Movie prime

सरसों के भाव को MSP का कितना सहारा | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

mustard below msp
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो जैसा कि हमने कहा था कि डिमांड और सप्लाई के रूझान को देखते हुए सरसों के भाव में बड़ी तेजी की गुंजाईश कम है। बाजार में ठीक वही देखने को मिल रहा है। सोमवार के बाजार भाव के मुकाबले सरसों सरसों के भाव 150 से 200 रुपये तक गिर चुके हैं। हालांकि अब इन स्तरों पर सरसों के भाव में सीमित तेजी मंदी बनी हुई है। पिछले तीन दिन से जयपुर का बाजार 100 रुपये की तेजी मंदी के दायरे में घूम रहा है। अब सवाल यह उठता है आने वाले दिनों में सरसों के भाव की क्या दिशा दशा रह सकती है आज की रिपोर्ट में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा बाजार अपडेट
तेल मिलों की सीमित मांग के कारण घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों के भाव में मिला जुला रुख देखने को मिला है कुछ मंडियों में गिरावट देखने को मिली है तो कहीं कहीं पर तेजी भी दिख रहीं है। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5750 रुपये प्रति क्विंटल पर के स्तर पर स्थिर बने रहे । जबकि भरतपुर में सरसों में 20-30 रुपये की कमजोरी देखने को मिली है। भरतपुर में सरसों के अंतिम भाव 5300 के रिपोर्ट किए गए हैं। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव 5450 के आसपास बने रहे। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक 9.50 लाख बोरियों की ही हुई । मंदी है या तेजी | जाने क्या हुआ आज सरसों में | Sarso Live Rate Today 07 Apr 2023

प्लांटों पर क्या रहे भाव
जहां तक प्लांटों के खरीद की बात है, तेल मिलें इस समय केवल जरुरत के हिसाब से ही सरसों की खरीद कर रही है। सलोनी प्लान्ट में सुबह के सत्र में गिरावट नहीं थी लेकिन शाम होते होते भाव 25 से 50 रुपये तक गिर गए। ओवर ऑल सरसों में कोई बड़ी गिरावट का रूझान नहीं दिखा। आगरा BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों के भाव 25 रुपये तेज रहे और खरीद 6025 के हिसाब से हुई। गोयल कोटा प्लान्ट पर भी सरसों के भाव में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। देखे आज के नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 07 April 2023

सरसों की आवक में बढ़ोतरी
शुक्रवार को सरसों की दैनिक आवक 9.50 लाख बोरियों की की हुई । सरसों उत्पादक राज्यों में मौसम साफ़ बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि अगर मौसम साफ रहा तो आगामी दिनों में दैनिक आवकों में बढ़ोतरी होगी, तो भाव पर और प्रेशर आ सकता है और भाव में और गिरावट आने का अनुमान है।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की निवाई मंडी में सरसों का रेट 5375, नोहर मंडी में सरसों का भाव 5100, हरियाणा की जींद मंडी में सरसों का रेट 5370, भट्टू मंडी में सरसों का भाव 5075, फतेहाबाद मंडी में सरसों का टॉप भाव 5120, आदमपुर मंडी में सरसों का टॉप रेट 5125, अबोहर मंडी में सरसों का भाव 5310 और सिरसा मंडी में सरसों का भाव 4951 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। सरसों किसानों के लिए बुरी खबर | आयात शुल्क पर नहीं बनी बात

ढुलमुल सरकारी खरीद  
MSP पर राज्य सरकारों द्वारा पर्याप्त मात्रा में खरीद नहीं की जा रही है जिसके चलते किसान अपनी सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से 500-700 रुपये नीचे बेचने को मजबूर हो रहे हैं। राजस्थान से नेफेड ने अभी तक सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं की है, जबकि हरियाणा की मंडियों से हैफेड सीमित मात्रा में ही सरसों खरीद रही है। इसीलिए इन राज्यों की मंडियों में सरसों के दाम एमएसपी से नीचे बने हुए हैं। मंडी भाव टुडे की टीम ने कल रोहतक मंडी का दौरा किया था। मंडी में दूर-दूर तक सरकारी खरीद का कोई नामोनिशान नहीं दिखाई दिया। सरसों के भाव रोहतक मंडी में 4700 से लेकर ₹5022 तक बोले जा रहे थे। मोबाइल पर भाव देखने के लिए मंडी मार्केट ऍप डाउनलोड करें

विदेशी बाजारों में गिरावट
विदेशी बाजारों में पिछले कुछ दिन से लगातार कमजोरी का माहौल बना हुआ है। आयातित खाद्य तेलों के दाम आज लगातार दूसरे दिन कमजोर हुए, जिसके कारण घरेलू बाजार में भी सरसों तेल के कीमतों में नरमी दर्ज की गई। व्यापरियों का कहना है कि अगले कुछ दिन और विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर दबाव बना सकता है। इंडोनेशिया में रमजान के बाद पाम उत्पादों की बिक्री में तेजी आयेगी। निवेशक सोमवार को आने वाले मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड (एमपीओबी) के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। वायदा बाजार की बात करें तो बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर जून महीने के पाम ऑयल वायदा अनुबंध में 23 रिंगिट यानी की 0.6 प्रतिशत की गिरावट आकर भाव 3,800 रिंगिट प्रति टन रह गया। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध एक प्रतिशत गिर गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1.3 प्रतिशत लुढ़क गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड CBOT सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहा । देखे आज के धान और चावल के ताजा मंडी भाव 07 April 2023

सरसों तेल में कमजोरी
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 2-2 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1106 रुपये और 1096 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2575 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रही ।

रोके या बेचे
किसान साथियो इन दिनों सरसों का भाव पूरी तरह से आवक पर निर्भर कर रहा है। जैसे ही आवक बढ़ती है भाव नीचे गिरने लगता है। और आवक के कम होते ही भाव में 100-50 की तेजी आ जाती है। थोड़े लंबे समय के रूझान को देखने तो सरसों में बड़ी तेजी आने की उम्मीद कम लग रही है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कि किसानो के पास बड़ी मात्रा में सरसों का स्टॉक है और भाव के बढ़ते ही किसान अपनी सरसों को निकालना शुरू करेंगे जिसके बाद फिर से आवक का प्रेसर दिखेगा। जहां एक तरफ सरकारी खरीद का रवैया ढुलमुल चल रहा है वहीं विदेशी बाजार भी नर्म चल रहे हैं। इसीलिए ऐसा कहा जा सकता है कि हाल फिलहाल सरसों बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। किसान साथी चाहें तो हर छोटे मोटे उछाल पर थोड़ा थोड़ा माल निकाल सकते हैं। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें।

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।