Movie prime

चौटाला परिवार ने मंदिर को दी चांदी की नकली ईंट | जानिए क्या है सच

चौटाला परिवार ने मंदिर को दी चांदी की नकली ईंट | जानिए क्या है सच

चौटाला परिवार ने मंदिर को दी चांदी की नकली ईंट | जानिए क्या है सच

दोस्तों (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला जी ने राजस्थान के नागौर जिले में लोक देवता तेजा जी के मंदिर निर्माण के लिए दी गई चांदी की ईंट नकली निकली है अब इस पर विवाद हो गया है। मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान JCB से चाँदी की ईंट टूट गयी तो पता चला यह नकली ईंट है। दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दे की चौटाला परिवार का मानना है कि किसी ने ईंट की अदला-बदली की है। और वो चाहते है की इसके बावजूद किसी भी तरह का विवाद न हो, उन्होंने अपने प्रतिनिधि जींद के युवा अध्यक्ष बिट्‌टू नैन को भेजकर यह ईंट वापस मंगवा ली है। और उन्होंने कहा की इसके बदले अब वह 11 लाख रुपए नगद देंगे ताकि मंदिर कमेटी वाले एक और चाँदी की ईंट खरीदकर लगवा लें। और कहा ईंट की भी जांच कराई जाएगी। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

पहले जानते है पूरा मामल
दोस्तों 10 जून 2022 को अजय चौटाला राजस्थान के नागौर में गए हुए थे। उस वक्त मंदिर का निर्माण का कार्य चल रहा था। उन्होंने अपनी श्रद्धा के अनुसार  मंदिर को 17 किलो की चांदी की ईंट भेंट में दी। उस ईंट को नींव में रखवाया गया था। दोसतो आप की जानकारी के लिए बता की 10 दिन पहले की बात है जब वहा निर्माण का कार्य चल रहा था तो वहा जेसीबी से ईंट टूट गई। तब वहा के कमेटी वालो को पता चला कि इस ईंट में बाहर ही सिर्फ चांदी की परत चढ़ी हुई है। और अंदर सीसा और जस्ता है। इसको देख कर वहा के गांव वाशी भी नाराज हो गए कि उन्हें चांदी की बताकर नकली ईंट दी गई थी। जैसे ही चौटाला परिवार को पता चला उन्होंने ईंट को वापस मंगवा लिया। पाम में तेजी, सरसों में मंदा | जानिए वज़ह | रोके या बेचे | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

चौटाला परिवार मंदिर को 6 करोड़ रुपए दे चुके है
दोस्तों इस मामले में चौटाला परिवार का कहना है कि वह अब तक मंदिर को 6 करोड़ रूपये का सहयोग राशि दे चुके हैं। ऐसे में नकली ईंट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। चौटाला परिवार ये भी कहा की यह ईंट ऐसे कैसे निकली है इसकी जांच कराई जाएगी। चौटाला परिवार मंदिर को अब ईंट की कीमत के बराबर कैश दे रही है। JJP के हरियाणा मीडिया प्रभारी दीपक कमल सहारण ने कहा कि हमने ईंट वापस मंगवा ली है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये वही ईंट है, जो अजय चौटाला ने मंदिर को भेट में दी थी। क्या MSP के उपर बिकेगा गेहूं | देखें गेहूं की तेजी मंदी रिपोर्ट

जाट समाज के लोक देवता तेजा जी
लोक देवता तेजा जी जाट समाज का देवता है। इसी वजह से चौटाला परिवार की भी इसमें आस्था है। चौटाला परिवार लंबे अर्से से मंदिर से जुड़ा हुआ है। इसी वजह से वे यहां खूब मदद करते हैं। चौटाला परिवार के करीबियों का कहना है कि अगर उन्होंने 6 करोड़ रुपए दे दिए तो फिर चांदी की नकली ईंट क्यों देंगे। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।

मंदिर कमेटी वालो का कहना है की चौटाला परिवार ऐसा नहीं कर सकता
दोस्तों इस मामले में मंदिर कमेटी भी चौटाला परिवार के पक्ष में है। कमेटी के कोषाध्यक्ष भंवराराम धौलिया, कंवरराम, दिनेश और राजपाल ने कहा कि चौटाला परिवार ऐसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा ये काम किसी और किया धरा है। इस ईंट की जांच होनी चाहिए कि यह ईंट किसने और कहां से बनवाई। एक दिन में 300 रुपये तेज हुई सरसों | सरसों की तेजी कितनी टिकाऊ | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया ने कहा कि मंदिर में चांदी की ईंट नकली निकली। चौटाला को इसकी जांच करवानी चाहिए। इससे लोगों की आस्था को चोट पहुंची है।