Movie prime

बाजरे के भाव को लेकर मंडियों में क्या है माहौल | क्यूँ पिट रहे बाजरे के भाव

1. 1700 में पिट रहा 2500 रुपये कीमत का बाजरा
2. सरकारी खरीद जल्द शुरू करने की मांग
Bajra rate
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

बाजरा तेजी मंदी रिपोर्ट : किसान साथियो अक्सर देखा जाता है कि किसी भी फ़सल के भाव सिर्फ उसी समय सबसे कम होते हैं जब फ़सल किसान के पास होती है। सरसों की दुर्गति देखने के बाद अब किसानों को बाजरे में भी यही देखने को मिल रहा है। सरकार ने बाजरा का MSP 2500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है। लेकिन मंडी में जाने पर किसानों को 1700 रुपये से लेकर 1900 रुपये प्रति क्विंटल का रेट मिल रहा रहा। कल रेवाड़ी में एक ढेरी 2020 रुपये प्रति क्विंटल जरूर बिकी है लेकिन आम भाव 1700-1900 ही मिल रहा है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे

पूर्व मुख्यमंत्री ने क्या कहा
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेवाड़ी में एक आयोजन के दौरान कहा कि किसान प्रति क्विंटल 600 से 700 रुपये घाटा उठा रहे हैं, कंपनियां मुनाफा लूट रहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा अबतक बाजरे की खरीद शुरू नहीं की गई है। ऐसे में सरकार को जल्द खरीद और किसानों को मिले कम रेट की भरपाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसान मुआवजे की राशि के लिए आंदोलन करने को मजबूर है।

भाकियू ने की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग
पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने प्रदेश सरकार से 15 सितंबर से बाजरा की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर शुरू करने की मांग की है।

क्या भाव बिक रहा है बाजरा
बाजरा के ताजा भाव की बात करें तो आज च दादरी मंडी में बाजरा का रेट 1900 से 2000 के बीच बोला गया है। भुना मंडी में आज बाजरा का बोली भाव 1931 टोप रहा। इसके अलावा ऐलनाबाद मंडी में बाजरा का रेट 1950, सिवानी मंडी में बाजरा 1900, बरवाला मंडी में बाजरा 1900 और भिवानी मंडी में बाजरा का बोली भाव 1960 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा ।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें