सरसों चली विदेशी चाल सरसों में और कितनी तेजी बाकी देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो पिछले 15 दिन से सरसों का बाजार केवल विदेशी बाजारों की चाल चल रहा है। वहाँ की तेजी सरसों के भाव में सुधार ला रही है जबकि विदेशी बाजारों की मंदी सरसों में मंदी लेकर आ रही है। घरेलू बाजारों की खबरों का सरसों पर कोई खास फर्क़ नहीं पड़ रहा है। इस रिपोर्ट में हम सरसों की चाल को प्रभावित करने वाले सभी तथ्यों पर गौर करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
मंगलवार को पाम मलेशिया के बाजार में पाम तेल में आयी तेजी के कारण घरेलू बाजार में सरसों में गिरावट रुकती दिखाई दी और अलग अलग मंडियों में 80 से लेकर 150 रुपये प्रति क्विंटल तक का सुधार देखने को मिला। जयपुर में कंडीशन 42% की सरसों के भाव 6,700 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। भरतपुर में सरसों के अंतिम भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 6350 के रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के रेट 50 रुपये तेज होकर 6550 पर बंद हुए।
ब्रांडेड कंपनियों ने भी सरसों के खरीद भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 7200 पर बंद हुए जबकि गोयल कोटा पर अंतिम भाव 6500 के रहे। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घरेलू मंडियों में 2.50 लाख बोरियों के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही । ये भी पढे :- गेहूं के किसानों के लिए झटका। सरकारी फैसले के बाद गिर सकते हैं भाव
सूत्रों के अनुसार मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड ने नवंबर के आंकड़ों की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार पाम का बकाया स्टॉक उम्मीद से काफी कम है। दूसरी ख़बर यह है कि इंडोनेशिया क्रूड पाम तेल के निर्यात कर को 33 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 52 डॉलर प्रति टन करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा 16 दिसंबर से 31 दिसंबर की शिपमेंट के लिए संदर्भ मूल्य को बढ़ाने की संभावना है। इन्हीं खबरों के चलते मलेशिया में पाम तेल में तेजी के साथ साथ ही शिकागो में सोया तेल के दाम भी तेज हो गए।
विदेशी बाजारों की बात करें तो बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर फरवरी महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल के दाम 150 रिगिंट यानी की 4.01 प्रतिशत बढ़कर भाव 3,887 रिगिट प्रति टन हो गए। इस दौरान शिकागो में जनवरी वायदा अनुबंध में 0.49 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
घरेलू बाजार की बात करे तो में सर्दियों के मौसम में तेल की ज्यादा खपत होने के कारण सरसों तेल में मांग ठीक ठाक है, लेकिन तेल मिलें विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों के हिसाब से ही सरसों की खरीद कर रही हैं। इसलिए घरेलू बाजार में सरसों एवं इसके तेल की कीमतों में फिलहाल सीमित तेजी-मंदी बनी रहने की उम्मीद है। ये भी पढे :- धान में अब क्या बन रही है पोजीशन ? धान को रोकना कितना सही, देखें धान की तेजी मंदी रिपोर्ट
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में भी सरसों के भाव में तेजी देखने को मिली है। राजस्थान की रावतसर मंडी में 39.5 लैब सरसों का रेट 6115, श्री गंगानगर में कंडीशन सरसों के भाव 6400, जैतसर में सरसों का रेट 6060, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 6175, पदमपुर में सरसों का रेट 6160, श्री विजयनगर में सरसों का भाव 6079, देवली मंडी में 42 कंडीशन के भाव 6450, घड़साना में सरसों का रेट 6075, पीलीबंगा में सरसों का रेट 6000, रायसिंहनगर में सरसों का भाव 6000, गजसिंहपुर में सरसों का भाव 6075 सादुलशहर मंडी में सरसों का रेट 6051 और अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 6202 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में 40 कंडीशन सरसों का भाव 6212 आदमपुर में 6250 रुपये प्रति क्विंटल, च दादरी में 6480 और भिवानी में 40 कंडीशन सरसों का रेट 6380 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 13 Dec 2022
खाद्य तेलों के भाव की बात करें तो मंगलवार को घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में मिला जुला रुख देखने को मिला। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी के दाम 13 रुपये कमजोर होकर भाव 1,345 रुपये प्रति दस किलो रह गए, जबकि इस दौरान एक्सपेलर की कीमतें 7 रुपये तेज होकर 1355 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2650 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक मंगलवार को 2.50 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि सोमवार को भी इसकी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 85 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 30 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 65 हजार बोरियों की आवक हुई। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 13 December 2022
सरसों में अब आगे क्या
किसान साथियो आपने देखा भी होगा कि सरसों पर बड़े बड़े मिडिया हाउस और एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं। सबका यही कहना है कि यहां से आगे सरसों में ना तो कोई बड़ी तेजी की संभावना है और ना ही बड़ी मंदी की। घरेलू बाजार की डिमांड और सप्लाई के हिसाब से भाव बने हुए हैं। हालांकि विदेशी बाजारों की तेजी मंदी बाजार को उपर नीचे खींच सकती है। जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव 6600 से 7000 के बीच बने रहने की उम्मीद है। व्यापार अपने विवेक से करें