Movie prime

चना बाजार रूझान और तेजी मंदी रिपोर्ट – 26 अप्रैल 2025

चना बाजार रूझान और तेजी मंदी रिपोर्ट – 26 अप्रैल 2025
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चना बाजार रूझान और तेजी मंदी रिपोर्ट – 26 अप्रैल 2025

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, शुक्रवार को चना बाजार में कमजोरी का रुख देखने को मिला। दिल्ली में राजस्थान के बेस्ट चना के दाम 25 रुपये कमजोर होकर 5,750 से 5,775 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए, वहीं मध्य प्रदेश के चना का व्यापार 5,650 से 5,675 रुपये प्रति क्विंटल तक हुआ। सुबह के समय भाव तेज खुले थे, लेकिन ऊंचे भाव पर दाल मिलों की मांग कमजोर रही, जिससे भाव नीचे आ गए।

नागपुर में भी बढ़िया कंडीशन चने के भाव ₹6000 तक बोले गए हैं जबकि नो क्लेम के भाव 5850 रुपए प्रति क्विंटल तक है। बाजार हल्का-फुल्का नरम दिखाई दिया लेकिन नीचे के भाव में बेचू बहुत कम है।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

बीकानेर मंडी से चने में मजबूती के संकेत जरूर मिले हैं लेकिन ऊंचे भाव पर बिकवाल पीछे हटते दिखाई दिए हैं। बीकानेर में कल चने का भाव ₹25-50 तेज होकर 5600 की स्तर पर पहुंच गया। मंडी व्यापरियों का कहना है कि निकट भविष्य में बड़ी तेजी नहीं है लेकिन डिमांड बढ़िया रहने और MSP 5650 होने के कारण नीचे भाव जाते भी नहीं दिख रहे।

कर्नाटक और महाराष्ट्र में आवक कम हुई है, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में आवक अभी बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया से आयातित चना स्टॉक भी दबाव बना रहा है। इसलिए चना में सीमित तेजी-मंदी बनी रहने की संभावना है।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।