Movie prime

1121 हुआ ₹4000 पार, दिवाली के बाद धान में क्या है ट्रेंड, देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

dhan ke bhav

1718 कंबाइन माल के ग्राहक कम, धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो दिवाली का त्यौहार जा चुका है। किसान अब धान की कटाई पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। यह वह समय है जब धान की आवक अपना पीक दिखाने वाली है। पिछले दो दिनों से दिवाली के त्यौहार के चलते धान के बाजारों में आवक कमजोर चल रही थी लेकिन अब यह ज़बरदस्त तरीक़े से बढ़ने वाली है। साथियो पिछले दो दिन से हमारी टीम धान मंडियों का दौरा कर रही थी। दौरे के दौरान 1718 धान को लेकर एक खास तरह का ट्रेंड निकलकर सामने आ रहा है। इस रिपोर्ट में हम इसी की चर्चा करने वाले हैं। WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

साथियो जब हमारी टीम रोहतक मंडी का दौरा कर रही थी तो हमने महसूस किया किया कि 1121, 1509 और सरबती धान मे लेवाल अच्छी रुचि ले रहे थे। जबकि 1718 के माल खास तौर पर कंबाइन के कटे हुए माल में उनकी रुचि कम दिखाई दे रही थी। दिवाली के दिन रोहतक मंडी मे 1121 हाथ क्वालिटी के भाव टोप 3900 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए। 1509 धान में भी कंबाइन की रेंज 3300 से 3400 के बीच चल रही थी। लेकिन जब भी बोली 1718 कंबाइन के ढेर की तरफ जा रही थी तो लेवाल पीछे हटते दिखाई दिए। मंडी भाव टुडे ने जब इसका कारण जानने की कोशिश की तो व्यापरियों ने बताया कि 1718 कंबाइन क्वालिटी के माल मे नमी (moisture) ज्यादा आ रहा है इसलिए इसका वजन ज्यादा बैठ रहा है यही कारण है कि लेवाल फ़िलहाल थोड़ा इंतजार करना चाहते है और अच्छे माल का वेट कर रहे हैं। 1121 हुआ ₹4000 पार आज धान में 100 रुपये की तेजी, देखें आज 23 Oct 2022 के धान के ताजा भाव

रोहतक की मंडी का दौरा करने के बाद हमारी टीम ने बेरी मंडी का रुख किया वहां पर भी लगभग समान रुझान देखने को मिल रहा है। 1121 हाथ क्वालिटी में 1121 धान के भाव 3900 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए जबकि 1718 हाथ क्वालिटी के भाव 3725 के भाव लगे। हालांकि 1718 कंबाइन के लेवाल यहां भी पीछे हटते दिख रहे थे। जब हमारी टीम ने 1718 के माल का निरीक्षण किया तो पता चला कि माल में बड़ी मात्रा में हरा दाना था। इसके अलावा नमी की मात्रा बहुत अधिक थी। माल को सुखाने के लिए फड़ पर फैलाया गया था। जब हमने किसान भाई से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके खेत में होपर का अटैक हो गया था जिससे बचने के लिए फ़सल को पकने से थोड़ा पहले ही कटवा दिया गया।

धान में ओवर ऑल ट्रेंड की बात करें तो मार्केट पॉजिटिव दिख रहा है। 1509 में ग्राहकी तो बहुत है लेकिन भाव में स्थिरता ही दिख रही है। 1121 और 1718 में अच्छी क्वालिटी के माल की ज़बरदस्त डिमांड है। जबकि कमजोर माल में ग्राहकी कम है। किसान साथियों से निवेदन है कि अच्छे भाव लेने के लिए फसल की कटाई में जल्दबाजी न करें और माल को जल्दबाजी ना करें और फसल को अच्छे से पकने दे। अच्छे माल की ग्राहकी अच्छी दिख रही है आने वाले समय में आवक का थोड़ा बहुत प्रेशर दिख सकता है लेकिन पिछला स्टॉक न होने के कारण भाव के मजबूत बने रहने की पूरी उम्मीद है । मंडी भाव टुडे की कोशिश है कि किसान भाइयों को धान के बाजार की खबरें समय से देते रहें। व्यापार अपने विवेक से करें।

ये भी पढे :- दिवाली के बाद क्या रहेगा सरसों का रूझान, सरसों की सबसे सटीक रिपोर्ट