Movie prime

अगस्त महीने में कितना तेज हो सकता है धान का रेट

अगस्त महीने में कितना तेज हो सकता है धान का रेट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों मंडी मार्केट मीडिया पर आज हम धान के बाजार के बारे में बात करेंगे। दोस्तों धान की मुख्य फसल इस समय लगभग डेढ़ से 2 महीने के आसपास की हो चुकी है। जबकि साठी धान की फसल तैयार होकर मंडियों में पहुँच रही है। भाव की बात करें तो इस समय 1509 साठी धान के भाव ₹2800 से ₹3150 रुपये तक चल रहे हैं। जो कि पिछले साल 2500 के भी नीचे थे। करनाल मंडी के भाव के ट्रेंड को देखें तो जून महीने के 2800 के स्तर से उठ कर 3000-3100 के आसपास पहुँच चुके हैं। मंडी में आवक एक लाख बोरी तक पहुंच कर फिर से 60 हजार बोरी तक आ चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 9 अगस्त के दिन 1509 धान के भाव करनाल में 2425, गंगोह मंडी में 1509 धान 2730 गदरपुर में 2425 इंद्री में 2450 खैर में 2361 घरौंडा में 2381 गढ़मुक्तेश्वर में 2325 डिबाई में 2250 रुपए का चल रहा था। साफ़ है कि

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

इस सीजन में पिछले साल के मुकाबले धान लगभग ₹500-600 रुपये तक तेज है क्योंकि किसी भी मंडी में भाव 2900 से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल साठी धान की खेती कमजोर रही है शुरुआत में 15% तक रकबा है रह जाने की बातें चल रही थी लेकिन आवक को देखते हुए ऐसा लगता है कि लगभग 30-40% तक खेती हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पिछले सीजन के 52 लाख टन मुकाबले इस सीजन में इस साल लगभग 60 लाख टन बासमती का निर्यात किया है जो कि एक रिकॉर्ड है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही टेरिफ वार और ईरान और इजरायल के संघर्ष के बावजूद भी भारत ने इतने बड़े स्तर का निर्यात किया है यह इस बात का प्रमाण है कि बासमती की डिमांड कमजोर नहीं है। इसे देखते हुए आने वाले सीजन में भी भाव के मजबूत रहने की संभावना है। बासमती चावल के भाव जो की मार्च महीने में अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए थे अब वहां से ₹700 ₹800 तक उठ चुके हैं। जिससे सुधार की संभावना बन गई है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि आने वाले सीजन में 1121 में 4500 और 1718 में 4000 के उपर के रेट आपको आराम से मिल सकते हैं। 1509 में भी 3500 तक का भाव मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। धान की बाकी किस्मों की पूरी रिपोर्ट के लिए 9729757540 पर मैसेज करें। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।