Movie prime

ग्वार ने लगाई छलांग | नरमा स्थिर | कितने बढ़ सकते हैं भाव | ग्वार नरमा तेजी मंदी रिपोर्ट

ग्वार मार्केट अपडेट और तेजी मंदी रिपोर्ट दोस्तो पिछले कई दिनों से हम अपनी रिपोर्ट में बता रहे हैं कि ग्वार के भाव बढ़ने वाले हैं। क्योंकि ग्वार के फंडामेंटल मजबूत चल रहे हैं । शुक्रवार को ठीक ऐसे ही देखने को मिला । लंबे इंतजार के बाद ग्वार सीड और गम में अच्छी तेजी
ग्वार ने लगाई छलांग | नरमा स्थिर | कितने बढ़ सकते हैं भाव | ग्वार नरमा तेजी मंदी रिपोर्ट

ग्वार मार्केट अपडेट और तेजी मंदी रिपोर्ट

दोस्तो पिछले कई दिनों से हम अपनी रिपोर्ट में बता रहे हैं कि ग्वार के भाव बढ़ने वाले हैं। क्योंकि ग्वार के फंडामेंटल मजबूत चल रहे हैं । शुक्रवार को ठीक ऐसे ही देखने को मिला । लंबे इंतजार के बाद ग्वार सीड और गम में अच्छी तेजी देखने को मिली। काफी सारी मंडियों में ग्वार का भाव 6 हजार की लेवल को पार करके अब ₹ 6500 प्रति क्विंटल की तरफ जाता हुआ दिखाई देने लगा है।

वायदा बाजार में ग्वार अप्रैल डिलिवरी लगभग ₹330 तक उछल कर 6660 और मई डिलिवरी ₹ 342 उछलकर 6748 तक पहुँच गई। मंडियों की बात करें तो हरियाणा की सिरसा मंडी में ग्वार 6176 रुपए और नोहर मंडी में 6221 रुपए के भाव पर बिका। ग्वार गम अप्रैल वायदा से तेज होकर 12902 रुपए के स्तर पर दिखाई दिया। जबकि मई डिलिवरी में ग्वार गम में 13000 का लेवल पार कर लिया।

हालांकि अभी भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ग्वार गम या पाऊडर की नॉर्मल मांग ही चल रही है लेकिन इसके जल्द ही बढ़ने की संभावना है। एक निर्यातक व्यापारी ने बताया कि पूर्व में हुए निर्यात सौदों की आपूर्ति भी कठिन हो रही है, क्योंकि समुद्री यातयात का भाड़ा करीब 6 गुणा बढ़ गया है और यातायात की अवधि भी 25 से 30 दिन की तुलना में 90 से 100 दिन होने लगी है। इन कारणों से भी आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है, जिससे बाजार अभी भी ठीक रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।

जानकारों का कहना है कि वायदा बाजार का असर मंडी भाव पर रहता है, इसलिए बाजार में तेजी का माहौल दिखाई दे रहा है। कुछ जानकारों का मानना है कि अप्रैल के अंत तक हाजिर बाजार में ग्वार में 7 हजार के आसपास का भाव दिखाई दे सकता है, जबकि , ग्वार गम 14 हजार के स्तर को पार करता हुआ दिखाई दे सकता है। इस साल जनवरी में 29169 टन गम का निर्यात हुआ है, जोकि पिछले साल जनवरी माह में मात्र 13985 टन था।

ग्वार के ताजा भाव

रावतसर ग्वार भाव ₹ 6270
जोधपुर ग्वार भाव ₹ 6500
आदमपुर ग्वार भाव ₹ 6235
हनुमानगढ़ ग्वार भाव ₹ 6150
श्रीगंगानगर ग्वार भाव ₹ 6028
नोखा ग्वार भाव ₹ 6250
भट्टू ग्वार भाव ₹ 5900
सूरतगढ़ ग्वार भाव ₹ 5890
अबोहर ग्वार भाव ₹ 5826
जयपुर ग्वार भाव ₹ 5965
हिसार ग्वार भाव ₹ 5621
ऐलनाबाद ग्वार भाव ₹ 6200

नरमा कपास की मार्केट अपडेट और तेजी मंदी रिपोर्ट

दोस्तो पिछले कई दिनों से नरमा के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है हालांकि शुक्रवार का दिन नरमा किसानों के लिए मिलाजुला रहा कहीं-कहीं पर भाव 100-200 रुपये ऊपर गए और कुछ मंडियों में 100-200 की मंदी देखने को मिली तथा कुछ मंडियों में भाव लगभग स्थिर रहे।
नरमा की आवक के बहुत कम हो चुकी है शुक्रवार को देश भर में मात्र 28000 गांठ की कुल आवक देखने को मिली । घटती आवक के बावजूद नरमा के भाव में फिलहाल बड़ी तेजी नहीं बन रही है इसका मुख्य कारण आयात शुल्क कम करने की आशंका को माना जा रहा है देशभर में नरमा की कीमत इतनी बढ़ चुकी है की कपड़ा मिलों के लिए मिल चलाना काफी मुश्किल हो रहा है ऐसे में यह आशंका है कि सरकार आयात शुल्क को कम कर सकती है। हालांकि इस आशंका के बावजूद नरमा के भाव में कोई बड़ी मंदी देखने को नहीं मिली।लेकिन इसने कुछ समय के लिए लगातार चल रही तेजी पर विराम जरूर लगा दिया है।

नरमा के ताजा भाव

फतेहाबाद मंडी भाव ₹ 10515
हनुमानगढ़ मंडी भाव ₹ 11850
ऐलनाबाद मंडी भाव ₹ 11413
सिरसा मंडी भाव ₹ 11625
आदमपुर मंडी भाव ₹ 11050
अबोहर मंडी भाव ₹ 11550
कालाँवली मंडी भाव ₹ 11000
गंगानगर मंडी भाव ₹ 11300
गोलूवाला मंडी भाव ₹ 11700
भट्टू मंडी भाव ₹ 10600
मनसा मंडी भाव ₹ 11100

अपील | फसलों के भाव | तेजी मंदी रिपोर्ट | Teji Mandi Report

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है । इसलिए वायदा कारोबार को लगातार मॉनिटर करते रहें। फसलों के भाव की अनिश्चितता को देखते हुए माल बेचने या खरीदने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें। अगर आप वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यूट्यूब चैनल “ मंडी भाव टुड” को जरूर सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें – सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट | 01 अप्रैल 2022  

यह भी पढ़ें –नरमा कपास ने दर्ज किया ऐतहासिक भाव | क्या जायेगा 15000 का भाव | नरमा तेजी मंदी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें – क्या गेंहू में MSP के ऊपर भाव मिलेंगे ? रिपोर्ट

आलू प्याज के भाव के लिए यहाँ क्लिक करें

तेजी मंदी रिपोर्ट ग्वार, तेजी मंदी रिपोर्ट गुवार , तेजी मंदी रिपोर्ट नरमा