हाल भी जानेंगे।
गाड़ियों की आवक
आज मंडी में कुल 40 गाड़ियां प्याज की आई हैं। इनमें से 10 गाड़ियां एनसीसीएफ (National Cooperative Consumers' Federation of India Ltd.) की हैं, जो बहुत अच्छी क्वालिटी का माल लेकर आई हैं। ये गाड़ियां हमारी दुकानों पर बिक्री के लिए आ रही हैं और व्यापारियों के लिए यह एक अच्छी खबर है।
वहीं, नेफेड की एक गाड़ी आई है, लेकिन इसकी क्वालिटी कमतर है। नेफेड का माल थोड़ा हल्का और डैमेज है। इस कारण से ये गाड़ियां मुख्य रूप से नेफेड में ही बिक रही हैं।
बिक्री के मामले में, क्वालिटी के माल की मांग ठीक चल रही है। व्यापारियों के लिए आज करीब 10 गाड़ियों का नया माल आया है। इन 10 गाड़ियों में से 3 गाड़ियां अच्छी क्वालिटी की हैं, जबकि 7 गाड़ियां डैमेज माल की हैं। अच्छी क्वालिटी का प्याज ₹40 से लेकर ₹47 रूपये प्रति किलो तक बिक रहा है। वहीं, डैमेज माल का भाव केवल ₹15 से ₹30 रूपये प्रति किलो तक है।
मंडी में प्याज की गुणवत्ता का हाल भी कुछ ऐसा ही है। हुगली से आई गाड़ी में प्याज की क्वालिटी बहुत अच्छी है। वहीं, चित्रदुर्गा से आई गाड़ी का भी हाल ठीक है। नए प्याज की गाड़ियां मंडी में आ रही हैं, जबकि पुराने प्याज की कमी देखी जा रही है।
नए प्याज के भाव ₹40 से लेकर ₹47 रूपये प्रति किलो तक चल रही है।
पुराना प्याज 35 से 37 रूपये प्रति किलो के बीच बिक रहा है, जबकि उच्च गुणवत्ता वाले प्याज की कीमत 40 से 45 रूपये प्रति किलो तक जाती है। सरकार द्वारा जारी किए गए प्याज का रेट चॉकलेटी कलर के लिए 34 से 38 रूपये प्रति किलो और बेहतर रंग के लिए 40 से 44 रूपये प्रति किलो है। महाराष्ट्र में प्याज की कीमत 40 से 50 रूपये प्रति किलो के बीच है, जिसमें पुणे मंडी का सुपर माल 45 से 50 रूपये प्रति किलो में बिकता है।
एक महीने पहले पुराना प्याज 7 से 8 लाख कट्टे की मात्रा में आ रहा था, जो अब कम होकर 40% तक गिर गया है। इसकी वजह यह है कि सरकार ने ड्यूटी हटा दी है, जिससे एक्सपोर्ट बढ़ गया है।
वर्तमान में, कर्नाटक से 3 लाख कट्टे प्याज की आमदनी हो रही है, लेकिन स्थानीय बाजार में कुछ ही माल लंबी दूरी पर पहुंच पाता है।
अफगानिस्तान से आने वाले प्याज की बिक्री में कमी आई है और इसकी मांग पाकिस्तान में बढ़ गई है। इस समय प्याज की बाजार दरें पुराने माल के लिए 30 से 45 रूपये प्रति किलो के बीच हैं, और आगे चलकर यह गिरावट जारी रहने की संभावना है।
बाजार में 15 नवंबर के बाद प्याज की आमदनी बढ़ने की संभावना है, लेकिन पुराना माल धीरे-धीरे कम होता जाएगा। नेफेड और एनसीसीएफ द्वारा रोजाना 100 गाड़ी प्याज की आपूर्ति की जा रही है, जो बाजार पर किसी खास असर नहीं डाल रही है। अंत में, प्याज की कीमतें इन विभिन्न कारकों के आधार पर स्थिर रहने की संभावना है, जब तक कोई बड़ा मौसमी बदलाव या आपूर्ति में कमी नहीं आती।
इंदौर मंडी से प्याज की तेजी मंदी रिपोर्ट
सबसे पहले, अवकाश सूचना के अनुसार इंदौर मंडी में प्याज मंडी निरंतर चालू रहेगी, जबकि लहसुन मंडी आगामी तीन दिन बंद रहेगी, यानी शुक्रवार और शनिवार को। रविवार को तो हमेशा की तरह लहसुन मंडी बंद रहेगी।
आज इंदौर चोइतराम मंडी में लगभग 20 से 25 हजार कट्टों की आवक हो रही है, लेकिन यह आवक कम दिखाई दे रही है। इस समय प्याज की बिक्री में कमी आ रही है, जिससे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। हाल ही में मंडियों में अधिकतर बंद हैं, जिससे इंदौर मंडी में प्याज के भाव टाइट हो गए हैं।
आज प्याज की कीमतें लगभग 39 से 47 रूपये प्रति किलो के बीच बिक रही हैं। सामान्य प्याज का भाव ₹ 40 रूपये प्रति किलो के आसपास है, जबकि सुपर प्याज की कीमत ₹ 45 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गई है। इस समय गुणवत्ता में कुछ भिन्नता भी देखी जा रही है, जिसमें हल्का डैमेज भी है। बाहर की मंडियों के बंद रहने से इंदौर मंडी में तेजी का माहौल बना हुआ है। आने वाले दिनों में अगर आवक इसी प्रकार कम रही, तो बाजार में भाव और बढ़ सकते हैं।
👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।