Movie prime

विदेशी बाजारों में तूफानी तेजी के बाद भारत में कैसे रहेगा सरसों का भाव | जाने सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट में

विदेशी बाजारों में तूफानी तेजी के बाद भारत में कैसे रहेगा सरसों का भाव | जाने सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों कल पाम तेल के बाजार में ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली है। लेकिन भारतीय बाजार में सरसों का भाव टस से मस नहीं हुआ। मंडी भाव टुडे पर हम सरसों को लेकर पिछले डेढ़ महीने से यही कह रहे हैं कि यहां से आगे सरसों का बाजार तेजी की बजाय मंदी की तरफ जा सकता है। पहले से ही जयपुर सरसों का रेट अपने ऊपरी भाव 7125 से लुढ़क कर 6600 का रह गया है। इसी तरह से भरतपुर में भी सरसों के भाव जो की 6800 तक पहुंच गए थे आज गिरकर 6150 के रह गए हैं । यह भाव कंडीशन सरसों के हैं और नॉन कंडीशन के हाल तो इससे भी बुरे हो गए हैं । अगर आपके पास इस समय सरसों का स्टॉक पड़ा हुआ है और आप यह निश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि सरसों को इस समय बेच देना चाहिए या रखना चाहिए तो आपको हमारी यह रिपोर्ट अंत तक पढ़नी चाहिए। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

ताजा मार्केट अपडेट
दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बाजार में क्या हलचल हुई।  सोमवार को जयपुर में कंडीशन सरसों का भाव 6650 पर खुला था और मलेशिया के बाजार में बढ़िया तेजी आने पर मंगलवार को यह ₹25 जरूर बढ़ा था लेकिन उसके बाद से बाजार लगातार नीचे आ रहा है। शुक्रवार को जयपुर का बाजार 6600 के स्तर पर बंद हुआ है । बाजार ने कल मलेशिया में पाम तेल की तेजी को नजरअंदाज कर दिया। भरतपुर में तो शाम को बाजार तेज होने की बजाय नीचे की तरफ चला गया। दिल्ली में भी बाजार शाम को कमजोर हुआ और 6425 रुपए प्रति क्विंटल का भाव रह गया। इसके अलावा चरखी दादरी में सरसों 6425 अलवर में 6200 बरवाला में 6100 मुरैना में 5925 खैरथल में 6150 टोंक में 6205 निवाई में 6225 और खेरली में 6270 प्रति क्विंटल तक रही। शुक्रवार को सरसों की आवक 1 लाख 80 हजार बोरी की हुई।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो गजसिंहपुर मंडी में सरसों रेट 5709 से 5814 रु, जैतसर मंडी में सरसो रेट 5725 रु, आदमपुर मंडी में सरसों रेट 6121 रु, संगरिया मंडी में सरसों रेट 5919 रु, सिवानी मंडी में सरसों रेट 6100 रु, श्री गंगानगर मंडी में सरसों रेट 5677 से 5861 रु, ऐलनाबाद मंडी में सरसों रेट 5300 से 5811 रु, पीलीबंगा मंडी में सरसों रेट 5171 रु, अनूपगढ़ मंडी में सरसों रेट 5942 रु और नोहर मंडी में सरसों रेट 5700 से 6050 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

प्लांटों पर क्या रहे रेट
ब्रांडेड तेल मिलो ने सरसों के भाव को लगभग स्थिर रखा। अदानी बूंदी और अलवर प्लांट पर सरसों का रेट 6550 गोयल कोटा प्लांट पर सरसों का भाव 6350 और सलोनी प्लांट पर सरसों का भाव 7100 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।

विदेशी बाजारों में तूफानी तेजी
पाम तेल की सप्लाई घटने की दर से मलेशिया में पाम तेल के भाव में तगड़ी तेजी दर्ज हुई मलेशिया एक्सचेंज में पाम तेल के भाव 138 रिंगिट यानी कि 2.82% तेज होकर 5023 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुए। अगर साप्ताहिक तौर पर देखें तो फार्म के भाव में इस हफ्ते में 8.5% की तेजी दर्ज हुई है। अन्य बाजारों की बात करें तो चीन के बाजार में पाम तेल का भाव 1.49 और सोया तेल का भाव 3.5% तक तेज हुआ। विदेशी बाजार में है तेजी मलेशिया में भारी बारिश के चलते मलेशिया में पाम तेल की आपूर्ति घटने के डर के कारण हुई है। अमेरिका के शिकागो में भी पाम तेल का भाव 0.84 सेंट बढ़कर 41.76 सेंट पर पहुंच गया। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इंडोनेशिया ने दिसंबर महीने के लिए पाम पर लगने वाले कर को बढ़कर 196 डॉलर से 258 डॉलर कर दिया है।

आज सरसों मे सुधार सम्भव
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों विदेशी बाजारों में आयी तेजी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कल के मुकाबले में आज सरसों के भाव में थोड़ा बहुत सुधार हो सकता है हालांकि बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। जिन साथियों के पास सरसों का स्टॉक रखा हुआ है वह इस समय बाजार में आई थोड़ी बहुत तेजी का फायदा उठाकर माल को निकाल सकते हैं। ओवर ऑल बाजार का ट्रेंड यही है कि विदेशी बाजारों की तर्ज पर बाजार थोड़ा बहुत तेज हो सकता है लेकिन घरेलू बाजार में फिलहाल पॉजिटिव सेंटीमेंट नहीं दिख रहा। आज जयपुर में 6600 का भाव दिखा रहा है अगर सरसों का भाव इस स्तर को तोड़ता है तो फिर अगला लेवल 6400 का रहेगा। जो साथी माल को होल्ड करना चाहते हैं वे 6600 के स्तर को मोनिटर करते रहे। ऊपर में देखें तो 6700 के ऊपर जाने के लिए सरसों को भारी संघर्ष करना पड़ सकता है। व्यापार अपने विवेक से ही करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।