Movie prime

सरसों के बाजार में दूसरे दिन लगातार तेजी | जानिए आज कैसा रह सकता है माहौल

जानिए आज कैसा रह सकता है माहौल
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, आज लगातार दूसरे दिन सरसों का बाजार गर्म दिखाई दिया। हालांकि बहुत बड़ी तेजी नहीं आई, लेकिन बाजार की चाल सुबह से ही सकारात्मक रही। जयपुर में भाव ₹25 की बढ़त के साथ खुले और अधिकांश मंडियों और प्लांंटों में बाजार स्थिर या हल्की तेजी के साथ कारोबार करता रहा। तेल तिलहन के बाजार में काफी हलचलें चल रही हैं इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप बाजार की स्थिति को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे ।

कम आवक ने बाजार को दिया बल
कल सरसों की कुल आवक लगभग 3.5 लाख बोरी रही, जो सामान्य से काफी कम है। इसका मुख्य कारण लेबर डे रहा, इसलिए कई मंडियां बंद रहीं या कामकाज धीमा रहा। भरतपुर मंडी और उसके आसपास की प्रमुख मंडियां भी अवकाश के कारण बंद थीं। पहले से ही सरसों की आवक कम हो रही है और कल की छुट्टी ने बाजार को और मजबूती दी।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

विदेशी बाजारों का प्रभाव और सरसों तेल की मांग
विदेशी तेल बाजारों में हल्का सुधार दर्ज किया गया।  लेबर डे की छुट्टी के कारण चीन और मलेशिया के बाजार नहीं खुले। अमेरिका के CBOT बाजार में सोया तेल के भाव में 1.49% की तेजी दर्ज की गई है।

प्लांटों में हल्की तेजी
सरसों तेल में मांग में थोड़ा सुधार हुआ, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला। हालांकि गोयल कोटा प्लांट, जिसने कल ₹200 की तेजी दिखाई थी, आज ₹6250 पर स्थिर खुला और पूरे दिन इसी भाव पर कारोबार हुआ। वंश एडिबल सीतापुर प्लांट का भाव ₹5950 पर स्थिर रहा। दोपहर के बाद सलोनी ग्रुप के शमशाबाद, दिगनेर और आगरा प्लांट में ₹25 की तेजी दर्ज की गई और भाव 7000 के जादुई आंकड़े के पास पहुंच गए। सलोनी प्लान्ट पर अंतिम भाव ₹6975 का रिपोर्ट किया गया है। सलोनी अलवर और कोटा प्लांट में ₹50 की तेजी के साथ भाव ₹6900 दर्ज किए गए। यह संकेत है कि सरसों ना मिलने के कारण प्लांटों के भाव में सुधार हो रहा है।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

व्यापारिक केंद्रों के भाव
भरतपुर मंडी आज बंद रही लेकिन अंदर का भाव ₹5975 बोला गया, जो कल के ₹5920 के मुकाबले लगभग ₹55 की तेजी दिखाता है। जयपुर में भाव ₹6300 दर्ज किया गया। दिल्ली के लॉरेंस रोड पर सरसों का भाव ₹6100 रहा, जिसमें ₹50 की तेजी रही। चरखी दादरी में भाव ₹6075, अलवर में ₹6500, बरवाला में ₹5750, हिसार में ₹5900, मुरैना और ग्वालियर दोनों में ₹6100, खैरथल में ₹5975, टोंक में ₹5980, निवाई में ₹6000, शिवानी में ₹5900, सुमेरपुर में ₹6100 और गंगापुर सिटी में ₹6021 दर्ज किया गया।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
वैसे तो लेबर डे के चलते ज्यादातर मंडियों में कारोबार नहीं हुआ लेकिन कुछ मंडियों की अपडेट आयी है। अगर हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो नोहर मंडी में सरसों का रेट ₹ 5550 से ₹ 5800 तक दर्ज किया गया, बीकानेर अनाज मंडी में ₹ 5100 से ₹ 5650 तक, आदमपुर मंडी में ₹ 5840 तक, सिरसा मंडी में सरकारी सरसों ₹ 5950 और प्राइवेट सरसों ₹ 5300 से ₹ 5700 तक, ऐलनाबाद मंडी में ₹ 5500 से ₹ 5825 तक, गुना कृषि उपज मंडी में ₹ 5790 से ₹ 6105 तक, और सनावद मंडी में ₹ 5250 से ₹ 7025 तक दर्ज किया गया।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊


सरसों में आज कैसा रह सकता है बाजार
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों हमने अपनी कल की रिपोर्ट में बताया था कि सरसों की चल अब सरसों के बाजार की चाल आवक पर डिपेंड रहने वाली है। पिछले दो दिनों में सरसों की आवक घटी है। और इसी अनुपात में भाव बढ़े हैं। हालांकि आवक की कमजोर रहने की बड़ी वजह लेबर डे की छुट्टी रहना था लेकिन बाजार में जिस तरह का रिएक्शन दिखा वह एक सकारात्मक संदेश देता है। जयपुर में सरसों के भाव 6250 तक फिसलने के बाद फिर से 6300 के पार हो चुके हैं। सलोनी प्लान्ट पर रेट 7000 के करीब पहुंच चुके हैं। अन्य मंडियों और प्लांटों पर भी भाव में सुधार हुआ है। विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों पर दबाव रहने के बावजूद सरसों के भाव का बढ़ना यह संकेत देता है कि बाजार अब पूरी तरह से विदेशी बाजारों को फॉलो ना करते हुए घरेलू फंडामेंटल पर भी चलेंगे। प्रतिस्पर्धी तेलों के भाव घटने के कारण सरसों तेल पिछले एक महीने में थोड़ा कमजोर जरूर हुआ है लेकिन सरसों खल में कोई बड़ी गिरावट नहीं है। सरसों का मौलिक (फंडामेंटल) अभी भी मजबूत बना हुआ है और जब तक भारी विदेशी बाजारों में भारी गिरावट नहीं आती, बाजार में किसी बड़ी मंदी की संभावना नजर नहीं आती। हम मानते हैं कि ₹400-₹500 की तेजी अचानक नहीं आएगी, लेकिन ₹25-₹50 की स्थिर बढ़त की संभावना बनी रह सकती है। अगर आप सरसों के डेली भाव और तेजी मंदी का पूर्वानुमान चाहते हैं तो आप मात्र 500 रुपये में 6 महीने के लिए 9729757540 पर मैसेज करके हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं ।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।