मक्का के बाजार का बदल सकता है रूझान - रिपोर्ट
मक्का के बाजार में चीजें तेज गति से बदल रही हैं। एक के बाद एक खबरे ऐसी आ रही हैं जो बाजार की दिशा बदल सकती हैं। इन खबरों में उत्पादन अनुमान से लेकर मंडियों में स्थानीय भाव और मौसमी परिस्थितियां शामिल है। उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक 2025-26 में भारत में मक्का का कुल उत्पादन 5-10% तक बढ़ सकता है क्योंकि खरीफ सीजन में बुवाई क्षेत्रफल में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो अब 23.7 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। इसमें कर्नाटक जैसे राज्यों में समय पर मानसून वर्षा से बुवाई को बल मिला है और ₹2,400/क्विंटल का नया MSP भी किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
पिछला 2024-25 विपणन वर्ष पहले ही रिकॉर्ड 420 लाख टन उत्पादन दर्ज कर चुका है, जो बीते वर्ष से 12% अधिक रहा। इस बीच मंडियों में मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो बिहार की गुलाबबाग मंडी में बढ़िया सुखी मक्का का रेट 2150 से 2250 के बीच है जबकि रैक पॉइन्ट का रेट 2300 रुपये तक बना हुआ है। कासगंज में रैक पोजीशन के लिए भाव 2080/क्विंटल पर कारोबार कर रहा है; यहाँ प्रीमियम माल और एथेनॉल कंपनियों से डिमांड अच्छी बताई जा रही है। एटा मंडी में 9000 क्विंटल की आवक के साथ मक्का ₹2050/क्विंटल पर स्थिर रहा, पर बारिश के कारण क्वालिटी और आवक पर असर पड़ा है। दूसरी तरफ खरगोन मंडी में लगातार बारिश से क्वालिटी में नमी बढ़ी है, जिससे आवक 6000-7000 हजार के साथ भाव 30 रुपये घटकर 2130/क्विंटल पर आ गए हैं, हालांकि प्लांटों की खरीदारी ने बड़ी गिरावट को रोका है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
महाराष्ट्र में गोदाम डिलीवरी 2150/क्विंटल 14% मॉइस्चर कंडीशन पर हो रही है और डिमांड मजबूत बनी हुई है। सरकार ने इथेनॉल डिस्टलरियों के लिए चावल के भाव बढ़ाए हैं जिससे थोड़ा सा सेंटिमेंट सुधरा है। पशु चारा और एथेनॉल सेक्टर से लगातार लेवाली के चलते व्यापारी आने वाले श्रावण माह में बाजार को 50 रु की घटबढ़ के साथ स्थिर मान रहे हैं, लेकिन बारिश और क्वालिटी के बदलते हालात पर नजर जरूरी है।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।