सोयाबीन में और कितनी तेजी बाकी - रिपोर्ट
साथियो लंबे समय तक मंदी के दलदल में रहने के बाद अब सोयाबीन के बाजार में सकारात्मक रुझान बना है। निचले स्तर से भाव ₹700-₹800 प्रति क्विंटल बढ़े हैं। बीते सप्ताह ₹100-₹150 का उछाल दर्ज किया गया है। आपूर्ति घटने और क्रशिंग मांग बढ़ने से मंडियों में सोयाबीन MSP ₹4892 के पास और प्लांट रेट ₹5201 तक पहुंचे। हालांकि, नेफेड द्वारा बिक्री मात्रा 62 हजार टन से बढ़ाकर 1.07 लाख टन करने से ऊंचे भाव पर दबाव आया। इसके अलावा विदेशी बाजारों का भी बाजार को सपोर्ट नहीं मिला। मार्च में नाफेड की बिक्री शुरू होते ही औसतन ₹200 की गिरावट भी दर्ज हुई थी। 4 अगस्त तक सोयाबीन की बुवाई 118.50 लाख हेक्टेयर में हुई, जो पिछले साल से 5% कम है। मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में अनियमित बारिश, लंबे सूखे और पिछले सीजन के कमजोर भावों के कारण सोयाबीन का रकबा घटा है। कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ, जैसे राजस्थान के कुछ जिलों में 70% तक फसल चौपट हो गई। नई फसल की आवक अक्टूबर से शुरू होगी।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
तकनीकी तौर पर ₹5000 का लक्ष्य पार हो चुका है और ₹5200 पर रेज़िस्टेंस बन रहा है। हाल के न्यूनतम स्तर से ₹800 की तेजी आ चुकी है, सीजन की पहली तेज़ी (रैली) आकर निकल चुकी है, और व्यापारी इस मौके का उपयोग पुराने स्टॉक निकालने में कर रहे हैं। जानकारों की राय में मौजूदा ऊंचे भाव पर नए सिरे से भारी ख़रीदारी करना समझदारी नहीं होगी क्योंकि आगे तेजी सीमित रहने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्राज़ील और अर्जेंटीना में रिकॉर्ड उत्पादन और सस्ती कीमतों से वैश्विक आपूर्ति भरपूर है, जिससे भारतीय भावों को ऊपरी स्तर पर समर्थन सीमित है। हालांकि, भारतीय सोयामील 39000 रुपये/टन पर पहुँच गई है जो कि विदेशी सोयमील से महंगी है। संभावना है कि ऊपरी भावों पर निर्यात मांग घट सकती है। हालांकि टेरीफ़ वार से भारत को निर्यात को लाभ मिल सकता है। त्यौहारी मांग और नाफेड के घटते स्टॉक से भाव में ₹200-₹300 की अतिरिक्त तेजी आ सकती है, लेकिन ओवर अल बाजार संतुलित रहेगा। अत्यधिक तेज़ी या भारी गिरावट की संभावना कम है। हर उछाल पर आंशिक मुनाफा बुक करना उपयुक्त रहेगा। मात्र 600 रुपये में 6 महीने तक भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।