Movie prime

जीरा के बाजार में तेजी की कितनी आस | जाने रिपोर्ट में

जीरा के बाजार में तेजी की कितनी आस | जाने रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

इस सप्ताह जीरे के बाजार में निर्यात कमजोर होने के कारण मंदी का रुख बना हुआ है। जीरे की आवक घटने के बावजूद भी भाव में सुधार नहीं देखा जा रहा। ऊंझा मंडी में जीरे की आवक केवल 5,000 से 7,000 बोरी की हैं। भाव को देखें तो  पिछले सप्ताह की तुलना में ऊंझा मंडी में जीरे के भाव 200 से 225 रुपये प्रति 20 किलो तक टूटे हैं और फिलहाल भाव 18950 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। इससे पहले भी जीरे में 100-125 रुपये की गिरावट आ चुकी है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

राजकोट मंडी में आज जीरे का भाव 18325 रुपए, जोधपुर में 18500,गोंडल मंडी में 19900 रुपए, बीकानेर मंडी में 18000 रुपए, नागौर मंडी में 19500 रुपए, और बाड़मेर मंडी में 18500 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए हैं । एक तरफ जहां निर्यात डिमांड कमजोर है वहीं स्थानीय स्टॉकिस्टों की खरीद भी कमजोर बनी हुई है। पिछले दिनों NCDEX पर जीरे वायदा भाव एक समय  ₹22,000 तक भी पहुंचे थे, लेकिन अब यह घटकर ₹19000  के नीचे फिसल गए है।

पिछले 3 महीने में जीरा 16% कमजोर हो चुका है। मंडी मार्केट मीडिया ने अपनी पिछली रिपोर्ट में जीरा के भाव में नर्मी रहने की बात कही थी। चीन, तुर्की और सीरिया जैसे देशों में भी जीरे की नई फसल आ रही है, हालांकि तुर्की और सीरिया में इस बार गृहयुद्ध के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है। वहीं अफगानिस्तान और ईरान भी अब बाजार में उतरने लगे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम्पीटीशन बढ़ सकता है। अगर निर्यात आंकड़ों को देखा जाए तो 2024-25 के चालू वित्त वर्ष में भारत ने अब तक 2.29 लाख टन जीरा निर्यात किया, जिससे ₹6178.86 करोड़ की आमदनी हुई, जो पिछले साल की तुलना में  ज़्यादा है लेकिन भाव के हिसाब से कम है।

ऐसे में जब तक निर्यातकों की ओर से मजबूत खरीद नहीं आती या घरेलू खपत में तेजी नहीं बनती, तब तक जीरे में कोई बड़ी तेजी की संभावना नजर नहीं आती। आने वाले दिनों में भी जीरे में धीमी चाल और हल्की गिरावट बनी रह सकती है, क्योंकि बाजार को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला कोई ठोस कारण अभी नहीं दिख रहा। ऊपर से इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा भी भारतीय जीरे के लिए चुनौती बनती जा रही है। केवल 600 रुपये में 6 महीने तक whatsapp पर रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

News Hub