बासमती के बाजार में और कितनी तेजी आ सकती है | इस रिपोर्ट में जाने
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों मंडी मार्केट मीडिया पर हम पिछले एक महीने से बता रहे हैं कि बासमती के बाजार में अब मंदे के बदले छंट गए हैं। हमारा ऐसा कहने के पीछे सबसे बड़ी वजह निर्यात का बढ़ना है। पिछले साल बासमती धान और चावल के भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन इस साल ज्यादातर समय बाजार दबाव में ही रहा। पिछले साल की ऊंचे भाव की खऱीद के कारण व्यापारियों और निर्यातकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसी के चलते इस सीजन की शुरुआत से ही व्यापारी और निर्यातक खरीद करने में जरूर से ज्यादा सावधानी बरत रहे थे और ऊंचे भाव पर खरीद करने से बच रहे थे। ऊपर से निर्यात डिमांड भी ठंडी पड़ गई थी। मंदी का एक और बड़ा कारण साठा धान के बढ़ते उत्पादन को भी माना जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ सालों से साठा धान का उत्पादन कई गुना बढ़ा है । इसके कारण बासमती की बाजार में सप्लाई लगातार बनी रहती है यही कारण है कि पूरे सीजन में बासमती 1121 में 4500 के उपर नहीं जा पाए। 1718, 1401 और PB1 धान की तो इस कदर पिटाई हुई की लागत निकालने के लाले पड़ गए थे।
सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊
धान के भाव तेज
01 मई 2025 को धान की प्रमुख मंडियों में भावों में हलचल देखी गई। जहांगीराबाद मंडी (उत्तर प्रदेश) में धान 1718 के हाथ के भाव ₹3400 से ₹3450 पर 50 रुपये की तेजी के साथ रहे, जबकि धान 1509 ₹2750 से ₹2800 पर 25 रुपये की तेजी में रहा, आवक लगभग 700 बोरी दर्ज हुई। अलीगढ़ मंडी (उत्तर प्रदेश) में धान 1718 ₹3400 से ₹3550 पर स्थिर रहा, लेकिन धान 1509 के भाव ₹2600 से ₹2800 पर ₹50 की मंदी में आए, यहां लगभग 2000 बोरी की आवक रही। नरेला मंडी (दिल्ली) में धान 1121 के हाथ के भाव ₹4100 से ₹4300 पर स्थिर रहे, जबकि धान 1718 ₹3200 से ₹3580 पर ₹30 की तेजी में और धान 1509 ₹2600 से ₹2900 पर ₹50 की तेजी में रहा, यहाँ 5000 से 7000 बोरी की अच्छी आवक रही।
सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊
चावल के चल रहे हैं रेट
चावल के भाव को देखें तो इस समय बढ़िया माल में 1121 स्टीम 8400 रु और सेला 6900 रु ऊपर में बोला जा रहा है। 1718 भी स्टीम 6900 और सेला 6100 रु तक बढ़ गया है। 1509 स्टीम 6600 और सेला 5550 तक दर्ज हुआ है । 1401 स्टीम 6600 और सेला 6200 रु पर कारोबार के समाचार मिले हैं। ट्रेडिशनल बासमती 11000 और इसका सेला 9000 रु तक बढ़ चुका है। बाजार के कुछ जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार में और मांग निकलने की संभावना है और भाव 200-300 रु प्रति किलो तक और बढ़ सकता है। लेकिन मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि इससे ज्यादा तेजी सम्भावित है।
सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊
बासमती में और कितनी तेजी
साथियो बासमती में अब माहौल बदलने लगा है। अब निर्यात डिमांड निकलने लगी है निर्यातक नीचे के भाव में माल पकड़ने लगे हैं इससे कहा जा सकता है कि अब नीचे वाले भाव फिर से नहीं मिलेंगे। सऊदी अरब एवं ईरान आदि ने हाल ही में कुछ खरीद की है लेकिन उन्हें अग्रिम सौदों के रूप में भी देखा जा रहा है। कारोबारी इस समय सावधानी से व्यापार कर रहे हैं इसलिए अचानक एक दिन में 400-500 की तेजी नहीं आयेगी लेकिन धीरे धीरे करके बासमती चावल का बाजार 500 रुपये तक की तेजी और दिखा सकता है। जिन साथियो के पास स्टॉक में माल पड़ा हुआ है वे थोड़े दिन माल को होल्ड कर सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें अगर आप धान और चावल के डेली भाव और तेजी मंदी का पूर्वानुमान चाहते हैं तो आप मात्र 500 रुपये में 6 महीने के लिए 9729757540 पर मैसेज करके हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं ।
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।