Movie prime

गेहूं के किसानों के लिए झटका। सरकारी फैसले के बाद गिर सकते हैं भाव

wheat breaking news

गेहूं के किसानों के लिए झटका। सरकारी फैसले के बाद गिर सकते हैं भाव

किसान साथियो यह सीज़न गेहूं की किसानो के लिए अब तक का सबसे अच्छा सीज़न रहा है। गेहूं के भाव सीज़न की शुरुआत से ही MSP के उपर चल रहे हैं। गेहूं के भाव में जबरदस्त उछाल के चलते देशभर के किसानों ने इस बार गेहूं की बिजाई में अत्यधिक रूचि दिखाई है। यही कारण है कि गेहूं की बुवाई का रकबा ज़बरदस्त तरीके से बढ़ा है। इस रिपोर्ट में हम गेहूं को लेकर सभी प्रकार की खबरों का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

गेहूं की बुवाई का रकबा बढ़ा
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक दिसंबर तक देशभर में 255.75 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बिजाई हो चुकी है और पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 25.5 प्रतिशत अधिक है। ये भी पढे :- ग्वार में फिर से बन सकती है तेजी जाने वज़ह

बढ़ते भाव रोकने के लिए सरकार प्रयासरत
किसान साथियो इस रबी सीज़न में बोया जाने वाला गेहूं मार्च अप्रैल से पहले मंडियों में नहीं आ पाएगा। ऐसे में बाजार में गेहूं की किल्लत के चलते भाव लगातार बढ़ रहे थे। सरकार गेहूं के बढ़ते भाव रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है। मई महीने में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब जल्दी ही खुले बाजार में सस्ते दाम पर गेहूं बेचने की तैयारी है। ये भी पढे :-Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव

गेहूं को लेकर बड़ा सरकारी फैसला
CNBC नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने गेहूं व आटे की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए फैसला किया है कि वह लगभग 20 से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचेगी। इस गेहूं का भाव भी 2250 रुपए प्रति क्विंटल तय कर लिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी समय से आटा मिलों की एसोसिएशन द्वारा सरकार से यह मांग की जा रही थी कि केंद्रीय भंडार से लगभग 40 लाख टन गेहूं खुले बाजार में उतारा जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार सरकार ने इस फैसले को हरी झंडी दे दी है।

ताजा मार्केट अपडेट
इन दिनों दिल्ली लारेंस रोड पर गेहूं का भाव राजस्थान लाइन 2900 रुपए और एमपी लाइन 2880 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अब मंडियों में आवक नहीं है और केवल भंडार गृहों से ही गेहूं का कारोबार हो रहा है। आटा मिलों के पास भी अधिक स्टॉक नहीं है, इसलिए भाव ऊंचे बने हुए हैं।

सोमवार को इंदौर में मिल क्वालिटी गेहूं 2650 रुपए तक भाव बोला गया। जबकि अशोक नगर में सरबती गेहूं 2900 रुपए और मिल क्वालिटी 2530 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रही थी। नरेला मंडी में गेहूं का भाव 50 रुपए तेज होकर 2650 रुपए पहुंच गया, जबकि यहां आवक मात्र 250-300 बोरी की थी। नजफगढ़ में आवक नहीं है, लेकिन भाव 2800 रुपए तक बोला जा रहा है । उत्तर प्रदेश की मंडियों की बात करें तो पीलीभींत मंडी में मिल डिलीवरी गेहूं 2900 के स्तर पर बोली जा रही है। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 12 Dec 2022

भाव पर कितना असर
किसान साथियो यदि सरकारी गेहूं की खुले बाजार में अच्छी खासी होती है तो गेहूं के भाव में गिरावट आना स्वाभाविक है। चूंकि सरकारी गेहूं का भाव 2250 रखा गया है जो कि मार्केट रेट से 300-400 रुपये प्रति क्विंटल तक कम है। उपभोग के हिसाब से देखें तो 20-30 लाख टन कोई बहुत ज्यादा गेहूं नहीं है। इसलिए मंडी भाव टुडे के अनुमान के अनुसार गेहूं के भाव में 100 रुपए के आसपास या इससे थोड़ी बहुत अधिक  गिरावट आ सकती है। बहुत बड़ी गिरावट की उम्मीद फ़िलहाल कम है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कि नई फसल आने में अभी लगभग साढ़े 3 माह बाकी है। ऐसे में 20-30 लाख टन गेहूं भाव पर कोई बड़ा अंकुश नहीं लगा पाएगा। व्यापार अपने विवेक से करें।

आपकी जानकारी के लिए गेहूं के ताजा भाव नीचे दे दिए गए हैं

गेहूं के भाव
wheat ka bhav

गोंडल मंडी गेहूँ भाव ₹ 2250/3100
आवक 2000 कट्टे 
बहराइच  मंडी गेहूँ भाव ₹ 2650 मंदी ₹ 10
आवक 200 कट्टे
पिपरिया मंडी गेहूँ भाव ₹ 2260/3260
आवक 3000
इटावा मंडी गेहूँ भाव ₹ 2680 मंदी ₹ 20
आवक 400 कट्टे
सिवनी मंडी गेहूँ भाव ₹ 2330/2770 तेजी ₹ 30
आवक 600 कट्टे 
गंगानगर मंडी गेहूँ भाव ₹ 2310/2550 मंदी ₹ 50
आवक 150 कट्टे 
गुना मंडी गेहूँ भाव ₹ 2800
आवक 8000/9000 कट्टे 

बूंदी मंडी गेहूँ भाव ₹ 2250/2650 तेजी ₹ 50
आवक 2000
कोटा मंडी गेहूँ भाव ₹ 2300/2680 तेजी ₹ 80
आवक  8000
डिबाई मंडी गेहूँ भाव ₹ 2680
आवक 100 कट्टे
डबरा मंडी गेहूँ भाव ₹ 2735 तेजी ₹ 55
आवक 300
ललितपुर मंडी गेहूँ भाव ₹ 2500
आवक 3000
मथुरा  मंडी गेहूँ भाव ₹ 2660 तेजी ₹ 10
आवक 10/15
इटारसी मंडी गेहूँ भाव ₹ 2200/2665 तेजी ₹ 40
आवक 900
हरदोई मंडी गेहूँ भाव ₹ 2660 मंदी ₹ 50
आवक 2000
खेड़ली मंडी गेहूँ भाव ₹ 2290/2660 मंदी ₹ 15
सिरसा मंडी गेहूँ भाव ₹ 2625 (-5)
होडल मंडी गेहूँ भाव ₹ 2650 (+70)
आवक   60 क्विंटल

भिवानी मंडी गेहूँ भाव ₹ 2700
गेंहू मिल डिलीवरी भाव ₹ 2725 (-25)
आवक  400 क्विंटल

ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 12 Dec 2022

गेहूँ मिल डिलीवरी

मिल क्वालिटी
नागपुर भाव ₹ 2910 
कोलकाता भाव ₹ 3050 तेजी ₹ 10
हैदराबाद भाव ₹ 3130
पटना भाव ₹ 2910
वाराणसी भाव ₹ 2950
आगरा भाव ₹ 2900