सरसों बेचने से पहले ये रिपोर्ट जरूर देख लें | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 01 अप्रैल 2023
किसान साथियो पिछले कई दिनों से खराब मौसम के चलते सरसों में काफी नुकसान तो हुआ है लेकिन राहत की बात यह है कि सरसों में थोड़ी बहुत तेजी बन गई है। इन दिनों में सरसों के रेट 5350 के अपने न्यूनतम स्तर को छूने के बाद अब 5825 के स्तर पर आ चुकी है। अब सवाल यह उठता है कि सरसों में आयी यह तेजी और कितने दिन तक चल सकती है। आज की रिपोर्ट में हम इसी सवाल का उत्तर ढूँढने की कोशिश करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
शुक्रवार को क्या क्या हुआ
साथियो सरसों उत्पादक राज्यों में खराब मौसम को देखते हुए तेल मिलों ने अपनी मांग को बढ़ा दिया है। जिसके कारण घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों के भाव में तेजी दर्ज हुई है। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये तेज होकर दाम 5,825 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुँच गए हैं। पिछले 1 महीने में सरसों का यह उच्चतम स्तर है। हालांकि भरतपुर में तेजी नहीं दिखी लेकिन भाव 5400 के स्तर पर मजबूत बने रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के रेट 5600 और हरियाणा की आदमपुर मंडी में 41.4 लैब सरसों के 5308 के भाव बोले गए। खराब मौसम के चलते पिछले तीन दिन से सरसों की आवक लगातार घट रही है। शुक्रवार को सरसों की दैनिक आवक घटकर 4.50 लाख बोरियों की ही हुई । सरसों में कितनी और तेजी की है उम्मीद | जानिए क्या कहते हैं जानकार | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
प्लांटों पर क्या रहे भाव
तेल मिलों ने पिछले 4 दिन में सरसों के भाव 375 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार को सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹25 तक तेज हुए और अंतिम भाव 6250 के रिपोर्ट किए गए हैं। आगरा बी पी प्लांट पर सरसों का रेट ₹50 तेज होकर 6050 और शारदा प्लांट पर भी सरसों के भाव 6050 के ही रहे हैं। गोयल कोटा प्लांट पर सरसों के भाव 50 रुपये तेज होकर 5650 प्रति क्विंटल पर पहुँच गए । मौसम की मार से सरसों में तेजी | जाने आज तेजी रहेगी या मंदी | Mustard Daily Report
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5100,घड़साना मंडी में सरसों का रेट 5045, पीलीबंगा अनाज मंडी में सरसों का भाव 5101, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5125, सादुलपुर मंडी में 38 लैब सरसों का भाव 5000, श्रीमाधोपुर मंडी में पीली सरसों का भाव 5300, बारा मंडी में सरसों का रेट 5500, नजफगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5000, अलवर मंडी में सरसों का रेट 5500, सुमेरपुर मंडी में सरसों का रेट 5380, नागौर मंडी में सरसों का भाव 5000, जोधपुर मंडी में सरसों का रेट 5380, चरखी दादरी में सरसों का भाव 5500, मुरैना मंडी में सरसों का भाव 5050, ग्वालियर में सरसों का रेट 5150 और अलीगढ़ में सरसों का रेट 5050 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा आज सरसों के क्या खुल सकते हैं भाव | मंदी रहेगी या तेजी | देखें सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
विदेशी बाजारों से क्या है खबर
विदेशी बाजार में आज खाद्य तेलों की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा । मलेशियाई पाम तेल के भाव कमजोर हुए, लेकिन शाम के सत्र में शिकागो में सोया तेल के दाम तेज हो गए। हालांकि मलेशिया में पाम तेल के उत्पादन में कमी के साथ ही निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसलिए मलेशिया में पाम तेल की कीमतों में अभी ज्यादा मंदे के आसार नहीं हैं । ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि जानकारों के अनुसार पहली से 25 मार्च के दौरान मलेशिया में पाम तेल उत्पादों के उत्पादन में 22.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। बाजारों की बात करें तो कई दिनों की लगातार तेजी के बाद शुक्रवार को मलेशिया में पाम तेल में मुनाफावसूली देखने को मिली। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर पाम का जून महीने का वायदा अनुबंध का रेट 30 रिंगिट यानी 0.79 प्रतिशत घटकर 3,758 रिंगिट प्रति टन रह गया । जबकि चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.92 प्रतिशत तेज हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.72 प्रतिशत बढ़ गया । शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल की कीमतें 0.42 प्रतिशत कमजोर हुई।
सरसों तेल और खल रेट अपडेट
शुक्रवार को जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज हुई। सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर 3-3 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1108 रुपये और 1098 रुपये प्रति 10 किलो हो गए । इस दौरान सरसों खल की कीमतें 40 रुपये तेज होकर भाव 2570 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शुक्रवार को घटकर 4.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में इसकी आवक 5.25 लाख बोरियों की हुई थी सरसों में आएगी तेजी | जानिए क्या है वजह | सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों में अभी और कितनी तेजी बाकी
1 अप्रैल से शुल्क मुक्त तेल का आयात बंद हो जाएगा। जिससे घरेलू बजार को थोड़ा बहुत सहारा मिल सकता है। जानकारों के अनुसार सरसों उत्पादक राज्यों में मौसम खराब बना हुआ है, तथा कई क्षेत्रों में बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है, जिससे फसल को काफी नुकसान हुआ है। खराब मौसम का दौर जारी रहा तो इसके मौजूदा भाव में हल्का सुधार और भी बन सकता है । सरसों के रेट के ट्रेंड को देखा जाए तो अब सरसों के भाव पर मौसम का काफी असर देखने को मिल रहा है। विदेशी बाजारों में भी मजबूती बनी हुई है जिससे सरसों को सहारा मिल रहा है। सभी तथ्यों को संज्ञान में लेने के बाद कहा जा सकता है कि सरसों में अभी थोड़ी बहुत तेजी और भी बन सकती है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि मौसम के साफ़ होने के बाद सरसों की आवक बढ़ेगी और भाव पर प्रेशर बनेगा। ऐसे में थोड़े थोड़े उछाल पर थोड़ा थोड़ा माल निकालने के बारे में सोचा जा सकता है। व्यापार अपने विवेक से ही करें फसल पर मौसम का कहर | देखे कहा हुआ जयादा नुक्सान
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट को मूल रूप से पाठकों ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।