Movie prime

क्या सरसों मारेगी यू टर्न, आज की सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

mustard report

धीमी हुई तेजी की रफ्तार क्या सरसों मार सकती है यू टर्न

किसान साथियों चालू हफ्ता तेल तिलहन के किसानों और व्यापरियों के लिए खुशियों भरा चल रहा है। हफ्ते की शुरुआत से तेल तिलहन के बाजार में तेजी बनी हुई है। अब ऐसे लगने लगा है कि सरसों के भाव में इतने दिनों तक चला मंदी का दौर समाप्ति की ओर जा रहा है। घरेलू बाजार से लेकर विदेशी बाजारों तक सभी जगह से अच्छी खबरें आ रही है। साथियो तेजी के इस माहौल में भी हमें विवेक से काम लेना है और सरसों की चाल को समझते रहना है। कल के बाजार को देखें तो बाजार में तेजी जरूर बनी रही लेकिन तेजी की रफ्तार में कमी देखने को जरूर मिली है। इस रिपोर्ट में हम सरसों की चाल को बारीकी से समझने की कोशिश करेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट

साथियों जैसा कि हमने बताया कि गुरुवार को सरसों में तेजी का माहौल तो बना रहा लेकिन तेजी की रफ्तार में कमी देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों से बाजार में तेजी बने रहने के कारण व्यापारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव ₹25 तेज होकर ₹6800 प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। जबकि भरतपुर में सरसों के भाव में गिरावट देखने को मिली और यह 6510 के स्तर से गिरकर ₹6480 प्रति क्विंटल पर बंद हुई। दिल्ली में लारेंस रोड पर सरसों के भाव 6500 रुपए प्रति क्विंटल पर रहे। अलवर और चरखी दादरी में भी 6450 रुपए प्रति क्विंटल का भाव दर्ज किया गया।  ब्रांडेड कंपनियों की बात करें तो सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। सरसों के भाव 7200 से लेकर 7400 के बीच में ऊपर नीचे होते रहे । अंतिम भाव 7375 रुपए प्रति क्विंटल का रिपोर्ट किया गया है।  ये भी पढे :- सुबह की तेजी के बाद शाम को ठहराव | रोके या बेचे, सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

हाजिर मंडियों में सरसों के भाव

हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो सिरसा मंडी में सरसों का टॉप भाव ₹6110, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6339 रुपए प्रति क्विंटल, नोहर मंडी में सरसों का रेट 6330 ,ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6215, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 6250 रुपए प्रति क्विंटल ,गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6200, हनुमानगढ़ में सरसों का भाव 6271, रावतसर में सरसों का रेट 6260, रायसिंहनगर में सरसों का रेट 6297, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6051 और पीलीबंगा में सरसों के भाव ₹6231 प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए

ये भी पढे :- आज के नरमा और कपास के ताजा भाव | Narma and Cotton live Rate today 20 October 2022

तेजी की वज़ह कितनी टिकाऊ

सरसों के भाव में मजबूती के मुख्य कारणों को देखें तो रूस के द्वारा काला सागर के निर्यात सौदे से हटने की धमकी देने की खबरों के चलते खाद्य तेलों में उबाल देखा जा रहा है। इसके अलावा दूसरी बड़ी वजह यह है कि डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार पिट रहा है जिसके कारण खाद्य तेल का आयात महंगा हो रहा है। तीसरी बड़ी वजह यह है कि इंडोनेशिया में मौसम के खराब रहने और बाढ़ की संभावनाओं के चलते पाम तेल का उत्पादन घट सकता है जिसके कारण खाद्य तेलों में तेजी का माहौल बना हुआ है। चौथी और सबसे मजबूत वजह यह है कि विदेशी बाजारों में तेजी का माहौल लगातार बना हुआ है मलेशिया में ओम तेल के भाव 4100 रिंगिट प्रति टन के ऊपर बने हुए हैं। गुरुवार को शिकागो में CBOT पर सोया तेल के भाव में आधे प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
कल के बाजार की दूसरी बड़ी और महत्वपूर्ण बात यह रही कि सरसों की आवक बढ़कर 350000 बोरी पर पहुंच गई है व्यापारी और किसान बड़ी मात्रा में अपना माल निकाल रहे हैं जिससे पिछले कुछ दिनों में सरसों की आवक बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है। लगातार बढ़ती आवकों का सरसों की भाव पर दबाव बन सकता है इसलिए व्यापारियों और किसानों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। ये भी पढे :- बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 20 October 22

रोके या बेचे

किसान साथियों मौजूदा माहौल को देखते हुए सरसों को दो-चार दिन और होल्ड कर सकते हैं क्योंकि विदेशी बाजारों में आगे और मजबूती आने के संकेत मिल रहे हैं घरेलू बाजारों में भी त्योहारी सीजन के चलते दो-चार दिन तक अच्छी डिमांड बनी रहेगी ऐसे में संभव है कि जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव 7000 के लेवल को पार कर जाएं हालांकि बढ़ती हुई आवकों को ध्यान में रखते हुए लगातार बाजार को मॉनिटर करते रहने की आवश्यकता है जिन किसान भाइयों को रिस्क नहीं लेना है वह अपना माल निकाल भी सकते हैं। सरसो को लंबे समय तक होल्ड करने की सलाह इन परिस्थितियों में नहीं दी जा सकती। व्यापार अपने विवेक से ही करें। ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 20 Oct 2022