पाम में तेजी, सरसों में मंदा | जानिए वज़ह | रोके या बेचे | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट: किसान साथियो पिछले कुछ दिनों से सरसों के भाव में चल रही तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लगता दिखाई दिया। सरसों के भाव 100 से 150 रुपये तक नीचे चले गए जबकि सरसों तेल के भाव भी डेढ़ रुपये प्रति किलो तक गिर गए। ब्रांडेड तेल प्लान्टों से लेकर हाजिर मंडियों में सरसों के भाव पर दबाव बनता दिखाई दिया है। किसान साथियो सरसों का सीजन अपने पीक पर आ चुका है। सरसों की आवक ने 11 लाख बोरी का स्तर पार कर लिया है। उतार चढाव के इस दौर में आगे जाकर सरसों के भाव की क्या दशा दिशा रह सकती है आज की रिपोर्ट में हम इसी बात पर चर्चा करने वाले हैं WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
पिछले 3 दिन में सरसों के भाव में 500 से 600 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी बनी थी। लेकिन बढ़े दाम पर तेल मिलों की खरीद कम होने के कारण घरेलू बाजार में शुक्रवार को सरसों की कीमतें नरम हो गई । सुबह के सत्र में जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये ही टूटे थे लेकिन शाम को 100 रु तक भाव और टूट गए और भाव 5600 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। भरतपुर में भी सरसों के भाव 170 रुपये प्रति क्विंटल टूट कर 5331 के रह गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों में 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली। आदमपुर मंडी में 41 लैब की सरसों 5350 और नयी सरसों 5150 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी है। जबकि नजफगढ़ मंडी में सरसों का टॉप भाव 5400 का रहा। होली के बाद क्या रहेंगे सरसों के भाव | रोके या बेचे | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
प्लांटों पर क्या रहे भाव
प्लांटों ने भी सरसों के भाव में कटौती की सलोनी प्लान्ट पर सरसों के रेट 200 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गए। अंतिम भाव ₹6050 प्रति क्विंटल तक आ गए । आगरा बीपी प्लांट पर सरसों का भाव ₹100 मंदे होकर 5800 पर आ गया। जबकि शारदा प्लांट पर भी सरसों के भाव ₹100 गए। इसके अलावा गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के रेट 5550 के स्तर पर स्थिर चल रहे हैं। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 03 Mar 2023
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की बीकानेर मंडी में सरसों का रेट 5200, देवली मंडी में सरसों का भाव 5400, पदमपुर मंडी में पुरानी सरसों का भाव 5237 और नई सरसों का भाव 5111, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 5190, केसरीसिंहपुर मंडी में सरसों का रेट 5201 रायसिंहनगर मंडी में नई सरसों का रेट 5160, नोहर मंडी में सरसों का टॉप रेट 5300, श्री गंगानगर मंडी में पुराने की सरसों का रेट 5347 और नई सरसों का रेट 5257, भुना मंडी में नयी सरसों का टॉप रेट 4801, जींद मंडी में सरसों का भाव 5342, आदमपुर मंडी में पुरानी सरसों 5348 और नई सरसों 5150, सिवानी मंडी में सरसों का टॉप भाव 5440 और नई सरसों का भाव 4850 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। 3 दिन के उछाल के बाद आज सरसों में मंदा | देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 03 Mar 2023
विदेशी बाजारों की अपडेट
घरेलू बाजार में सरसों जरूर कमजोर हुई लेकिन विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी का रुख देखा गया। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर मई डिलीवरी पाम तेल वायदा अनुबंध शाम के सत्र में 58 रिंगिट यानी 1.47 प्रतिशत बढ़कर 4,352 रिंगिट प्रति टन हो गए। सोमवार से लेकर अब तक इस सप्ताह में पाम तेल 3.7 प्रतिशत तक तेज हो चुका हैं। मलेशिया में भारी बारिश एवं बाढ़ से फरवरी के अंत में पाम तेल का भंडार पिछले महीने की तुलना में 2.7 प्रतिशत घटकर 2.21 मिलियन टन रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस माह पाम तेल का उत्पादन कुछ बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि सूरजमुखी और सोया तेल का शुल्क मुक्त आयात कोटा समाप्त कर दिया गया है। सनविन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप बाजोरिया ने सिंगापुर में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में यह दावा किया है कि पाम तेल में निकट भविष्य में मंदे की संभावना नहीं है और बाजार में सुधार की संभावना बनी हुई है । कच्चे सोया तेल का भी शुल्क मुक्त आयात कोटा समाप्त किया जा चुका है। इसके अलावा सूरजमुखी तेल को भी इसी श्रेणी में शामिल करने के बाद सोया तेल की कीमतों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी दर्ज हुई है। शुक्रवार को चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध भी 1.9 प्रतिशत तेज हो गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध भी 1.2 प्रतिशत तेज हुआ । उधर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में सोया तेल की कीमतों में 0.2 प्रतिशत की तेजी रही । Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 03 March 2023
घरेलू तेल और खल बाजार अपडेट
3 दिन से लगातार तेज होने के बाद शुक्रवार को जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें 16-16 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1124 रुपये और 1114 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2400 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।
सरसों में आगे क्या
किसान साथियो सरसों की आवक बढ़ते बढ़ते 11 लाख 50 हजार बोरी की हो चुकी है जल्दी ही यह अपने पीक पर पहुंच जाएगी। फ़िलहाल मार्केट में आवक का दबाव है और जब तक आवक बढ़ती रहेंगी यह दबाव बना रहेगा। विदेशी बाजारों में चाहे जितनी तेजी बन जाए लेकिन जब तक आवक बढ़ती रहेगी घरेलू बाजार में भाव सुधरने वाले नहीं हैं। लेकिन जैसे ही सीज़न का पीक टाइम गुजर जाएगा। और विदेशी तेल महंगे हो जाएंगे तब ही सरसों में तेजी बन पाएगी। अगर आप ज्यादा समय तक सरसों को होल्ड नहीं कर सकते हैं तो छोटे मोटे उछाल पर ही सरसों को निकालते रहें। व्यापार अपने विवेक से करें क्या MSP के उपर बिकेगा गेहूं | देखें गेहूं की तेजी मंदी रिपोर्टरबी सीज़न में MSP पर इतना गेहूं खरीदेगी सरकार