Movie prime

2 दिन दिन में 200 तेज | सरसों की तेजी कितनी टिकाऊ

mustard teji mandi report
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

1. अमेरिका में सोयाबीन की बिजाई 18% बढ़ी

2. सरकार ने कंपनियों को सरसों तेल का MRP घटाने को कहा

किसान साथियो सरसों के भाव ने शनिवार के बाद से ही यू टर्न मार लिया है। गिरावट का सिलसिला अब थम चुका है और सरसों का भाव एक बार फिर से तेजी की तरफ मुड़ गया है। लेकिन यहां तक आते आते किसानो और व्यापरियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। पिछले साल इन्हीं दिनों में सरसों का भाव 7500 के आसपास चल रहा था जो कि अभी 5000 के आसपास घूम रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि पिछले 2-3 दिन में जो यह तेजी आयी है यह कितने समय तक और टिक पाती है। आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
साथियो मंगलवार का दिन सरसों किसानों के लिए काफी अच्छा रहा। तेल मिलों की खरीद बनी रहने से घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सरसों के भाव तेज हुए। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 125 रुपये उछलकर 5300 रुपये प्रति क्विटल पर पहुंच गए। जबकि भरतपुर में भी सरसों में तेजी बनी और भाव 5020 के स्तर पर आ गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ की बात करें तो सरसों के भाव में यहां भी तेजी रही और भाव 150 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 5100 के स्तर पर पहुंच गए। रेवाड़ी मंडी में 40.5 लैब सरसों का भाव 5122 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 8 लाख बोरियों की हुई । जीरा हुआ ₹2000 तेज देखें देश-विदेश की वायदा कारोबार की अपडेट

ब्रांडेड प्लांटों पर क्या रहे भाव
ब्रांडेड तेल मिलों की बात करें तो लगभग सभी प्लांटों सरसों के भाव बढ़ाए हैं। सलोनी प्लांट ने सरसों के भाव ₹100 बढ़ाकर ₹5750 प्रति कुंटल कर दिए आगरा में बीपी और शारदा प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 बढ़कर क्रमशः 5500 और 5450 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए हैं। बूंदी और अलवर में भी अदानी प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 तेज होकर ₹5200 प्रति क्विंटल पर पहुंच गए।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 4700, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 4741, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 4681, रावला अनाज मंडी में सरसों का रेट 4650, पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 4500, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 4695, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का टॉप भाव 4796, जैतसर मंडी में सरसों का भाव 4583, श्रीमाधोपुर में सरसों का प्राइस 5000, सिवानी मंडी में सरसों का रेट 4850, सिरसा मंडी में सरसों का भाव 4600, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 4899 और ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 4615 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा। मध्य प्रदेश की मंडियों के भाव को देखें तो शिवपुर मंडी में सरसों का भाव 4900 और मुरैना मंडी में सरसों का रेट 4700 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । सरसों की सरकारी खरीद बंद होने पर बबाल | सरसों के बाजार की हर खबर | आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

तेजी की क्या रही वज़ह
बाजार के जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में आये सुधार से घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सरसों के भाव में यह तेजी बनी है । दूसरी तरफ खराब मौसम के चलते सरसों की आवक भी कुछ मिलाकर कमजोर ही है। देखने वाली बात यह है कि सरसों के मुकाबले सरसों तेल की कीमतों में तेजी कम बनी है । व्यापरियों का मानना है कि घरेलू बाजार में जब तक सरसों तेल में ग्राहकी नहीं बढ़ेगी तब तक सरसों में तेजी टिक नहीं पायेगी।

विदेशी बाजारों में तेजी
मलेशिया में जहां पाम तेल के भाव में सुधार आया, वहीं शिकागों में सोया तेल के दाम भी तेज हुए। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर जुलाई महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतें 74 रिगिंट यानी 2.22 % तेज होकर 3,412 रिंगिट प्रति टन हो गई। पाम तेल के भाव में लगातार छह सत्रों की गिरावट के बाद यह तेजी देखने को मिली है। इस दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में सोया तेल की कीमतें 0.8 % तेज हुई। सार्वजनिक अवकाश के कारण चीन का डालियान एक्सचेंज बंद रहा।

सरसों तेल में मामूली तेजी
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को 10-10 तेज होकर भाव क्रमश - 993 रुपये और 983 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 10 रुपये कमजोर 2435 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

आवक हुई 8 लाख के पार
पिछले दिनों अवकाश होने और मौसम के खराब रहने से आवक कमजोर चल रही थी। लेकिन मंगलवार को आवक में सुधार देखने को मिला है। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक मंगलवार को 8 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में आवक केवल 2.50 लाख बोरियों की ही हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 4 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 95 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 75 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 85 हजार बोरी तथा गुजरात में 45 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में एक लाख बोरियों की आवक हुई। आज का ताजा मंडी भाव

क्या कहती है मरुधर एजेन्सी की रिपोर्ट
मरुधर एजेंसी में हाल ही में सरसों के उत्पादन एवं क्रशिंग का डाटा जारी किया है। एजेन्सी के अनुमान के अनुसार सरसों का कुल उत्पादन 113 टन हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार अभी भी किसानों के पास 78 लाख टन सरसों का स्टॉक रखा हुआ है। किसान अभी भाव बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।

सरकार ने तेल कंपनियों को दिया निर्देश
सरकार ने पहली बार तेल कंपनियों को सरसों के तेल के एमआरपी को कम करने के लिए निर्देश दिया है सरकार चाहती है कि सरसों तेल के सस्ते होने का फायदा उपभोक्ता तक पहुंच सके। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि सरकार तेल कंपनियों की प्रतिक्रिया और कार्रवाई का इंतजार कर रही है यदि जल्दी ही इन कंपनियों ने खाद्य तेलों के भाव कम नहीं कि तो सरकार विदेशी तेलों के आयात पर ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर सकती है। सरसो आज 100 रुपए तेज | आज सरसों के रेट Sarso Live Rate Today 02 may 2023

सरसों में आगे क्या
किसान साथियों जिस तरह का मार्केट में माहौल चल रहा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सरसों में एकतरफा तेजी तो नहीं बनी रहने वाली। इसका मतलब यह है कि दो-चार दिन की तेजी के बाद एक ब्रेक लगना लाजमी है। सरसों के बाजार के जानकारों का मानना है कि सरसों की आवक कुछ दिनों तक 800000 बोरी के आसपास ही रहने वाली है। इसका मतलब यह है कि अब सरसों का बाजार काफी हद तक विदेशी बाजारों के रुझानों पर निर्भर करेगा। वैसे भी किसानों के पास फिलहाल बड़ी मात्रा में सरसों का स्टॉक उपलब्ध है, भाव में तेजी बनते ही यह सरसों बाजार में आएगी और भाव में एकतरफ़ा तेजी नहीं बनने देगी। ऐसे में हर उछाल पर थोड़ा थोड़ा माल निकलने की सलाह दी जा सकती है। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।