Movie prime

आखिर कब मिलेंगे ग्वार में 7000 के भाव, जाने नए साल में क्या है उम्मीद?

Guar seed report
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ग्वार में फिर से बन रहे तेजी के आसार, जाने नए साल में क्या है उम्मीद?

ग्वार भाव तेजी मंदी लेटेस्ट रिपोर्ट 2023: किसान साथियो ग्वार सीड और ग्वार गम को लेकर हम समय समय पर रिपोर्ट लेकर आते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से ग्वार के भाव 5700 से 6000 की रेंज में आकर ठहर से गए हैं। लेकिन अब ग्वार की क़ीमतों में जल्दी ही तेज़ी देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ग्वार की आवक में बिल्कुल सुधार नहीं हो रहा है और यह घटती ही जा रही है। इस रिपोर्ट में हम ग्वार के भाव में हो रही हलचल का विश्लेषण करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि क्या निकट भविष्य में ग्वार के भाव 7000 के लेवल को पार कर सकते हैं। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ग्वार की आवक में कमी
ग्वार के जानकार सुशील शर्मा गोलूवाला की रिपोर्ट के मुताबिक ग्वार उत्पादक मंडियों में कल यानी शुक्रवार को ग्वार की दैनिक आवक तकरीबन 24,300 बोरी की रही, इसमें 23200 बोरी नये ग्वार और करीब 1100 बोरी पुराने ग्वार की रही। आवक कम हैं और तक़रीबन सभी मंडियों में ग्वार खरीददारों में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है। इसलिए ग्वार में फिर से तेजी की गुंजाईश बन रही है। बीते 2-3 दिनों से वायदा कारोबार सहित हाजिर मंडियों में भी ग्वार की क़ीमतों में तेजी का रूख बना हुआ है।

क्या कहते हैं ग्वार के जानकार
ग्वार के बाजार के जानकारों का कहना है कि अबकी बार ग्वार गम की बेहतर निर्यात मांग के चलते ग्वार और ग्वार ग़म की कुल घरेलू और निर्यात मांग में तकरीबन 20 से 25 फीसदी का सुधार हो सकता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में ग्वार की क़ीमतों में अच्छी तेज़ी देखने को मिल सकती है। अभी तक कि आवक के आकड़ों को देखें तो इस सीजन में अब तक तकरीबन 33 लाख बोरी ग्वार की आवक हो चुकी है। चूंकि ग्वार की कटाई के बाद काफी समय बीत चुका है ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ग्वार की आवक और घट सकती है। ग्वार के स्पेशलिस्ट कन्हैया लाल चांडक के अनुसार इस बार उत्पादन काफ़ी कमजोर  रहा है।

वायदा बाजार अपडेट
कुछ दिनों की स्थिरता के बाद वायदा बाजार में भी ग्वार और ग्वार ग़म के भाव में हरियाली नजर आयी है। शुक्रवार को  वायदा बाजार में उछाल देखने को मिला है ग्वार सीड 39 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 6046 पर बंद हुआ जबकि ग्वार गम ₹151 की तेजी के साथ 12765 के स्तर पर बंद हुआ।

हाजिर मंडियों में ग्वार का भाव
राजस्थान की मंडियों में शनिवार को को ग्वार का भाव 5200 से लेकर 5900 रुपये प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया। कल के राजस्थान और हरियाणा की मुख्य मंडियों के अधिकतम भाव यहाँ नीचे दिए जा रहे है।
शनिवार को राजस्थान की पीलीबंगा मंडी में ग्वार का भाव 5672 रुपये प्रति क्विंटल, गोलूवाला मंडी में ग्वार 5712 रुपये, श्री गंगानगर मंडी में ग्वार 5151/5721 रुपये, सिवानी मंडी में ग्वार 5820 रुपये, संगरिया मंडी में ग्वार 4625/5751 रुपये, श्री करनपुर मंडी में ग्वार 5587 रुपये, पदमपुर मंडी में ग्वार 5777 रुपये, सूरतगढ़ मंडी में ग्वार 5738 रुपये, रावतसर मंडी में ग्वार 5700 रुपये, ऐलनाबाद मंडी में ग्वार 5700 रुपये, आदमपुर मंडी में ग्वार का रेट 5790,  सिरसा मंडी में ग्वार का रेट 5700, नोखा मंडी ग्वार 5821 रुपये, मेड़ता मंडी ग्वार 5721 रुपये, नागोर मंडी ग्वार 5661 रुपये, रायसिंहनगर मंडी ग्वार 5842 रुपये, सूरतगढ़ मंडी ग्वार 5738 रुपये और सादुलपुर चुरू मंडी में ग्वार का भाव 5775 रुपये/क्विंटल का रहा।

ग्वार के उत्पादन का अनुमान
किसान साथियो ग्वार के उत्पादन के आंकड़े जब पहली बार आए तो ग्वार का रेट 6000 के उपर चल रहा था। ग्वार की बुवाई को देखकर शुरू में ग्वार के उत्पादन को बढ़ा चढ़ा कर बताया गया था। जिसके कारण ग्वार का रेट पिटते हुए 4200- 4400 तक गिर गया था। उस समय 1 करोड़ बोरी से ज्यादा उत्पादन की बात कही गई थी। लेकिन समय पर बारिश ना होने के कारण ग्वार की फ़सल को बड़ा नुकसान हुआ है। ग्वार की आवक के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि ग्वार का उत्पादन 70 लाख बोरी से कम रहने वाला है।

ग्वार के आंकड़ों का गणित
किसान साथियो ट्रेंड को देखें तो ग्वार की दिसंबर तक की आवक से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्वार का उत्पादन कितना हुआ है। पिछले 4 साल का रूझान यह रहा है कि जितनी आवक 31 दिसंबर (शुरुआती 3 महीने) तक होती है उतनी ही आवक बचे हुए साल में होती है। साल 2018 में 31 दिसंबर तक ग्वार की आवक 40 लाख बोरी की हुई थी और पूरे साल का उत्पादन 80 लाख बोरी रहा था। साल 2019 में यह आंकड़ा 32 लाख और 65 लाख बोरी का था। 2020 में 31 दिसंबर तक 27 लाख बोरी और कुल 60 लाख बोरी का उत्पादन हुआ था। 2021 की बात करें तो शुरुआती 3 महीने में 37 लाख बोरी की आवक हुई थी जबकि कुल 56-57 लाख बोरी का उत्पादन हुआ था। ऐसे में 2022 के साल में अभी तक 32 लाख बोरी की आवक हुई है जिसके आधर पर यह कहा जा सकता है कि कुछ उत्पादन 60 से 70 लाख बोरी रहने की उम्मीद है।

क्या ग्वार होगा 7000 पार
Guar Teji Mandi Report 2023 : जैसलमेर से श्री कन्हैया लाल चांडक के अनुसार शुक्रवार को 1110 टन का गम कारोबार हुआ। व्यापारियों में ग्वार खरीद को लेकर सक्रियता बनी हुई है। श्री चांडक जी का कहना है कि आने वाले दिनों में ग्वार गम का भाव जो कि फ़िलहाल 12500 के आसपास घूम रहा है जल्दी ही बढ़कर जल्द ही 14500 का स्तर को छू सकता है। जबकि ग्वार सीड का भाव 6500 से 7000 के आकड़े को छू सकता है। किसान साथी चाहें तो कुछ दिन और थोड़ा धैर्य बनाकर रख सकते हैं। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।