Movie prime

अगर आप 7125 के भाव पर सरसों नहीं बेच पाए तो यह रिपोर्ट जरूर देख लें | सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

अगर आप 7125 के भाव पर सरसों नहीं बेच पाए तो यह रिपोर्ट जरूर देख लें | सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयों सरसों के बाजार में उठापटक जारी है। सरसों की कीमत जितनी तेज गति से उपर जा रही थी उतनी ही तेज गति से नीचे भी आने लगी है। दोस्तो जैसा कि हमने अपनी कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि मौजूदा भाव के लेवल सरसों में तेजी की कम और मंदी की गुंजाईश ज्यादा है। बाजारों में ठीक यही देखने को मिला। विदेशी बाजारों में बढ़िया रिकवरी होने के बावजूद घरेलू बाजार में सरसों के भाव 100 रुपये तक लुढ़क गए। पिछले दो दिन में अब सरसों के भाव 225 रुपये नीचे जा चुके हैं। सरसों में यह गिरावट किन कारणों से आयी है और आगे क्या रूझान रहेगा आज की रिपोर्ट में हम इन सब बातों का विश्लेषण तो करेंगे ही साथ ही आपको बाजार के सेंटिमेंट, सरकारी खरीद पर अपडेट, घरेलू और विदेशी बाजारों के रूझान, प्लांटों के रूझान, हाजिर मंडियों के भाव आदि की जानकारी दी जाएगी।  चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

ताजा मार्केट अपडेट 
किसान साथियो जैसा कि हमने उपर बताया कि दो दिन से सरसों में गिरावट जारी है। जयपुर में शनिवार को सरसों के भाव 7125 के आसपास बंद हुए थे जो कि कल मंगलवार को गोता लगाकर 6900 के स्तर पर आ गए। इसी तरह से भरतपुर मंडी में सरसों का रेट 6750 से लुढ़क कर 6500 तक आ गए थे हालांकि अंतिम भाव 6562 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। बात दिल्ली की करें तो यहाँ पर सरसों 6575 रुपये तक बिकी है। च दादरी मंडी मंडी में प्लान्ट पहुँच सरसों रेट 6500 रुपये का रहा। अन्य मंडियों की बात करें तो अलवर मंडी में सरसों का रेट ₹6600 बरवाला में 6200, हिसार में 6200, मुरैना मे 6000, खैरथल 6650, टैंक में 6580 नीभाई में 6600 और सिवानी मंडी में ₹6325 के भाव होने की खबर मिली है। सारे भाव 42 लैब कंडीशन सरसों के हैं। मंगलवार को सरसों की आवक में गिरावट देखने को मिली और आवक घट कर 3 लाख 25 हजार बोरी की रह गई। 

प्लांटों पर क्या रही तेजी मंदी 
तूफानी तेजी आने और उसके बाद बाजार में होने वाली उठापटक से बाजार अस्थिर हो जाता है। ऐसे में कई प्लान्ट No Buying का बोर्ड लटका देते हैं तो कुछ प्लान्ट भाव ही नहीं खोलते। सरसों में गिरावट को देखते हुए मंगलवार को सलोनी प्लान्ट में भाव ही नहीं खोले। अन्य प्लांटों पर भाव में गिरावट देखने को मिली। आगरा में शारदा और BP प्लान्ट ने सरसों के भाव को 50 रुपये कमजोर किया और भाव क्रमश 7150 और 7200 के रहे। गोयल कोटा के भाव 6850 से घटकर 6725 के रह गए। वंश प्लान्ट पर भी 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट के बाद सरसों के भाव 6900 के हो गए।  चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

हाजिर मंडियों के ताजा भाव 
नोहर मंडी में सरसों भाव 6100/6630 प्रति क्विंटल
आदमपुर मंडी में सरसों भाव 6203 प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी में सरसों भाव 5900/6325 प्रति क्विंटल
बीकानेर मंडी में सरसों भाव 6100 प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी में सरसों भाव 6275 प्रति क्विंटल
श्री गंगानगर मंडी में सरसों भाव 6220 प्रति क्विंटल
पीलीबंगा मंडी में सरसों भाव 6200 प्रति क्विंटल
सूरतगढ़ मंडी में सरसों भाव 6274 प्रति क्विंटल
पिपरिया मंडी में सरसों भाव 4500 प्रति क्विंटल

विदेशी बाजारों में बढ़िया सुधार 
पिछले एक हफ्ते से मलेशिया के बाजारों में पाम तेल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। मलेशिया की KLC एक्सचेंज में पाम तेल का अक्टूबर वायदा 160 रिंगिट तक उछल चुका है। फिलहाल भाव 4100 के पार चल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में भी सोया तेल के भाव में आज लगातार सुधार की तरफ जा रहे हैं। 15 दिन पहले सोया तेल का भाव जो 39 सेन्ट तक फिसल गया था अब वह 10% तक तेज होकर 43 सेंट के नजदीक पहुंच गया है। अगर विदेशी बाजार में भाव ऐसे ही बढ़ते रहे तो भारतीय बाजार में भी इसका असर दिख सकता है। 

सरकारी स्तर पर क्या हो रही हलचल 
किसान साथियों खाद्य तेलों की बढ़ती कीमत को देखते हुए सरकर भी हरकत में आ गई है सरकर ने विभिन्न एजेंसियों को तिलों के बढ़ते भाव को लेकर लिखित में स्पष्टिकरण मांगा है । इसे देखते हुए व्यापारी आशंकित हो गए और ज्यादा रिस्क लेकर खरीद नहीं करना चाहते। इसके अलावा कल सरकारी एजेंसियों के माध्यम से 1 लाख टन सरसों को बाजार में उतारा गया है। जिससे बाजार में सरसों की सप्लाई बढ़ सके। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

तेल और खल के भाव  
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई। कच्ची घानी सरसों तेल के भाव जो कि पिछले दिनों 1500 के नजदीक तक पहुंच गए थे लेकिन अब फिर से भाव कच्ची घानी में 1,412  रुपये प्रति 10 किलो रह गए, जबकि सरसों एक्सपेलर तेल के दाम भी इस दौरान 20 रुपये कमजोर होकर 1,402 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। जयपुर में बुधवार को सरसों खल के भाव 25 रुपये घटकर 2,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

सरसों की आवक 
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक 3.65 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में भी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में सरसों की 1.50 लाख बोरी, जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 45 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 15 हजार बोरी तथा गुजरात में 20 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 65 हजार बोरियों की आवक हुई। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

रोके या बेचे 
किसान साथियो जब सरसों के भाव 7100 के पार गए थे तो हमने बिल्कुल साफ शब्दों में कहा था कि सरसों में 8000 के भाव की संभावना नहीं है और माल को निकालने में समझदारी है। अगर आपने अभी तक सरसों को नहीं बेचा है तो फिर आपको जयपुर में 6900 का भाव जो कि कल का अंतिम भाव था उसे मोनिटर करने की जरूरत है। हमारा मानना है कि आज सरसों या तो 6900 के स्तर से उपर उठ जाएगी या फिर इस स्तर को होल्ड करेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कम से कम 200 रुपये तक बाजार और नीचे जा सकता है। इसलिए आप अगर 7100 के स्तर पर नहीं निकल पाए तो अभी भी भाव सही है 6900 के नीचे जाने पर एक बार फिर से आपको माल निकालने के बारे में सोचना चाहिए। तेजी की तरफ देखें तो विदेशी बजारों में तेजी बनी हुई है। मलेशिया में पाम तेल के उत्पादन के घटने की आशंका चल रही है। सरसों की आवक भी कुछ खास नहीं है। ऐसे में बाजार मजबूत तो है लेकिन पिछले 2 साल से घाटा खा रहे व्यापारी मजबूती से खड़े रहेंगे ऐसा नहीं लगता। इसलिए आवक और भाव को मानिटर करते रहे और थोड़ा बहुत माल निकाल कर जरूर चलें। दोस्तो बाजार का सारा हाल आपके सामने रख दिया अब आप व्यापार का निर्णय अपने विवेक से लें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub