मध्य प्रदेश की मंडियो से गेहूं की सरकारी खरीद का क्या मिल रहा है रुझान | देखें खरीद और भुगतान का लेटेस्ट स्टेट्स
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की सरकारी खरीद 15 मार्च से चल रही है। पहले सरकार ने 1 मार्च से खरीद शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण फसलों में नमी बढ़ गई थी। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए, सरकार ने खरीद को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया ताकि नमी कम हो जाए। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के अनुसार, 15 मार्च से अब तक 1,25,631 किसानों से 10,25,735 मीट्रिक टन गेहूं एमएसपी पर खरीदा जा चुका है। नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव whatsapp पर चाहिए तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
किसानो को सरकार दे रही गेहूं का 2600 रुपये का भाव
मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि किसानों से खरीदे गए गेहूं का भुगतान लगातार किया जा रहा है और अभी तक किसानों को 1794 करोड़ 82 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। राज्य सरकार 2425 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे रही है। इस प्रकार, किसानों को प्रति क्विंटल गेहूं के लिए 2600 रुपये का भाव मिल रहा है, जिससे उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है।
मध्य प्रदेश के किस जिले में कितनी हुई गेहूं खरीद?
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में गेहूं की खरीद की मात्रा इस प्रकार है: उज्जैन में एक लाख 93 हजार 362 मीट्रिक टन, सीहोर में एक लाख 61 हजार 737 मीट्रिक टन, देवास में 90 हजार 740 मीट्रिक टन, शाजापुर में 92 हजार 613 मीट्रिक टन, इंदौर में 69 हजार 558 मीट्रिक टन, भोपाल में 74 हजार 75 मीट्रिक टन, राजगढ़ में 66 हजार 47 मीट्रिक टन, मंदसौर में 42 हजार 909 मीट्रिक टन, आगर मालवा में 40 हजार 550 मीट्रिक टन, धार में 33 हजार 249 मीट्रिक टन, विदिशा में 54 हजार 474 मीट्रिक टन, हरदा में 24 हजार 45 मीट्रिक टन, खंडवा में 16 हजार 654 मीट्रिक टन, रतलाम में 19 हजार 743 मीट्रिक टन, नीमच में 6362 मीट्रिक टन, नर्मदापुरम में 8140 मीट्रिक टन, झाबुआ में 5710 मीट्रिक टन, रायसेन में 14183 मीट्रिक टन, बैतूल में 2431 मीट्रिक टन, दमोह में 3557 मीट्रिक टन, खरगोन में 565 मीट्रिक टन, गुना में 1057 मीट्रिक टन, सागर में 1053 मीट्रिक टन, नरसिंहपुर में 221 मीट्रिक टन, छिंदवाड़ा में 185 मीट्रिक टन, अशोकनगर में 119 मीट्रिक टन, सिवनी में 1313 मीट्रिक टन, सतना में 926 मीट्रिक टन, मंडला में 90 मीट्रिक टन, दतिया में 43 मीट्रिक टन और अलीराजपुर में 24 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई।
किसान कब तक करा सकते है रजिस्ट्रेशन
मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद के लिए 15 लाख 9 हजार से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 9 अप्रैल कर दी है। इससे छूटे हुए किसानों को भी एमएसपी पर अपनी फसल बेचने का अवसर मिलेगा।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।