Movie prime

दिवाली के बाद क्या रहेगा सरसों का रूझान, सरसों की सबसे सटीक रिपोर्ट

sarso ka rate

दिवाली नजदीक, सरसों स्थिर, अब आगे क्या, सरसों की सटीक रिपोर्ट

किसान साथियो सरसों के भाव में कई दिने से चल रही तेजी के बाद अब ठहराव देखने को मिल रहा है। सरसों के बढ़े हुए भाव पर तेल मिलों की मांग पर हल्का दबाव दिखने लगा है। यही कारण है कि घरेलू बाजार में पिछले दो दिन से को सरसों के भाव स्थिर हो गए हैं। शुक्रवार को जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 6,800 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। जबकि भरतपुर में हल्की तेजी के बाद सरसों का रेट 6500 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों 6500 और बारां में 6336 रुपये प्रति क्विंटल तक रही। बढ़े हुए भाव पर आवक में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है सरसों की दैनिक आवक 3.50 लाख बोरियों के उपर बनी हुई है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट

ताजा माहौल की बात करें तो बाजार में अभी तक कोई नेगेटिव ख़बर नहीं है। व्यापारियों के अनुसार इंडोनेशिया के साथ ही मलेशिया में प्रतिकूल मौसम का असर आगामी महीनों में पाम तेल के उत्पादन पर पड़ सकता है। इसके अलावा डालर के मुकाबले कमजोर हो रही रिगिंट और उम्मीद से कम निर्यात रहने की आशंका को देखें तो हाल फिलहाल विश्व बाजार में पाम तेल के भाव में थोड़ी बहुत तेजी बने रहने का अनुमान है।

इसी माहौल को देखते हुए घरेलू बाजार में ब्रांडेड तेल कंपनियों शुक्रवार को भी अधिकांश मिलों ने खरीद कीमतों में 50 से 75 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की। सलोनी प्लांट पर सरसों का अंतिम भाव ₹7425 रिपोर्ट किया गया है। गोयल कोटा प्लांट पर सरसों का भाव 6600, आगरा बी पी प्लांट पर सरसों का भाव ₹50 तेज होकर 7250 और शारदा प्लांट पर सरसों का भाव ₹7200 प्रति क्विंटल तक रहा।

ये भी पढे :- क्या सरसों मारेगी यू टर्न, आज की सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

हाजिर मंडियों के ताजा भाव

हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों का भाव 6300, गंगानगर में सरसों का भाव 6152, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 6125, हनुमानगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5451, सादुलपुर मंडी में 39 लैब सरसों का रेट 6000, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 6326, रावला मंडी में सरसों का भाव 6210, केसरी सिंह पुर मंडी में सरसों का रेट 6280, श्री करणपुर मंडी में सरसों का रेट 6154, पीलीबंगा में सरसों का भाव 6214, पदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6111, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का प्राइस 6110, देवली मंडी में सरसों का 42% भाव 6525 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया । हरियाणा की इलाहाबाद मंडी में सरसों का भाव 6150, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6373, चरखी दादरी में सरसों का रेट 6450 और पंजाब की अबोहर मंडी में सरसों का रेट ₹6005 प्रति क्विंटल तक बोला गया है। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शुक्रवार को एक-एक रुपये नरम होकर भाव क्रमशः 1413 रुपये और 1403 रुपये प्रति 10 किलो रह गई।

ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 21 Oct 2022

विदेशी बाजारों की अपडेट

विदेशी बाजारों की बात करें तो बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, (BMD) पर जनवरी डिलीवरी के वायदा अनुबंध में पाम तेल भाव मामूली तेजी मंदी के साथ 4,100 रिगिंट प्रति टन के आसपास स्थिर चल रहे हैं । उधर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) पर सोया तेल की कीमतें जनवरी महीने के वायदा में 0.01 फीसदी कमजोर रही।

सरसों की बुवाई में बड़ा इजाफा

किसान साथियों अपनी पिछली कुछ रिपोर्टों से हम आपको लगातार यह बता रहे हैं कि भारत में इस साल सरसों की बुवाई में बड़ा इजाफा देखने को मिला है । सितंबर अंत एवं अक्टूबर के पहले सप्ताह में देशभर के कई राज्यों में हुई बारिश से रबी फसलों खासकर सरसों की शुरुआती बुआई बढ़ी है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में 21 अक्टूबर तक देशभर में तेल तिलहन फसलों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 15.36 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 11.22 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 15.11 लाख हेक्टेयर में और मूंगफली की 22 हजार हेक्टेयर हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक सरसों की बुआई 10.79 लाख हेक्टेयर में और मूंगफली की 14 हजार हेक्टेयर में ही हुई थी। बुवाई की इस आंकड़े को देखते हुए लंबे समय तक सरसों को होल्ड करने की सलाह नहीं दी जा सकती । ऐसे में किसान साथी चाहे तो थोड़ा-थोड़ा करके माल निकाल सकते हैं जिन किसान भाइयों में बड़ा रिस्क लेने की क्षमता है वह थोड़े दिन तक और होल्ड कर सकते हैं

ये भी पढे :- धान के भाव 1121, 1718, 1509, 1401 DB धान के ताजा भाव