सिंचाई योजना में मिल रही ₹1 लाख तक की सब्सिडी, जाने क्या है पात्रता और शर्तें
सिंचाई के लिए मिल रही एक लाख से ज्यादा की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
किसान साथियो रबी के सीजन की बुवाई पूरी होकर लगभग 1 महीना हो चुका है। किसान अब जोर शोर से गेहूं और सरसों आदि फसलों की सिंचाई और उसकी देखरेख आदि के काम में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर किसानों के लिए नयी नयी योजनाएं लाती रहती हैं। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल संग्रहण हेतु खेत तालाब योजना शुरू की गई है। पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया था परंतु कुछ कारणों से यह रोक दी गई थी पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। जिसमें सब्सिडी का प्रावधान है। खेत तालाब योजना के तहत केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में 50000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
किसानों को खेत में तालाब बनवाने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत खेत में तालाब बनवाने के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। तालाब बनाने में आर्थिक सहायता देने के साथ ही सरकार किसानों को तालाब में मछली उत्पादन को भी प्रोत्साहन दे रही है। इच्छुक किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है सरकार की खेत-तालाब योजना और इससे कैसे किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सरसों में अब पुराने भाव मिलना मुश्किल | देखें आज की सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो लगातार गिरते जल स्तर को देखते हुए खेती के लिए पानी की व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के उद्देश्य से यूपी सरकार की ओर से किसानों के लिए खेत तालाब योजना संचालित की गई है। इस योजना तहत किसानों को तालाब बनवाने में आने वाली कुल निर्माण खर्चे का 50 प्रतिशत हिस्सा सब्सिडी के रुप में लौटा दिया जाएगा। इसके लिए राज्य के किसान आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। बासमती धान मे बढ़ती तेजी का क्या कारण है देखे तेजी मंदी रिपोर्ट
कितनी होगी सब्सिडी की रकम
खेत तालाब योजना के तहत किसानों को कुल तालाब निर्माण लागत में आने वाले खर्च का 50 प्रतिशत बतौर सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। तालाब पर लागत का निर्धारण तालाब के साइज पर निर्भर होगा।इसके लिए सरकार की ओर से जो तालाब का आकार और मानदंड तय किए गए हैं जो इस प्रकार से है।
तालाब का साइज =22×20×3 मीटर/ छोटा तालाब
लागत = 105000 रुपए
सब्सिडी = लागत का 50 प्रतिशत = 52500 रुपए
तालाब का साइज =35×30×3 मीटर/ मध्यम तालाब
लागत = 228400 रुपए
सब्सिडी = लागत का 50 प्रतिशत = 114,200 रुपये
इस तरह किसान इस योजना से अपने खेत में आधी कीमत पर तालाब का निर्माण करवा सकते हैं।
पात्रता और शर्तें
खेत तालाब योजना का लाभ पाने के लिए किसानों के लिए कुछ पात्रता या शर्तें तय की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं-
योजना में केवल यूपी के निवासी किसान ही आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना में आवेदन करने वाले किसान की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और लघु/सीमांत किसान पात्र होंगे।
एक किसान को केवल एक ही तालाब के निर्माण पर सब्सिडी दी जाएगी।
किसान द्वारा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमें खेत तालाब का विकल्प होना अनिवार्य है।
राजस्थान में 3 दिन कड़ाके की ठंड, माइनस में पहुँचा तापमान - मौसम विभाग का अलर्ट
किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (Agricultural irrigation Scheme)
किसान साथियो को सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को जिन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-
आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
आवेदन करने वाले किसान का पैन कार्ड
आवेदन करने वाले किसान आय प्रमाण-पत्र
आवेदन करने वाले किसान निवास प्रमाण-पत्र
आवेदन करने वाले किसान का जाति प्रमाण-पत्र
किसान की जमीन के कागजात, जिसमें खसरा खतौन की कॉपी
किसान के बैंक पासबुक का विवरण जिसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज आकार का फोटो
चावल के भाव का क्या है इशारा, नए साल में कितने और बढ़ेंगे धान के भाव? बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट
अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क
किसान साथियो यदि आप खेत तालाब योजना उत्तरप्रदेश की अधिक जानकारी चाहते हैं तो अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। या फिर आप इसकी जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://upagripardarshi.gov.in/Index-hi.aspx पर लॉग ऑन कर सकते हैं।