बासमती और गैर बासमती चावल के निर्यात को लेकर एक और बड़ी अपडेट
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, हम मानते हैं कि साल 2025 में लगातार बासमती और गैर बासमती चावल के भाव निचले स्तर पर चल रहे हैं। लेकिन निर्यात मोर्चे से लगातार अच्छी खबरें आ रही है। भारत ने चावल की निर्यात में फिर से नया कीर्तिमान बनाया है। प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार भारत ने पिछले वित्त वर्ष (1 अप्रैल 2024 से 25 मार्च 2025 तक) में 198.65 लाख टन चावल का निर्यात किया है, जो कि 2023-24 में हुए कुल 163.58 लाख टन चावल निर्यात से काफी ज्यादा है। ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य राज्य मंत्री निमूबेन जयंतीभाई बंभानिया ने दी। सरकार ने बताया कि देश में चावल उत्पादन, उसकी उपलब्धता और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट पर लगातार नजर रखी जाती है, ताकि उपभोक्ताओं, किसानों और उद्योगों के हितों का संतुलन बना रहे। जब भी ज़रूरत होती है, सरकार नीति में बदलाव करती है ताकि देश में खाद्य सुरक्षा बनी रहे। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
अब आंकड़ों की बात करें तो:
✅ *2024-25 (25 मार्च तक)*
- बासमती चावल: 59.44 लाख टन
- परबॉयल्ड चावल: 90.44 लाख टन
- नॉन-बासमती सफेद चावल: 33.23 लाख टन
- टूटे चावल: 7.95 लाख टन
- अन्य किस्में: 7.59 लाख टन
नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव whatsapp पर चाहिए तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
✅ *2023-24 पूरे साल*
- बासमती चावल: 52.43 लाख टन
- परबॉयल्ड चावल: 75.7 लाख टन
- नॉन-बासमती सफेद चावल: 23.6 लाख टन
- टूटे चावल: 5.49 लाख टन
- अन्य किस्में: 6.36 लाख टन
साथियो ऊपर दिए गए आंकड़ों से आप समझ सकते हैं कि चाहे बासमती हो या गैर बासमती, चाहे ब्रोकन हो या अन्य किस्मों के चावल सभी तरह के चावल निर्यात में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जाहिर सी बात है कि जब निर्यात अच्छा हुआ है तो स्टॉक घटा भी है। चावल के निर्यात आंकड़े उत्साहित करने वाले हैं और ये लंबे समय से चल रही धान और चावल की मंदी पर ब्रेक लगा सकते हैं। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि आगे चलकर धान और चावल का बाजार सुधार की तरफ जाना चाहिए।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।