अगस्त महीने में कितना तेज होगा ग्वार का रेट
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों पिछले 3 महीने से एक सीमित दायरे में घूम रहा है। इस में डिलीवरी रेट की नीचे की रेंज 5000 और ऊपर की 5300 के बीच चल रही है। जबकि पिछले 1 महीने में अगर मूवमेंट को देखें तो बाजार लगभग ₹100 के आसपास बढ़ा है। इस समय जोधपुर में ग्वार का डिलीवरी रेट 5198 और लूज ग्वार के भाव 4950 तक बने हुए हैं। आदमपुर में ग्वार लूज रेट 5000 से 5100 के बीच है। ग्वार गम की बात करें तो ग्वार गम के भाव पिछले 1 महीने में लगभग 2.79% तक बढ़े हैं और इस समय रेट 9895 प्रति क्विंटल चल रहा है। जुलाई महीने में अच्छी खासी आवक देखी गई है और यह लगभग 13500 टन के ऊपर है पिछले महीने में यह लगभग 11874 टन थी । हालांकि पिछले साल से तुलना करें तो पिछले साल में 16684 टन ग्वार की आवक हुई थी । एक अनुमान के अनुसार लगभग 90% ग्वार स्टॉक किसानो ने बेच दिया है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
आम तौर पर ग्वार के भाव जुलाई अगस्त में बढ़ते हैं लेकिन बढ़ी आवक के कारण तेजी सीमित रही है। अगर बुवाई की बात करें तो 4 अगस्त तक राजस्थान में ग्वार की बुवाई लगभग 23.395 लाख हेक्टेयर की हो चुकी है जो कि पिछले साल से के मुकाबले 0.2% ज्यादा है। इस समय ग्वार की बुवाई लगभग समाप्त हो चुकी है और नई फसल अक्टूबर महीने में आनी शुरू हो जाएगी। ग्वार के बाजार में जो भी तेजी बननी है वह नई फसल के आने से पहले-पहले ही बनेगी ऐसी उम्मीद बाजार कर रहा है। फसल की इस समय की स्थिति को देखें तो राजस्थान ग्वार उत्पादक बेल्ट में जैसलमेर को छोड़कर सभी जगह भारी बरसात के कारण नुकसान के आशंका बनी हुई है। इससे भाव को थोड़ा बहुत सपोर्ट मिल सकता है। निर्यात मोर्चे की बात करें तो अक्तुबर 2024 से जून 2025 तक की अवधि में ग्वार का निर्यात 6% बढ़ा है। ग्वार का ओवरऑल फंडामेंटल इस समय तेजी की तरफ इशारा कर रहा है। लेकिन बुवाई बढ़ाने के कारण यह तेजी 5500 तक सीमित रह सकती है। व्यापार अपने विवेक से करें। मात्र 600 में 6 महीने तक आपके WhatsApp पर रोजाना ग्वार के भाव और आगे की तेजी मंदी का अनुमान पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।