1 मार्च से हो रहा है इन नियमों में बदलाव | हो जाए सावधान
01 मार्च से कोन कोन से नए रूल्स लगेंगे दोस्तों अब कुछ ही दिनों में फरवरी का महीना खत्म होने वाला है और मार्च महीने की पहली तारीख के साथ ही सरकार के द्वारा जारी किये गये नियमो मे बदलाव किये जाने वाले है, जिसमे ये शामिल है गैस, बैंक, मंदिर, छूट्टी, पैसा के साथ साथ अन्य बहुत से बदलाव होने वाले है, इसी के साथ ट्रेन के टाइम टेबल में भी बदलाव देखने को मिल सकता हैं। तो चलिए आपको मार्च में लागु होने वाले नए नियमों के बारे में बताते है.. WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
01 मार्च से कोन कोन से नए रूल्स लगेंगे
बैंको के लोन की ब्याज दरें बढ़ सकती है
साथियो हम आप को बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) ने हाल ही में रेपो रेट की दर 6.25% से बढाकर 6.50% कर दी है। जिसके बाद कई बैंकों ने MCLR दरों में इजाफा किया है। इसका असर सीधा-सीधा लोन और EMI पर पड़ेगा। बैंको के लोन की ब्याज दरें बढ़ सकती है, और ईएमआई का ज्यादा होने से लोन लेने वाले लोगो को परेशानी उठानी पड़ सकती है। गेहूं की फसल को गर्मी से बचाना है तो अभी से करले ये जरूरी काम
LPG सिलेंडर और CNG के रेट तय होंगे
आप की जानकारी के लिए बता दे की LPG, CNG, PNG गैस हर महीने की 01 तारीख को इनके दाम तय किए जाते हैं। लेकिन पिछली बार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी लेकिन इस बार सरकार LPG सिलेंडर कीमतों में त्योहार के कारण प्राइस बढ़ाया जा सकता है ।
ट्रेन के समय सारणी में होगा बदलाव
साथियो गर्मी आने के कारण सरकार ट्रेन के टाइम-टेबल में बदलाव कर सकती है। मार्च में ट्रेन के टाइम-टेबल की लिस्ट जारी हो सकती। अगर मीडिया वालो की माने तो मार्च में हजारों पैसेंजर ट्रेन और 5 हजार मालगाड़ियों का टाइम टेबल में बदलाव किया जा सकता है । सरसों के भाव हुए धड़ाम | सरसों में और कितनी गिरावट बाकी | सरसों की आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
सोशल मीडिया के यूजर्स पर लग सकता है जुर्माना
दोस्तों सभी आदमी की जरूरत यानी की सोशल मीडिया की रुलो में बदलाव 01 मार्च से सकता है। इसमें ये अप्प शामिल है इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर और ऐप पर नये रूल्स लगाए जायेंगे। जो भी धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट डालेंगे उन लोगो पर जुर्माना लगया जा सकता है ।
मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
दोस्तों मार्च मे 12 दिन बैंक बंद रहने वाले है। जिसमें प्रमुख त्योहार होली, नवरात्रि जैसे शामिल है, इसके साथ ही सन्डे भी शामिल है। इसलिए दोस्तों बैंको से जुड़े जरूरी काम 6-7 दिने अंदर निपटा लें । जल्द लगेगा सरसों में गिरावट पर ब्रेक | जानिए क्या है वज़ह | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट